पीएम मोदी ने अल्बनीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, मंदिरों पर हमले को लेकर दिया सख्त संदेश
#pmmodimeetsaustralianpmanthonyalbanese
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। बैठक में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठा।बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी भाग लिया। इससे पहले पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।बैठक के बाद दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों पर (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। साथ ही दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं है।पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की है और आज भी बात हुई है। दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कोई भी तत्व अपने विचारों और एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें बर्दाश्त नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं है। दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है। क्वाड समिट के दौरान हमने इंडो पैसिफिक पर भी चर्चा की थी।द्विपक्षीय बैठक में खनन और खनिज को लेकर रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है।
क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एंथोनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता भी दिया। पीएम मोदी ने इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को भारत आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उस समय आपको भारत में भव्य दिवाली का जश्न भी देखने को मिलेगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधो को यूं किया परिभाषित
पीएम मोदी की तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा का बुधवार को आखिरी दिन है। इसके पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने 20000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था।इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को तीन C कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। फिर तीन D पर डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती और तीन E एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन पर आधारित पर बताया था।
May 24 2023, 10:34