दो बाइकों में आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर मे 2 युवकों की मौत, 1गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में शिवगंज-रफीगंज पथ पर दिहुली मोड़ बाबाजी की कुटिया के पास शनिवार की देर रात दो बाइको के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान मदनपुर थाना के रतनपुरा गांव निवासी प्रमोद लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी भोला चंद्रवंशी के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। वही घायल नीरज कुमार मदनपुर थाना के रतनपुरा गांव निवासी सीताराम साव का पुत्र है। 

मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश अपने मित्र के साथ बाइक से अपने गांव से शिवगंज की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था और दीपक शिवगंज की तरफ से रफीगंज की ओर एक शादी समारोह में जा रहा था। इसी दौरान दिहुली मोड़ पर बाबा जी कुटिया के पास दोनों बाइको के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार रहे तीनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर ही तड़प रहे थे। इसी दौरान वार में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह की नजर उनपर पड़ गयी। उन्होंने घायलों को देखा और आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को रात में ही इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। 

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वही चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद नीतीश की हालत को काफी नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में बारुण पहुंचते ही नीतीश ने भी दम तोड़ दिया। वही एक अन्य घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद सह राजद नेता शंकर यादवेंदु एवं तेलडीहा निवासी विपिन कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए तत्काल आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स़ुबह में शवो को परिजनों को सौंप दिया है। 

हालांकि शवों का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों को परेशानी इस कारण झेलनी पड़ी क्योंकि रात्रि में पोस्टमार्टम नही किये जाने का प्रावधान है। विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी के आदेश पर रात में पोस्टमार्टम का प्रावधान है। इसे लेकर परिजन रात में ही जनप्रतिनिधियों को फोन लगाते दिखे ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके लेकिन परिजनों का प्रयास सफल नही हो सका। वही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है।  

इधर हादसे के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा है। परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: ट्रेन पकड़ने ऑटो से स्टेशन जा रहे थे दंपत्ती, चालक के लहरिया कट मारने से वाहन पलटा, दोनो घायल

 

औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बियाडा कैम्पस स्थित सीमेंट प्लांट के पास शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटने से ऑटो पर सवार दंपत्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।

 घायलों की पहचान नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मोहर टांड़ गांव निवासी रामदेनी साव के 35 वर्षीय पुत्र उदय साव एवं उदय साव की 32 वर्षीया पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पति-पत्नी अपने घर से ऑटो रिजर्व कर ट्रेन पकड़ने के लिए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। 

इसी दौरान सीमेंट प्लांट के पास ऑटो चालक ने जैसे ही लहरिया कट मारा वैसे ही तेज रफ्तार में होने के कारण अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। 

अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा दोनो का उपचार किया गया। इलाज के बाद दोनो की हालत खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलने के बाद घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। पति-पत्नी दोनो का हालचाल जाना और इलाज की प्रक्रिया में जुट गए।

विद्युत विभाग की लापरवाही से जा रही है लोगों की जान,लोजपा दर्ज कराएगी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा

औरंगाबाद।लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से जा रही है।

एक आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक दिन 100 से अधिक लोग जर्जर होकर सड़क पर या खेतों में गिरे तार की चपेट में आकर असमय काल कवलित हो रहे हैं।लेकिन विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि मुआवजा तो दूर मातमपुर्सी के लिए दो शब्द भी नहीं निकालते।लेकिन अब उन्हें उनकी उदासीनता और लापरवाही की कीमत चुकानी होगी।श्री सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मदनपुर के जलवन के समीप स्थित कोइरी बिगहा में एक युवा किसान की जान पटवन के लिए जाने के दौरान खेत में गिरे तार की चपेट में आने से चली गई और एक हंसते खेलते परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।

मृतक दिनेश मेहता शहर में हाईवा चलाकर अपने परिवार का जीवन बसर करता था।लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।

उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अब चैन से नहीं बैठने वाली,पार्टी विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेगी।श्री सिंह ने बताया कि बिजली बिल बकाया के नाम पर विभाग दलितों एवं गरीबों को परेशान कर रही है।इसको भी लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।

:बिहार में किडनैपिंग का नया ट्रेंड : इंटरव्यू के बहाने बुलाकर किया अपहरण, 6 लाख मांगी फिरौती, 3 गिरफ्तार*

बेगूसराय : बिहार में किडनैपिंग का नया ट्रेंड सामने आया है। बेगूसराय के एक युवक को वॉट्सऐप पर नौकरी के लिए मैसेज भेजा गया। युवक ने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया। इसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया। वहां युवक को किडनैप कर लिया गया।

उसकी पत्नी को कॉल कर 6 लाख की फिरौती मांग गई। परिवार ने भी घबराकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवक को छुड़ा लिया है। गैंग के 3 लोगों की बेगूसराय से गिरफ्तारी हुई है।

बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के डीही गांव के रहने वाले अरविंद कुमार यादव को वॉट्सऐप पर नौकरी का मैसेज भेजा गया। पटना में उसे एक ट्रैक्टर की कंपनी में नौकरी का लालच दिया गया। 22 मई को उसे इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया। वो पटना आ भी गया, लेकिन इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया।

युवक की पत्नी को किडनैपर्स ने पीटते हुए वीडियो कॉल किया और 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पत्नी ने 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए और पति को छोड़ने को कहा। किडनैपर्स नहीं माने तो महिला ने पुलिस की मदद ली। 

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर औरंगाबाद जिले के पहाड़चापी मोड़ के जीटी रोड से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने कैमूर जिले के आदर्श कुमार, एहसान अंसारी और गया जिले के सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ उसके गैंग से जुड़े तार को खंगालने में भी जुटी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पंचायत उप चुनाव में मतदान शांति पूर्ण हुआ संपन्न ।

देव प्रखंड में गुरूवार को पंचायत उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।करीब 58 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

प्रखंड् निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इसरॉर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के लिए चट्टी बाजार स्थित मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।सुरक्षा में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय दल बल के साथ तैनात दिखे।

औरंगाबाद सुनील कुमार ने प्रधान डाकघर के प्रगाण में प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया

  

इस अवसर पर डाक अधिक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा कि वृक्ष कभी भी हमसे कुछ नहीं लेते, सिर्फ देते हैं।

ऐसे में यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाने और उसे भरपूर समृद्ध करने का भी संकल्प ले ले तो पर्यावरण को सतत सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने स्तर पर पहल कर वृक्षारोपण कर और इसके प्रति लोगों को सचेत कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। 

इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने आम, अमरुद, जामुन, कटहल, अशोका,शरीफा, मीठी नीम, हरसिंगार, तेजपत्ता इत्यादि प्रजातियों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

डाक अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।

श्री कुमार ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।  

   इस मौकेपर सहायक डाक-अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह ,डाक निरीक्षक पूर्वी श्री दीपक कुमार डाकपाल प्रधान डाकघर श्री बैजमनाथ प्रसाद,श्री लखन प्रशाद,पूर्व डाकपाल प्रधान डाकघर, श्रीराम प्रजापति,श्री शंकर दयाल सिंह,श्री रंजन कुमार सिंह,श्री अनुज कुमार सिंह,श्री गुफरान अनवर,श्री नितीश कुमार सिंह,श्री राजू,श्री ओम प्रकाश,श्री बीरेंद्र कुमार

सिंह,श्री परवेज़ आलम, श्री रणवीर कुमार सिंह,श्री निर्भय कुमार सिंह,श्री दुर्गा कुमार, Miss शालिनी, सरोज कुंवर,श्रीमती शोभा गुप्ता,श्रीमती मंजू सिंग,श्रीमती अनीता तिवारी,खुशबू कुमारी,कन्हाई सिंह,अनिल कुमार,श्री श्लोक कुमार ,श्री उमेश कुमार,श्री बलराज सिंह बाला जी,राजेश अग्रवाल,उपस्तीथ रहे।

गोह में अधीक्षण अभियंता को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, जानिए क्या है कारण

औरंगाबाद : जिले के हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना स्थल से दो किलोमीटर दक्षिण महेश परासी गांव में दूसरे दिन बिना ग्रामीणों को सूचना दिए अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार के साथ हमीदनगर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित, सहायक अभियंता शिवम कुशवाहा, कनीय अभियंता रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दंडाधिकारी अजय कुमार, राकेश कुमार वर्मा, रमेश चंद्र रवि, चंद्रशेखर भारती, विनय प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। 

दरअसल अधिकारियों ने बिना किसानो से वार्ता किये तटबंध का काम शुरू करना चाहते हैं जबकि किसान आज के बाजार भाव से चार गुणा अधिक मुआवजा, फलदार वृक्षों का आयु के अनुसार मुआवजा, भूअर्जन के स्तर पर व्याप्त अनियमितता में सुधार, विस्थापितों का पुनर्वास व हर समस्या का हल कार्यस्थल पर ही निपटाने की बात पर अड़े हैं। 

अधीक्षण अभियंता ने किसानों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। 

इस मौके पर हमीदनगर पुनपुन बराज किसान संघर्ष समिति के महासचिव भाकपा नेता मधेश्वर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। कुर्था, मझियावां के साथ ही रतनी, फकिदपुर, जहानाबाद, मसौढ़ी और पुनपुन के साथियों के साथ वार्ता चल रही है। किसान प्रतिनिधियों में श्याम सुंदर के अलावे महेश्वर यादव, पुण्यदेव यादव, अर्जून यादव, दीपक कुमार, डा. पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टर जब्त, चार चालक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा नहर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए चार चालको को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दुल्ला बिगहा नहर के पास बिना चलान के छह बालू लदा ट्रैक्टर खड़ा है। सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर जैसे ही

पुलिस पहुंची तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा, जिसे मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर कर चार चालक को धर दबोच लिया।जबकि दो चालक भागने में सफल रहे। पकड़े गए चालक गोह थाना क्षेत्र के झमन बिगहा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। 

वहीं दूसरा चालक पहाड़ीपुर गांव निवासी दुलारचंद यादव के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। तीसरा चालक कोच थाना क्षेत्र के सोमर बीघा गांव निवासी वशिष्ठ पासवान के पुत्र पंकज पासवान के रूप में की गई है। वहीं चौथा चालक कोच थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपने आईपीएस पिता की राह पर जिले के यह लाल, यूपीएससी की परीक्षा में 392वां रैंक लाकर लहराया सफलता का परचम

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के जम्होर के निवासी आईपीएस अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के अपर महानिदेशक(एडीजी) विनीत विनायक के बेटे को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में शानदार सफलता मिली है। विनीत विनायक के बेटे वीरू प्रकाश ने भी पिता की राह पकड़ ली है और वीरू के लिए भी आईपीएस बनना तय हो गया है। 

वीरू ने यूपीएसी की परीक्षा में 392वां रैंक लाया है। बेटे की सफलता से वीरू के माता-पिता बेहद खुश है। उनके पूरे परिवार में अभी खुशियां बिखर रही है। वीरू की मां देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिकस्कूल(डीपीएस) में नई दिल्ली में विज्ञान की शिक्षिका है। वीरू अपने माता-पिता के साथ ही दिल्ली में रहते है।

वीरू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते है। वें कहते है कि मेहनत करने वालो को कभी हार नही मिलती। उनकी स्टूडेंट्स को सलाह है कि जमकर मेहनत करिएं, सफलता जरूर मिलेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तेज रफ्तार बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती


औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा डिहरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद आनन फानन में युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। घायल युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के परता नावाडीह गांव निवासी जुमरातीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र गयासुद्दीन के रूप में हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गयासुद्दीन अपना घर से बाइक पर सवार होकर बाजार करने के लिए जा रहा था। लेकिन जैसे ही संडा डिहरी मोड़ के समीप पहुंचा की सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 स्थानीय नागरिकों के द्वारा घायल को उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया। 

फिलहाल इस घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दे दी गई