*फुटपाथी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से लगाई रोजी-रोजगार बचाने की गुहार, डीएम ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन
औरंगाबाद : जिले में हसपुरा के फुटपाथी दुकानदारों ने औरंगाबाद के डीएम से रोजी-रोजगार बचाने की गुहार लगाई है। इसे लेकर हसपुरा से मंगलवार को औरंगाबाद आकर फुटपाथी दुकानदारों ने यहां डीएम सुहर्ष भगत को एक आवेदन दिया।
आवेदन देनेवालों में शामिल फुटपाथी दुकानदार धर्मेंद्र रजक, शिव प्रसाद गुप्ता, सोनू कुमार, गुड्डू चौरसिया, अटल कुमार, विधि चरण साव, श्यामबलि रजक, उमेश प्रसाद, अशोक रजक, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, रवींद्र चौधरी, अभिमन्यू सिंह, वीरू कुमार, हंस राज, सत्येंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, गजेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, मीठू कुमार, अविनाश कुमार, महेंद्र प्रसाद, कमलेश प्रसाद, लव कुमार, सत्येंद्र कुमार, बसंत चौरसियां, मिथिलेश प्रसाद, संतोष चौरसिया एवं असगर ने कहा है कि हम सभी हसपुरा प्रखंड कार्यालय के पास गैरमजरुआ चाट में चाय-पकौड़ा, स्टेशनरी एवं पान आदि की छोटी-छोटी दुकान चलाते है।
फुटपाथ पर दुकान लगाने से ही उनका पेट चलता है। बाल-बच्चों व परिवार का गुजारा होता है। हमलोगों के व्यापार से आम अवाम को कही से किसी तरह की परेशानी नही है। इसके बावजूद कुछ अज्ञात लोगो द्वारा वरीय अधिकारियों के यहां आवेदन देकर हमें उजाड़ने की साजिश की जा रही है।
इसी साजिश के चलते हसपुरा के अंचल अधिकारी ने हम सभी को 26 मई तक अपनी दुकानों को हटा लेने को कहा है। ऐसा होने से हमारी रोजी-रोटी छीन जाएंगी। हमे उजड़ने से बचाएं। डीएम को आवेदन देने के बाद फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि डीएम ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 24 2023, 16:20