विद्युत विभाग की लापरवाही से जा रही है लोगों की जान,लोजपा दर्ज कराएगी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा
औरंगाबाद।लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से जा रही है।
एक आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक दिन 100 से अधिक लोग जर्जर होकर सड़क पर या खेतों में गिरे तार की चपेट में आकर असमय काल कवलित हो रहे हैं।लेकिन विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि मुआवजा तो दूर मातमपुर्सी के लिए दो शब्द भी नहीं निकालते।लेकिन अब उन्हें उनकी उदासीनता और लापरवाही की कीमत चुकानी होगी।श्री सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मदनपुर के जलवन के समीप स्थित कोइरी बिगहा में एक युवा किसान की जान पटवन के लिए जाने के दौरान खेत में गिरे तार की चपेट में आने से चली गई और एक हंसते खेलते परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतक दिनेश मेहता शहर में हाईवा चलाकर अपने परिवार का जीवन बसर करता था।लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।
उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अब चैन से नहीं बैठने वाली,पार्टी विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेगी।श्री सिंह ने बताया कि बिजली बिल बकाया के नाम पर विभाग दलितों एवं गरीबों को परेशान कर रही है।इसको भी लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।
May 27 2023, 16:17