Aurangabad

May 25 2023, 21:44

पंचायत उप चुनाव में मतदान शांति पूर्ण हुआ संपन्न ।

देव प्रखंड में गुरूवार को पंचायत उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।करीब 58 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

प्रखंड् निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इसरॉर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के लिए चट्टी बाजार स्थित मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।सुरक्षा में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय दल बल के साथ तैनात दिखे।

Aurangabad

May 25 2023, 21:19

औरंगाबाद सुनील कुमार ने प्रधान डाकघर के प्रगाण में प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया

  

इस अवसर पर डाक अधिक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा कि वृक्ष कभी भी हमसे कुछ नहीं लेते, सिर्फ देते हैं।

ऐसे में यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाने और उसे भरपूर समृद्ध करने का भी संकल्प ले ले तो पर्यावरण को सतत सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने स्तर पर पहल कर वृक्षारोपण कर और इसके प्रति लोगों को सचेत कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। 

इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने आम, अमरुद, जामुन, कटहल, अशोका,शरीफा, मीठी नीम, हरसिंगार, तेजपत्ता इत्यादि प्रजातियों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

डाक अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।

श्री कुमार ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।  

   इस मौकेपर सहायक डाक-अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह ,डाक निरीक्षक पूर्वी श्री दीपक कुमार डाकपाल प्रधान डाकघर श्री बैजमनाथ प्रसाद,श्री लखन प्रशाद,पूर्व डाकपाल प्रधान डाकघर, श्रीराम प्रजापति,श्री शंकर दयाल सिंह,श्री रंजन कुमार सिंह,श्री अनुज कुमार सिंह,श्री गुफरान अनवर,श्री नितीश कुमार सिंह,श्री राजू,श्री ओम प्रकाश,श्री बीरेंद्र कुमार

सिंह,श्री परवेज़ आलम, श्री रणवीर कुमार सिंह,श्री निर्भय कुमार सिंह,श्री दुर्गा कुमार, Miss शालिनी, सरोज कुंवर,श्रीमती शोभा गुप्ता,श्रीमती मंजू सिंग,श्रीमती अनीता तिवारी,खुशबू कुमारी,कन्हाई सिंह,अनिल कुमार,श्री श्लोक कुमार ,श्री उमेश कुमार,श्री बलराज सिंह बाला जी,राजेश अग्रवाल,उपस्तीथ रहे।

Aurangabad

May 25 2023, 19:05

गोह में अधीक्षण अभियंता को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, जानिए क्या है कारण

औरंगाबाद : जिले के हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना स्थल से दो किलोमीटर दक्षिण महेश परासी गांव में दूसरे दिन बिना ग्रामीणों को सूचना दिए अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार के साथ हमीदनगर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित, सहायक अभियंता शिवम कुशवाहा, कनीय अभियंता रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दंडाधिकारी अजय कुमार, राकेश कुमार वर्मा, रमेश चंद्र रवि, चंद्रशेखर भारती, विनय प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। 

दरअसल अधिकारियों ने बिना किसानो से वार्ता किये तटबंध का काम शुरू करना चाहते हैं जबकि किसान आज के बाजार भाव से चार गुणा अधिक मुआवजा, फलदार वृक्षों का आयु के अनुसार मुआवजा, भूअर्जन के स्तर पर व्याप्त अनियमितता में सुधार, विस्थापितों का पुनर्वास व हर समस्या का हल कार्यस्थल पर ही निपटाने की बात पर अड़े हैं। 

अधीक्षण अभियंता ने किसानों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। 

इस मौके पर हमीदनगर पुनपुन बराज किसान संघर्ष समिति के महासचिव भाकपा नेता मधेश्वर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। कुर्था, मझियावां के साथ ही रतनी, फकिदपुर, जहानाबाद, मसौढ़ी और पुनपुन के साथियों के साथ वार्ता चल रही है। किसान प्रतिनिधियों में श्याम सुंदर के अलावे महेश्वर यादव, पुण्यदेव यादव, अर्जून यादव, दीपक कुमार, डा. पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 25 2023, 19:00

औरंगाबाद अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टर जब्त, चार चालक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा नहर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध बालू लोडेड छह ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए चार चालको को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दुल्ला बिगहा नहर के पास बिना चलान के छह बालू लदा ट्रैक्टर खड़ा है। सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर जैसे ही

पुलिस पहुंची तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा, जिसे मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर कर चार चालक को धर दबोच लिया।जबकि दो चालक भागने में सफल रहे। पकड़े गए चालक गोह थाना क्षेत्र के झमन बिगहा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। 

वहीं दूसरा चालक पहाड़ीपुर गांव निवासी दुलारचंद यादव के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। तीसरा चालक कोच थाना क्षेत्र के सोमर बीघा गांव निवासी वशिष्ठ पासवान के पुत्र पंकज पासवान के रूप में की गई है। वहीं चौथा चालक कोच थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 25 2023, 18:57

अपने आईपीएस पिता की राह पर जिले के यह लाल, यूपीएससी की परीक्षा में 392वां रैंक लाकर लहराया सफलता का परचम

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के जम्होर के निवासी आईपीएस अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के अपर महानिदेशक(एडीजी) विनीत विनायक के बेटे को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में शानदार सफलता मिली है। विनीत विनायक के बेटे वीरू प्रकाश ने भी पिता की राह पकड़ ली है और वीरू के लिए भी आईपीएस बनना तय हो गया है। 

वीरू ने यूपीएसी की परीक्षा में 392वां रैंक लाया है। बेटे की सफलता से वीरू के माता-पिता बेहद खुश है। उनके पूरे परिवार में अभी खुशियां बिखर रही है। वीरू की मां देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिकस्कूल(डीपीएस) में नई दिल्ली में विज्ञान की शिक्षिका है। वीरू अपने माता-पिता के साथ ही दिल्ली में रहते है।

वीरू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते है। वें कहते है कि मेहनत करने वालो को कभी हार नही मिलती। उनकी स्टूडेंट्स को सलाह है कि जमकर मेहनत करिएं, सफलता जरूर मिलेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 24 2023, 21:21

तेज रफ्तार बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती


औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा डिहरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद आनन फानन में युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। घायल युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के परता नावाडीह गांव निवासी जुमरातीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र गयासुद्दीन के रूप में हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गयासुद्दीन अपना घर से बाइक पर सवार होकर बाजार करने के लिए जा रहा था। लेकिन जैसे ही संडा डिहरी मोड़ के समीप पहुंचा की सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 स्थानीय नागरिकों के द्वारा घायल को उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया। 

फिलहाल इस घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दे दी गई

Aurangabad

May 24 2023, 17:59

पूत बना कपूत, मामूली घरेलू विवाद में मां-बाप और भाई को बेरहमी से पीटा

औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में बुधवार को मामूली घरेलू विवाद में सगे बेटे ने ही अपने मां-बाप समेत छोटे भाई व भावह की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल मां-बाप, छोटे भाई और भावह को इलाज के लिए हसपुरा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची पीड़ित मां रीता देवी ने बताया कि अपना ही दो शीशम का पेड़ कटा हुआ था। किसी ने एक के लकड़ी को चोरी कर ली। दूसरे को मैने और छोटे बेटे ने मिलकर चोरी होने के डर से बेंच दिया। इसी बात को लेकर बड़े बेटे ने लोहे के रॉड से हम सबकी बेरहमी से पिटाई कर दी। 

पिटाई से पिता अनिल साव, मां रीता देवी, छोटा भाई विकास कुमार और भावह प्रियंका देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मां ने बताया कि घटना की सूचना हसपुरा थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 24 2023, 17:49

सदर अस्पताल में पड़ा है अज्ञात युवक का शव, अबतक पुलिस को भी नही मिला कोई सुराग

औरंगाबाद : सदर अस्पताल में बुधवार को सुबह से एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। शाम हो गई है लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह शव मंगलवार को देर रात सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन शव को किसने यहां लाया, कैसे और कहां से यहां आया, इसका पता किसी को नहीं है। 

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बाउंड्री के पास बेहोशी की हालत में पड़े एक 30 वर्षीय युवक को जब चिकित्सकों ने इलाज के लिए नब्ज टटोली तो पता चला कि वह मृत है। इसके बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में शव स्थल पर रख दिया गया। आज बुधवार को पूरा दिन बीत गया। हजारों लोग इलाज कराने और भर्ती मरीजों की तीमारदारी में दिनभर आते गए और देखते गए, लेकिन फिर भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। 

मामले को लेकर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल भी की लेकिन अबतक कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय थाना से लेकर पास-पड़ोस के जिलों के थानों से भी दर्ज मिसिंग के केसेस से भी कोई सुराग फिलहाल नही मिल पा रहा है। हद तो यह है कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार तैयार किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर न तो कहीं किसी चोट और न ही कहीं कोई जख्म, न ही मारपीट और न ही किसी नशीले पदार्थ का जिक्र किया गया है। नॉर्मल हालात में युवक का मौत दर्शाया गया है। 

हालांकि यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि लू के कारण भी युवक की मौत हुई होगी, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार इसका भी कहीं कोई जिक्र नहीं है। इधर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 24 2023, 17:47

चर्चा में "बनारस वाला इश्क" फेम लेखक प्रभात बांधुल्य की दो हजार के नोटों की वापसी पर लिखी कविता

औरंगाबाद : लेफ्ट और राईट विचारधारा के प्रेमी युगल पर लिखे बहुचर्चित उपन्यास "बनारस वाला इश्क" के मशहूर लेखक और वन साइडेड लवर पटना की पिंकी द्वारा लेखक को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए "वैलेंटाइन वीक" पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ख़ुद को नौकरी देने के लिए चिट्ठी लिखने के बाद से चर्चा में रहे औरंगाबाद के लेखक प्रभात बांधुल्य ने दो हजार का नोट वापस लिए जाने पर कविता लिखी है। 

उनकी यह कविता अब चर्चा में आ रही है। कविता को उन्होने स्वर भी दिया है और कविता के बाद दो हजार के नोट वापस लेने पर अपने विचार भी रखे है। उनकी कविता के बोल यूं है-

गायब हो गया था, जो 

निकलकर बाहर आएगा। 

कल कहीं छुपा था, जो 

आज देखा जाएगा। 

पिछली बार वाली लंबी कतार नहीं

धक्का मुक्की और कोई तकरार नहीं,

लेकिन अदला बदली कर लो बाबू

30 सितंबर आख़री तारीख़ 

बाद इसके दो हजार के गुलाबी नोट स्वीकार नहीं।

प्रभात ने कविता के आगे अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर ज्यादा दिनों तक टिके रहना है तो जमीन से जुड़े लोगों के बीच यानि आम लोगों के बीच बने रहना होगा। नहीं तो जीवन ज्यादा दिनों का नही रहेगा। सीमित लोगो के बीच रहियेगा तो ज्यादा दिनों तक बने नहीं रह सकते यह 2 हजार के नोट से सीखने की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 24 2023, 16:44

औरंगाबाद गोह दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा, प्राथमिकी दर्ज


औरंगाबाद गोह थाना के सागरपुर में दबंगों द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता रुचि कुमारी गांव के ही नरेंद्र शर्मा की पत्नी है।

मामले में पीड़िता के बयान पर गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में गांव के ही दिलीप कुमार उर्फ टुन्नी, अरुण शर्मा एवं अवधेश शर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है।

पीड़िता ने नामजदों पर गले से 60 हजार की कीमत का सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। घटना का कारण 13 जुलाई 2022 को दोनो पक्षों में हुआ जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस नामजदो को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।