*नगर अध्यक्ष व सभासद का शपथग्रहण आज तैयारी पूरी*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व वार्ड प्रतिनिधि आज शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व 28 सभासद पकरी तिराहे के पास एक होटल कंपाउंड में दोपहर दो बजे तो नई बाजार में तीन बजे, सुरियावां के निर्वाचित चेयरमैन व सभासद दो बजे शपथ लेंगे।
इस बार भदोही तहसील क्षेत्र के तीन नगर निकायों में भदोही व नई बाजार की कमान महिलाओं के हाथ है , जबकि सुरियावां में विनय चौरसिया चेयरमैन बने हैं। तीनों निकायों में देख जाए तो महिला सभासदों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक है। ज्ञानपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सांसद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में दोपहर दो बजे शपथ लेंगे। गोपीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व सभासद बड़े मंदिर परिसर में शपथ लेंगे। खमरिया में मुहल्ला बगीचा और घोसिया में साधन सहकारी समिति दशमी बारी में शपथ ग्रहण होगा।
भदोही नगर पालिका के 28 वार्डों में 12 महिलाओं ने इस बार बाजी मारी है जबकि सुरियावां के 13 वार्ड में पांच,नई बाजार के 11 वार्डो में पांच महिलाएं सभासद निर्वाचित सभी महिला सदस्यों को पहली बार जीत मिली है। इस तरह सुरियावां व नई बाजार की महिला सभासदों की पहली बार मिनी सदन में बैठने का मौका मिलेगा। यही कारण है कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नवनिर्वाचितों है उत्साह है।
May 27 2023, 15:46