गोह में अधीक्षण अभियंता को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, जानिए क्या है कारण
औरंगाबाद : जिले के हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना स्थल से दो किलोमीटर दक्षिण महेश परासी गांव में दूसरे दिन बिना ग्रामीणों को सूचना दिए अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार के साथ हमीदनगर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित, सहायक अभियंता शिवम कुशवाहा, कनीय अभियंता रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दंडाधिकारी अजय कुमार, राकेश कुमार वर्मा, रमेश चंद्र रवि, चंद्रशेखर भारती, विनय प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल अधिकारियों ने बिना किसानो से वार्ता किये तटबंध का काम शुरू करना चाहते हैं जबकि किसान आज के बाजार भाव से चार गुणा अधिक मुआवजा, फलदार वृक्षों का आयु के अनुसार मुआवजा, भूअर्जन के स्तर पर व्याप्त अनियमितता में सुधार, विस्थापितों का पुनर्वास व हर समस्या का हल कार्यस्थल पर ही निपटाने की बात पर अड़े हैं।
अधीक्षण अभियंता ने किसानों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर हमीदनगर पुनपुन बराज किसान संघर्ष समिति के महासचिव भाकपा नेता मधेश्वर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। कुर्था, मझियावां के साथ ही रतनी, फकिदपुर, जहानाबाद, मसौढ़ी और पुनपुन के साथियों के साथ वार्ता चल रही है। किसान प्रतिनिधियों में श्याम सुंदर के अलावे महेश्वर यादव, पुण्यदेव यादव, अर्जून यादव, दीपक कुमार, डा. पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 25 2023, 21:19