*बाजा बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को छत के नीचे फेंका, हालत गंभीर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरा में बाजा बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को छत के नीचे फेंका, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौरा मजरा शाहपुर निवासी आलोक पुत्र स्व अर्जुन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार देर रात वह और उसका भाई छोटू 22 वर्ष छत पर लेटे थे, तभी गांव के रामू, रूपचंद, मोहित, रोहित छत पर चढ़ आये और गाली गलौज करने लगे तथा जान से मारने की नियत से उक्त लोगों ने छोटू को छत के नीचे फेंक दिया और ईंट पत्थर चलाया जिससे छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल छोटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आलोक की तहरीर पर रामू, रूपचंद, मोहित व रोहित के विरुद्ध धारा 323, 504, 308, 336 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार घटना छत के ऊपर बाजा बजाने को लेकर घटित हुई।
जिसको लेकर पड़ोस में रह रहे रामू के द्वारा बाजा बजाने को मना किया गया, बाजा बंद न करने पर नाराज रामू, रूपचंद, मोहित व रोहित ने छोटू को छत के नीचे फेंक दिया।
May 29 2023, 15:48