*चौपाहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*


सीतापुर-कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में लहरपुर बिसवां मार्ग पर एक चौपाहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर।

जानकारी के अनुसार मंगल पुत्र राम कैलाश 30 वर्ष निवासी ग्राम न्यामूपुर अपने घर से मुख्य मार्ग पर निकल रहा था तभी विस्वां की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाकर अपने घर आए विस्वां भाजपा विधायक निर्मल वर्मा ने अपने वाहन से उसे इलाज हेतु अकबरपुर प्राइवेट चिकित्सक के यहां भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे इलाज हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर अपने वाहन से लेकर चले गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तालगांव पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची तालगांव पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया।

*फटी पड़ी है तेंदुआ माइनर नहर की पटरी, तीन दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

सीतापुर- क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट पश्चिम, दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते फट गई थी। विभागीय उदासीनता के चलते आज शनिवार को भी दुरुस्त नहीं कराया जा सका।

तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव को अभी तक यह भी जानकारी नहीं हो पाई है कौन सी नहर की पटरी पानी के दबाव के चलते फट गई है, तेदुआ नहर के बारे में बताने पर उन्होंने बताया कि गांव वालों ने ही नहर काटी है गांव वाले ही बांधेंगे, उन्होंने बताया कि पानी कम कराया जा रहा है और शीघ्र ही नहर पटरी दुरुस्त करा दी जाएगी।

बता दें कि क्षेत्र के ग्राम दुर्गी पुरवा निवासी किसान हरीशंकर, दिलीप व शिव बालक के खाली पड़े हुए खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए कुलावे पर नहर पटरी के फट जाने से खेतों में मिट्टी भर गई हैं। नहर की पटरी फट जाने से नहर का पानी खेतों से होता हुआ अब बस्ती पुरवा गांव की ओर बढ़ रहा है एवं नहर पटरी दुरुस्त न होने के कारण नहर का पानी आगे ना जा पाने से ग्राम रसूलपुर ,टकेली आल्हना, पट्टी सरैया, मुबारकपुर, उदय भान पुर, समैसा, रामा लखना, जौहहरापुर, ईटारी, शैखवापुर आदि गांव के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।

शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह को किया गया सम्मानित,जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ दिखा चुके हैं पराक्रम

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- द मिलेनियम अकादमी, रमना फार्म में शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह तोमर, द मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, 50 बटालियन, राष्ट्रीय रायफल, का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मेजर अभिषेक सिंह तोमर के द्वारा जम्मू कश्मीर के पटगाम ज़िले में अपने उच्च युद्ध कौशल का परिचय देते हुए सटीक जवाबी कार्यवाही से सभी आतंकियों को मार गिराने के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर मेजर अभिषेक ने उपस्थित लोगों के साथ अपने विचारों को साझा किया कि तरह तरह हम छात्रों को उनके उद्देश्य में आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करें , साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया कि कैसे हम सभी एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। सम्मान समारोह को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर  तरनजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि, सभी छात्र हमारे देश का भविष्य है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर हर संभव छात्रों की मदद करनी चाहिए | प्रिंसिपल श्रीमती प्रभजोत कौर ने मेजर अभिषेक सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार के मौके पर भंडारों का आयोजन कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार को आज नगर क्षेत्र में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के भोलिया बाबा मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालाजी दरबार मंदिर, पक्का तालाब तीर्थ, गन्नी टोला साईं मंदिर, मोहल्ला बेहटी में दीपक कपूर केसरी गंज, सूर्य कुंड मंदिर,व जंगली नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

जेष्ठ माह के चतुर्थ शनिवार के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमत मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ, श्री हनुमान जी की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में राजू मेहरोत्रा द्वारा आयोजित भंडारे में ज़हां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रतिभाग किया वहीं इस मौके पर श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।

घर के बाहर बंधी बकरियों में से एक को जंगली जानवर ने घसीटा, ग्रामीणों में दहशत कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीन पुर के मजरा मोहद्दीनपुर में शनिवार सुबह एक जंगली जानवर ने घर के बाहर भारी संख्या में बंधी हुई बकरियों में से एक बकरे को अपना निशाना बनाया और उसको घसीटते हुए लेकर भाग निकला। बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृहस्वामी पप्पू की नींद खुली, तो उसने शोर मचाया और ग्रामीणों ने जंगली जानवर का पीछा करते हुए क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद के निकट एक गन्ने के खेत में जानवर को घेर लिया। 

बताया जा रहा है कि भीड़ को देखकर जंगली जानवर मौके से भाग गया। गन्ने के खेत से पप्पू ने घायल अवस्था में बकरे को अपने घर लाकर उसका इलाज कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जंगली जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों द्वारा अपनी अपनी बकरियों को घर के अंदर बांधा गया है।  

घटना के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है वन कर्मियों को मौके की जांच के लिए भेजा गया है, पद चिन्हों को देखकर भेड़िया होने की आशंका है।

*नगर अध्यक्ष व सभासद का शपथग्रहण आज तैयारी पूरी*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व वार्ड प्रतिनिधि आज शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व 28 सभासद पकरी तिराहे के पास एक होटल कंपाउंड में दोपहर दो बजे तो न‌ई बाजार में तीन बजे, सुरियावां के निर्वाचित चेयरमैन व सभासद दो बजे शपथ लेंगे।

इस बार भदोही तहसील क्षेत्र के तीन नगर निकायों में भदोही व न‌ई बाजार की कमान महिलाओं के हाथ है , जबकि सुरियावां में विनय चौरसिया चेयरमैन बने हैं। तीनों निकायों में देख जाए तो महिला सभासदों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक है। ज्ञानपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सांसद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में दोपहर दो बजे शपथ लेंगे। गोपीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व सभासद बड़े मंदिर परिसर में शपथ लेंगे। खमरिया में मुहल्ला बगीचा और घोसिया में साधन सहकारी समिति दशमी बारी में शपथ ग्रहण होगा।

भदोही नगर पालिका के 28 वार्डों में 12 महिलाओं ने इस बार बाजी मारी है जबकि सुरियावां के 13 वार्ड में पांच,न‌ई बाजार के 11 वार्डो में पांच महिलाएं सभासद निर्वाचित सभी महिला सदस्यों को पहली बार जीत मिली है। इस तरह सुरियावां व न‌ई बाजार की महिला सभासदों की पहली बार मिनी सदन में बैठने का मौका मिलेगा। यही कारण है कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नवनिर्वाचितों है उत्साह है।

*ग्राम ताहपुर और सुल्तानपुर तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से, आयोजित किए जा रही ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम ताहपुर और सुल्तानपुर तकिया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम ताहपुर में एडीओ समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा एवं राजेश ग्राम पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा परिवार कल्याण नकल को लेकर चार शिकायतें की गई जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सुल्तानपुर तकिया में आयोजित ग्राम चौपाल में नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में आयोजित चौपाल में 9 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि,6 राशन संबंधी एवं तीन शिकायतें आवास संबंधी प्राप्त हुई।

जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। ग्राम चौपाल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण अधिकांश विभाग के कर्मचारी चौपाल में नदारद दिखे व सही ढंग से गांव में सूचना न होने पर ग्रामीणों ने भी चौपाल में भाग नहीं लिया।

*नहर कटने से फसलें खराब*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली शारदा सहायक खीरी ब्रांच की तेंदुआ माइनर गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट पश्चिम, दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते फट गई, जिससे किसानों की पिपरमेंट व गन्ना की फसल को नुक्सान पहुंचा है।

क्षेत्र के ग्राम दुर्गी पुरवा निवासी किसान हरीशंकर, दिलीप व शिव बालक के खाली पड़े हुए खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए कुलावे पर नहर पटरी के फट जाने से उपरोक्त किसानों के खेत मिट्टी से पट गए हैं, नहर की पटरी फट जाने से नहर का पानी खेतों में लगी गन्ने व पिपरमेंट की फसल में भरता हुआ आगे के गांव खपूरा के निकट डेन ड्रेन व तालाब में गिर रहा है।

ज्ञातव्य है कि विगत सोमवार को भी इसी स्थान पर नहर की पटरी फट गई थी, ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची सौ नंबर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नहर पटरी को दुरुस्त करा दिया था, गुरुवार को पूरी क्षमता से चल रही नहर, पानी के दबाब के चलते दोबारा उसी स्थान पर फट गई, जिससे ग्राम बरगदहा निवासी अनिल की 7बीघा पिपरमेंट, नत्थू निवासी ग्राम दर्जिन पुरवा का 4 बीघा अभी बोआ हुआ गन्ना पानी में डूब गया है।

इस संबंध में अवर अभियंता शिवपताप से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। सहायक अभियंता अंशुल वर्मा ने बताया कि, नहर पटरी फटने की अभी कोई जानकारी नहीं है पता लगाकर नहर पटरी दुरुस्त करा दी जाएगी।

*कासिम क्लीनिक का शुभारंभ सपा विधायक अनिल वर्मा एवं व पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ ताज फारूकी ने किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विस्वां तिराहा गेट के निकट सीतापुर मार्ग पर गुरुवार को कासिम क्लीनिक का शुभारंभ सपा विधायक अनिल वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ ताज फारूकी ने किया।

इस मौके पर विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि कासिम क्लीनिक खुल जाने से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उन्हें एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएंगी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ताज फारुकी ने कासिम क्लीनिक खोले जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है कासिम क्लीनिक खुलने से स्थानीय नागरिकों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं प्राप्त होगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर नबीउल्लाह खान, डॉक्टर साइना बेग, डॉक्टर एस एम वसीम, डॉक्टर सलीम, जिला ईट उद्योग के अध्यक्ष हाजी कलामुद्दीन जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, जाबिर खां, एडवोकेट इनामुल्लाह खान, एडवोकेट मनोज वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*पंचायत भवन राही में कृषि विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राही में किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पंचायत भवन राही में कृषि विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता मंजू देवी ग्राम प्रधान राही व ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र गुप्ता पंचायत सहायक शिवानी मिश्र, एडीओ एजी शेर सिंह ने किसानों के किसान सम्मान निधि आवेदन ऑनलाइन किए एवं पूर्व से ऑनलाइन किए गए आवेदनों में कमियों को दूर किया गया पहले से प्राप्त कर रहे सम्मान निधि लाभार्थियों की कमियों को निस्तारण मौके पर ही किया गया।

इस मौके पर प्रात 19 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विकासखंड लहरपुर के ग्राम गेरुही, बिलरिया, तलबीपुर,अकैचनपुर फरीदपुर, दारानगर और टांडा कला में भी किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्रपाल सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ ने बताया कि 107 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से 75 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।