*महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,पति के साथ मामूली विवाद बनी वजह*
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा के मजरा डिंगरा में एक 48 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना देवी पत्नी बंसीलाल शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लगे हुक में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
ग्रामीणों के अनुसार पति बंशी से हुई मामूली कहासुनी चलते नाराज बीना ने घर के अंदर बने कमरे में लगे हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, मृतिका के तीन बच्चे हैं लड़की बिमला शादीशुदा है और दो बच्चे विमलेश 18 वर्ष मिथिलेश 15 वर्ष है घटना के समय कोई भी परिजन घर में मौजूद नहीं था।
May 29 2023, 15:47