तीन देशों की यात्रा कर लौटे पीएम मोदी, कहा-मैं दुनियाभर में जा कर के सिर्फ आपके पराक्रमों के गीत गाता हूं, नए संसद के उद्घाटन के बहिष्कार पर कही
#pm_modi_returning_from_three_nation_visit
तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहति कई नेताओं ने पीएम का वेलकम किया।पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं।
मैं दुनिया में हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी की योग्यता की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं।ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं।
गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना-पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा कि मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। जब मैं बोलता हूं तो दुनिया को लगता है कि 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं। जितना समय था वह समय मैंने देश की बात करने में उपयोग किया।पीएम मोदी ने कहा, मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए। दुनिया सुनने को आतुर है।
संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों पर हमला
प्रधानमंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलिया में हुए कार्यक्रम का जिक्र करते हुए भारत में संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाली पार्टियों पर निशाना भी साधा। पीएम ने कहा कि सिडनी में उन्हें सुनने के लिए 20,000 लोग इकट्ठा हुए थे। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी दर्शकों में शामिल थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम और पूरा विपक्ष अपने देश के खातिर साथ में मौजूद थे।
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, हमसे हिसाब मांगा जाता था कि तुमने विदेश में वैक्सीन क्यों भेजा। ये बुद्ध और गांधी की धरती है।पापुआ न्यू गिनी के लोगों ने मेरी भाषा तो नहीं समझी लेकिन उन्होंने इशारा कर के कहा कि आपने वैक्सीन भेजा तभी हम जिंदा हैं। वहां के लोगों की आंखों में आंसू थे। पीएम ने कहा हम अपने दुश्मनों की भी परवाह करते हैं। आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के समापन के बाद सुबह दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे।
May 25 2023, 10:34