पुलिस की बड़ी 24 घंटे मे 22 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा:- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 22 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
![]()
इस बात की जानकारी एसपी अम्बरीष राहुल ने देते हुए बताया कि 22 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, बलात्कार में 01, साईवर क्राईम में 01, हत्या में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 11 कुल 22 गिरफ्तारियां हुई हैं।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत अंग्रेजी शराब 750 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 05, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 684 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 10 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 02 एवं अपहृता 02 किया गया है।
01. बरामदगी
1. रजौली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला रोड पेट्रोल पम्प के पास से मनिष कुमार, पिता-संतोष राजवंशी, सा0-सिरदला, थाना-सिरदला, जिला-नवादा को 750 मिली0 अंग्रेजी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-313/23,दिनांक-23.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
2. सिरदला थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-210/23, दिनांक-22.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
3. रजौली थाना द्वारा रजौली थाना कांड संख्या-247/23, दिनांक-23.05.23, धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता आरती कुमारी, पिता-महेन्द्र रजवार, सा0-धमौल, थाना-रजौली, जिला-नवादा को बरामद किया गया।
4. अकबरपुर थाना द्वारा अकरबपुर थाना कांड संख्या-254/23, दिनांक-23.05.23, धारा-365 भा0द0वि0 के अपहृता अंषु कुमारी, पिता-बबलू कुमार, सा0-कुदिला, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।









May 24 2023, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k