तीन आँटा मिल संचालक पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।
![]()
इस कड़ी में बिना कनेक्शन लिए हुए एवं मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने तीन आँटा मिल संचालक को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक विधुत अभियंता प्रमोद कुमार निराला के नेतृत्व में काको प्रखंड अंतर्गत महमदपुर, कोठिया एवं अमथुआ गांव में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए तीन आँटा मिल संचालक को पकड़ा गया है।
पकडे गये लोगो में लालकेश्वर चौधरी पर 144097 योगेंद्र यादव पर 170238 एवं सुजीत कुमार पर 147462 रूपये का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए काको थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
जहानाबाद से बरूण कुमार








हुलासगंज संजय विश्वकर्मा, शंकरदेव वर्मा, जिला महासचिव फेकन चौधरी, राजू निषाद,वार्ड पार्षद राजेश कुमार पप्पु, गौतम कुशवाहा, ऋषव दाँगी,मिथलेश यादव, दिनेश पटेल उर्फ सिपाही जी,चंदन कुमार, मनोज कुमार , अविनाश पंकज, रामायण महतो सहित सैकड़ों कार्यककर्ता उपस्थित रहे।
May 25 2023, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.9k