:बिहार में किडनैपिंग का नया ट्रेंड : इंटरव्यू के बहाने बुलाकर किया अपहरण, 6 लाख मांगी फिरौती, 3 गिरफ्तार*
बेगूसराय : बिहार में किडनैपिंग का नया ट्रेंड सामने आया है। बेगूसराय के एक युवक को वॉट्सऐप पर नौकरी के लिए मैसेज भेजा गया। युवक ने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया। इसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया। वहां युवक को किडनैप कर लिया गया।
उसकी पत्नी को कॉल कर 6 लाख की फिरौती मांग गई। परिवार ने भी घबराकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवक को छुड़ा लिया है। गैंग के 3 लोगों की बेगूसराय से गिरफ्तारी हुई है।
बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के डीही गांव के रहने वाले अरविंद कुमार यादव को वॉट्सऐप पर नौकरी का मैसेज भेजा गया। पटना में उसे एक ट्रैक्टर की कंपनी में नौकरी का लालच दिया गया। 22 मई को उसे इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया। वो पटना आ भी गया, लेकिन इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया।
युवक की पत्नी को किडनैपर्स ने पीटते हुए वीडियो कॉल किया और 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पत्नी ने 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए और पति को छोड़ने को कहा। किडनैपर्स नहीं माने तो महिला ने पुलिस की मदद ली।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर औरंगाबाद जिले के पहाड़चापी मोड़ के जीटी रोड से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने कैमूर जिले के आदर्श कुमार, एहसान अंसारी और गया जिले के सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ उसके गैंग से जुड़े तार को खंगालने में भी जुटी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 27 2023, 09:06