*फटी पड़ी है तेंदुआ माइनर नहर की पटरी, तीन दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर
सीतापुर- क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर जो कि गुरुवार रात बरगदहा पुल के निकट पश्चिम, दक्षिण पटरी लगभग 3 मीटर पानी के दबाव के चलते फट गई थी। विभागीय उदासीनता के चलते आज शनिवार को भी दुरुस्त नहीं कराया जा सका।
तेंदुआ माइनर नहर के अवर अभियंता शिवपताप यादव को अभी तक यह भी जानकारी नहीं हो पाई है कौन सी नहर की पटरी पानी के दबाव के चलते फट गई है, तेदुआ नहर के बारे में बताने पर उन्होंने बताया कि गांव वालों ने ही नहर काटी है गांव वाले ही बांधेंगे, उन्होंने बताया कि पानी कम कराया जा रहा है और शीघ्र ही नहर पटरी दुरुस्त करा दी जाएगी।
बता दें कि क्षेत्र के ग्राम दुर्गी पुरवा निवासी किसान हरीशंकर, दिलीप व शिव बालक के खाली पड़े हुए खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए कुलावे पर नहर पटरी के फट जाने से खेतों में मिट्टी भर गई हैं। नहर की पटरी फट जाने से नहर का पानी खेतों से होता हुआ अब बस्ती पुरवा गांव की ओर बढ़ रहा है एवं नहर पटरी दुरुस्त न होने के कारण नहर का पानी आगे ना जा पाने से ग्राम रसूलपुर ,टकेली आल्हना, पट्टी सरैया, मुबारकपुर, उदय भान पुर, समैसा, रामा लखना, जौहहरापुर, ईटारी, शैखवापुर आदि गांव के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।
May 27 2023, 19:46