*श्रद्धालुओं ने 108 यज्ञ मंडप की सविधि परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान से प्रार्थना की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे द्वादश श्री शतचंडी महायज्ञ संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने 108 यज्ञ मंडप की सविधि परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान से प्रार्थना की।
इस मौके पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया और प्रभु शिव पार्वती स्वयंबर का मंचन किया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने हृदय से सराहा और भगवान के स्वयंवर में भक्ति भाव से प्रतिभाग किया। साध्वी निरंजना शुक्ला ने महर्षि नारद के जन्म और पूर्व जन्म दोनों के बारे में वर्णन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करने की सलाह देते हुए माता-पिता की सेवा करने की अपील की।
कथा व्यास पंडित अखिलेश जी महाराज ने श्रीमद्भ भागवत कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को दूर करने वाली है।
May 29 2023, 18:31