घर के बाहर बंधी बकरियों में से एक को जंगली जानवर ने घसीटा, ग्रामीणों में दहशत कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीन पुर के मजरा मोहद्दीनपुर में शनिवार सुबह एक जंगली जानवर ने घर के बाहर भारी संख्या में बंधी हुई बकरियों में से एक बकरे को अपना निशाना बनाया और उसको घसीटते हुए लेकर भाग निकला। बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृहस्वामी पप्पू की नींद खुली, तो उसने शोर मचाया और ग्रामीणों ने जंगली जानवर का पीछा करते हुए क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद के निकट एक गन्ने के खेत में जानवर को घेर लिया।
बताया जा रहा है कि भीड़ को देखकर जंगली जानवर मौके से भाग गया। गन्ने के खेत से पप्पू ने घायल अवस्था में बकरे को अपने घर लाकर उसका इलाज कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जंगली जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों द्वारा अपनी अपनी बकरियों को घर के अंदर बांधा गया है।
घटना के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है वन कर्मियों को मौके की जांच के लिए भेजा गया है, पद चिन्हों को देखकर भेड़िया होने की आशंका है।
May 27 2023, 15:46