औरंगाबाद सुनील कुमार ने प्रधान डाकघर के प्रगाण में प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर डाक अधिक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा कि वृक्ष कभी भी हमसे कुछ नहीं लेते, सिर्फ देते हैं।
ऐसे में यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाने और उसे भरपूर समृद्ध करने का भी संकल्प ले ले तो पर्यावरण को सतत सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने स्तर पर पहल कर वृक्षारोपण कर और इसके प्रति लोगों को सचेत कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने आम, अमरुद, जामुन, कटहल, अशोका,शरीफा, मीठी नीम, हरसिंगार, तेजपत्ता इत्यादि प्रजातियों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डाक अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।
श्री कुमार ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।
इस मौकेपर सहायक डाक-अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह ,डाक निरीक्षक पूर्वी श्री दीपक कुमार डाकपाल प्रधान डाकघर श्री बैजमनाथ प्रसाद,श्री लखन प्रशाद,पूर्व डाकपाल प्रधान डाकघर, श्रीराम प्रजापति,श्री शंकर दयाल सिंह,श्री रंजन कुमार सिंह,श्री अनुज कुमार सिंह,श्री गुफरान अनवर,श्री नितीश कुमार सिंह,श्री राजू,श्री ओम प्रकाश,श्री बीरेंद्र कुमार
सिंह,श्री परवेज़ आलम, श्री रणवीर कुमार सिंह,श्री निर्भय कुमार सिंह,श्री दुर्गा कुमार, Miss शालिनी, सरोज कुंवर,श्रीमती शोभा गुप्ता,श्रीमती मंजू सिंग,श्रीमती अनीता तिवारी,खुशबू कुमारी,कन्हाई सिंह,अनिल कुमार,श्री श्लोक कुमार ,श्री उमेश कुमार,श्री बलराज सिंह बाला जी,राजेश अग्रवाल,उपस्तीथ रहे।
May 25 2023, 21:44