गाली गलौज की शिकायत करने गए व्यक्ति को मारी गोली, पिता और पुत्र बंदूक सहित पुलिस हिरासत में, एक फरार


फर्रुखाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गैसिंगपुर में बीती रात मनोज कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी गैसिंगपुर थाना मोहम्मदाबाद को गांव के ही रामप्रताप पुत्र विश्वनाथ ने गाली गलौज की जिसकी शिकायत मनोज कुमार अपने लड़कों के साथ रामप्रताप के घर करने गया तो रामप्रताप और उसके दोनों बेटे सत्यम व शिवम तीनों व्यक्तियों ने मिलकर मनोज कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया।

जिसकी सूचना परिवार के ही एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी lघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की मौके पर रामप्रताप और पुत्र शिवम को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है । सत्यम मौके से फरार हो गया। मृतक के पुत्र अभय सिंह का कहना है कि रामप्रताप और उनके दोनों पुत्र शराब पीकर आए दिन गाली गलौज किया करते थे जिस कारण मनोज के परिवारी जन मनोज से परेशान रहते थे बीती रात शिकायत करने जब मनोज उनके घर गया तो रामप्रताप ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मनोज के गोली मार दी।

जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक करवाई शुरू कर दी गई है और पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्य को पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गंगा नहा रही महिलाओं से अभद्रता करने पर हुई पिटाई*

l गंगा स्नान करने आई महिलाओं के साथ शोदहे के अभद्रता करने पर लोगों ने पकड कर पिटाई कर दी l

महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले शोहद की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ lथाना कादरी गेट पांचाल घाट पर कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली से महिलाएं अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आई थीं l गंगा स्नान करते समय महिलाओं से शोहदा अभद्रता करने लगा तो भीड़ ने उसको पकड़कर पिटाई कर दी और पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया l ग्रामीणों का आक्रोश देख कर उसके साथी मौके से फरार हो गए l युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ l

*पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें : सीएमओ*

फर्रुखाबाद |पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे को सामान्य जिंदगी जीने से रोक सकती है। इससे बचने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है |

यह बातें रविवार को सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लगे पोलियो बूथ पर सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहीं। उन्होंने डेढ़ वर्ष के दानिया को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया।

सीएमओ ने अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि –सभी लोग अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें क्योंकि यह आपके बच्चे को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करेगी | सभी ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य विभाग के लोग भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें |

सीएमओ ने कहा कि पोलियो का टीका बच्चे को पोलियो की बीमारी से बचाता है। पोलियो बहुत ज्यादा संक्रामक है जो संक्रमित के मल से फैलती है। पोलियो वायरस नर्वस सिस्टम तक पहुंच जाता है। इससे दिव्यांगता तक का जोखिम रहता है | उनका कहना है की अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की मदद भी ली जा रही है ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 911 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 2.81 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में घर घर के लिए 691 टीमों को लगाया गया है साथ ही 29 ट्रांजिट टीम भी लगाई गई हैं जो बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौराहा आदि पर आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी l यह अभियान आज से शुरू होकर 5 मई तक चलेगा l इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों को बीटीम लगाकर पूरा किया जायेगा l

इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, चाई से शबाब हुसैन रिजवी , आईओ अक्षय सेंगर व अन्य लोग मौजूद रहे |

*खाना खाकर पूरा परिवार हुआ बेहोश , सुबह ग्रामीणों ने देख निजी अस्पतालों में कराया भर्ती*

फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी धनपाल वर्मा पुत्र फकीरे लाल वर्मा का परिवार 27 मई की शाम खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए l सुबह जब घर का कोई सदस्य नहीं उठा तो पड़ोसी देखने पहुंचे l यह दृश्य देखकर पड़ोसी दंग रह गए बेहोशी हालत में धनपाल उम्र 52 धनवती उम्र 50 पूजा उम्र30 को निजी गाड़ी से शहर के निजी कृष्णा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तब तक अन्य सदस्य प्रियंका उम्र 18 सौम्या उम्र 7 साल संकी उम्र पांच ऋषभ उम्र2 की भी हालत बिगड़ने लगी ग्रामीणों ने बाइको से ले जाकर उन्हें भी वहा ले जाकर भर्ती करा दिया l 

सूचना मिलते ही हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत चपरा गांव पहुंचे ग्रामीणों से जानकारी की ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेज दिया गया जहां इलाज चल रहा है इस खबर से पूरे क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि कोई खाना बनाते समय कुछ गिरने की बात कह रहा तो कोई अन्य प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल शहर के एक निजी चिकित्सालय में परिवार के सदस्यों का इलाज किया जा रहा है l बेहोश होने के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है l

*भाकियू ने दी महापंचायत की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही कार्रवाई*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महासचिव संजय सिंह सोमवंशी ने आवास पर प्रेस वार्ता की l उन्होंने बताया कि जनपद के कई ग्रामों के लोगों की 17 गाडियों का लगभग 37 लाख रूपये का फर्जी लोन श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा करा दिया गया।

जिसमें आर०टी०ओ० द्वारा गाडी मालिकों के गैर आवेदन किये हुए। गलत तरीके से डुप्लीकेट गाडियों की आर०सी प्रिन्ट की गई तथा इंडियन ओवरसीज बैंक ठन्डी सडक आई०टी०आई० चौराहा द्वारा फर्जी कूटरचित तरीके से खाते खोले गये और अन्य लोगों द्वारा रूपया निकाल कर गवन कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों से सत्यम दुबे द्वारा बताया गया सभी गाडियों को स्वस्थ्य और शिक्षा विभाग में 20-20 हजार रूपये में लगवा देंगे गुमराह कर फोटो कॉपी ली गई। श्री राम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किये गये। जिसमें विपिन राठौर फील्ड ऑफिसर भी सम्मलित है। इंडियन ऑवरसीज बैंक द्वारा फर्जी खाते खोले गये। और रूपये डालकर गवन कर लिए गये और आरटीओ द्वारा डुप्लीकेट आरसी प्रिन्ट की गई।

जिसका आवेदन गाड़ी मालिको ने नही दिया था। उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों पर फर्जी लोन हुआ। साथ ही जब आवाज उठाना चालू की तो उल्टा झूठ मुकदमा थाना कादरी गेट में पंजीकृत किया गया है। जो न्यायहित में नहीं हैं। भारतीय किसान युनियन भानू गुट इसका पूर्व स विरोध करता आ रहा है। न्याय के खिलाफ हुकार भरते हुए आवाज भी उठाता रहा है फिर भी लोगों पर मुकदमा लिखवाने और गिरफ्तार कराने की मांग करता है। जनपद में बडे स्तर पर फर्जी बाडा होता रहा है। प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। ईस सम्बन्ध में भानू गुट ने बड़े स्तर पर किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बब्लू सोमवंशी, राजेश उर्फ बब्लू दिक्षित, अवधेश सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष ,अमरीश शुक्ला जिला प्रचार ,नेत्र पाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व रक्षपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व आदित्य मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष बढपुर समस्त गाडी मालिक सहित नरेंद्र सिंह सोमवंशी जिलाअध्यक्ष डा० शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन मंत्री, संजय सिंह सोमवंशी मौजूद रहे l

*डीएम से फोन पर शिकायत करने महिला को मिला पोषाहार*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l जनपद के विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुराधा सिंह जो रविवार को पोषाहार का वितरण कर रही थी। उनके साथ उनके पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट भी पोषाहार का वितरण करवा रहे थे‌। गांव की सोनी पत्नी जोगेंद्र अपने ढाई वर्षीय पुत्र सिमरन को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। लाभार्थी द्वारा अपना राशन मांगा गया।

जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट ने उसे अपमानित करके मौके से भगा दिया। और तुम्हें जहां कहीं भी शिकायत करनी हो वहां करो जाकर तुमको राशन नहीं देंगे। पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को फोन पर सूचना दी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल महिला को पोषाहार ( राशन) दिलाने के लिए निर्देशित किया।

डीएम का आदेश मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को तुरंत लाभार्थी को राशन देने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उसे बुलाकर राशन दिया गया।

*फसल की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या*


फर्रुखाबाद- खेत में मक्के की फसल की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय वृद्ध किसान की सिर पर टकोरा मार मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव उगरपुर में चारपाई पर खून से लथपथ वृद्ध किसान का शव पड़ा मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक घर से एक किलोमीटर दूर स्थित खेत की रखबाली करने गया था। मृतक के पुत्र अमृत ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे पिता नन्हे लाल को खाना खिलाकर वापस आया था।

शनिवारको सुबह लगभग 7 बजे के करीब पिता के लिए चाय लेकर गया तो पिता को खून में लथ पथ मृत देख कर धहाड़ मार मार कर रोने लगा lसूचना मिलने के बाद सीओ कायमगंज सोहराब आलम व थानाध्यक्ष शमशाबाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने पड़ताल के बाद वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक वृद्ध के पुत्र ने चार नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

*आरसेटी के 30 दिवसीय महिला प्रशिक्षण का एडीएम ने किया उद्घाटन*


फर्रुखाबाद- बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 30 दिवसीय वीमेन टेलर (महिला टेलर ) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान आरसेटी निदेशक मो शाहनवाज़ ने अपर जिलाधिकारी को बुके भेट कर स्वागत किया। अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद ने उपजिलाधिकारी गजराज यादव को बुके भेट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रही 35 प्रशिक्षणार्थियों कोउज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम का संचालन आरसेटी फ़ैकल्टी दिव्यान्शु मिश्रा ने किया। इस मौके पर कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा , राहुल कुमार तथा 35 प्रशिक्षणार्थी आरती पाल ,भारती , रुचि आदि उपस्थित रहे।

*शिक्षामित्र ने कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी हो की आत्महत्या*


फर्रुखाबाद- कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी होकर शिक्षामित्र अजीत सोलंकी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लखरोआ निवासी 45 वर्षीय अजीत सिंह सोलंकी ने कर्जेदारों से परेशान होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने गांव के बाहर कश्मीर सिंह यादव के खेत में खड़े पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों ने अजीत को लटका देखकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। अजीत सिंह प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में शिक्षामित्र थे। उनकी मौत पर पत्नी शीला मां कृष्णा देवी आदि परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अजीत के 17 वर्षीय पुत्र लकी एवं 10 वर्षीय पुत्र लव तथा दो मुस्कान व पलक दो पुत्रियां हैं मुस्कान की शादी हो चुकी है।

पुत्र लव ने बताया कि पिता काफी दिनों से मानसिक रुप से परेशान थे और वह किसी से कुछ भी नहीं कह पा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बताते हैं कि शिक्षामित्र पर काफी कर्जा था और कर्जदार आए दिन रुपयों को लेकर परेशान करते थे।

*डीएम ने वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों को ससमय गढ़ा खुदवाने का निर्देश दिया। वृक्षारोपण के साथ साथ पौधे कैसे जीवित रहे इसके लिए बेहतर तैयारी की जाए। बीते वर्ष लगाए गए पौधों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराए वन विभाग। स्वस्थ/ बड़े पौधों से वृक्षारोपण कराया जाए। गौशालाओ में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम ने सभी गौशालाओं में ग्रीन बैल्ट तैयार का भी निर्देश दिया।उन्होंने क।आ कि सभी गौशालाओं में जगह चिन्हित कर गड्ढा खुदवाकर जिप्सम डलवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।