24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सर्वप्रथम देवघर , फिर रांची और अंत में खूंटी का करेंगी दौरा


आज और कल दो दिनों तक देवघर के छह इलाके रेड जोन घोषित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी। निर्धारित दौरे के क्रम में वे सबसे पहले विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगी और बाबा मंदिर में पूजा - अर्चना करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए देवघर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपी सुभाष चंद्र जाट ने 23 और 24 मई को देवघर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक छह इलाकों को रेड जोन घोषित किया है। इनमें एयरपोर्ट , पांडे मोड़ , कुंडा मोड़ , टावर चौक , बाबा वैद्यनाथ मंदिर और परिसदन भवन शामिल है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर यहां 2000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी सादे वर्दी में भी जगह - जगह मौजूद रहेंगे।

बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद राष्ट्रपति रांची रवाना होंगी। वे यहां धुर्वा में नए हाई कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर परिसदन से मंदिर तक साफ - सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वहीं अगले दिन 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी में आदिवासी महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।

इसके अगले दिन 26 मई को राजभवन में ही गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी। तदुपरांत वे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर और भू-राजस्व सचिव डॉ. अमिताभ कौशल को दी गयी है। जबकि अलग - अलग जिलों में आयोजित हर एक कार्यक्रम के लिए चार आइएएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। हालांकि इस बार राष्ट्रपति मुर्मू के उलीहातू बिरसा जन्मस्थली जाने का कार्यक्रम फिलहाल अभी तय नहीं है।

राम मंदिर अपडेट : दिसंबर से होंगे रामलला के दर्शन, निर्माण समिति के चेयरमैन ने किया ऐलान, पूरा मंदिर दिसंबर 2025 तक बनकर हो जाएगा तैयार


राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस साल के अंत तक श्रद्घालु गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर सकेंगे। पूरा मंदिर दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होगा।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके श्री मिश्रा ने कहा कि मंदिर का निर्माण तीन चरणों में हो रहा है और श्रद्घालु पहले चरण का काम पूरा होने के बाद मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भूतल पर अन्य कार्यों के अलावे पहले चरण में पांच मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि राम मंदिर के पहले चरण का काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। पांच मंडपों के निर्माण में करीब 160 खंभे लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनमें आइकॉनोग्राफी (विजुअल इमेज और सिंबल) का काम पूरा किया जाए।

पहले चरण में मंदिर के निचले चबूतरे पर भगवान राम का संक्षिप्त वर्णन शुरू होगा और बिजली व अन्य सुविधाएं पूरी की जाएगी। यह सभी काम 30 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि परकोटा (बाहरी परिधि) सहित मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल का काम अगले साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी और इस साल के अंत तक श्रद्घालु दर्शन कर सकेंगे। संपूर्ण मंदिर कब तक बन कर तैयार होगा के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि मंदिर दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चेयरमैन होने के नाते उनकी कोशिश है कि 30 दिसंबर 2023 तक भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर सकें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एलान किया था कि राम मंदिर भक्तों के लिए अगले साल एक दिसंबर को खोल दिया जाएगा। मंदिर निर्माण पर आने वाली लागत पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर 1400 करोड़ से लेकर 1800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। भूतल के निर्माण में न्यूनतम 300 करोड़ खर्च होंगे।

पेशी के लिए आए सिसोदिया को पुलिस ने गर्दन पकड़कर खींचा, वीडियो शेयर कर केजरीवाल ने पूछा-क्या ऊपर से आदेश है?

#policemisbehavedwithmanishsisodia

दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।दरअसल, आज मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी। इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखी।पेशी के लिए ले जाते वक्त पुलिस आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते दिखी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने उनके साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है।

पुलिस पर सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

दरअसल, मामले से जुड़ा एक वीडियो पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ' राउज एवेन्यू कोर्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए'। इसके कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है'? साथ ही अन्य आप नेताओं ने भी पुलिस के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपों पर दिया ये जवाब

वहीं, सीएम केजरीवाल और आप नेताओं द्वारा लगाए आरोपों पर अब दिल्ली पुलिस का जवाब आया है। दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार बताया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।'

बता दें, इस मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है।

सिडनी में बेहद खास तरीके से हुआ पीएम कास्वागत, आसमान में लिखा- वेलकम मोदी*

#pm_modi_in_australia_sydney_receives_grand_welcome

जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया।सिडनी में पीएम मोदी का स्वागत खास और अलग अंदाज में किया गया है. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।पीएम ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर है, जिसके लिए वह सिडनी में रुके हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी के इस भव्य स्वागत का वीडियो शेयर किया है। एजेंसी के अनुसार सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में सामुदायिक कार्यक्रम से पहले एक विमान के कॉन्ट्रेल्स द्वारा आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया। वीडियो में गुजराती संगीत भी बज रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी, स्किल और ग्रीम एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

*भीषण गर्मी के बीच होगी राहत की बौछार, 24-28 मई तक बारिशऔर ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट*

#rain_and_hailstorm_expected_from_may_24_to_28

पूरा भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। अधिकांश राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। पसीने छुड़ा रही गर्मी के बीच लोग राहत की बौछार की आस में हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी और महत्वपूर्ण अपडेट दी है। मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति में कमी आने की संभावना है। विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 24 से 28 मई तक बरसात और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञानी डॉ दानिश ने बताया कि तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ है। इसका मुख्य स्थल ईरान है जो अब धीरे-धीरे भारत की तरफ पहुंच रहा है। इसी के चलते बादल छाएंगे। 24 मई को बारिश के आसार हैं । 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके चलते दिन और रात के तापमान तेजी से कमी आएगी।

कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के कृषि एवं मौमस वैज्ञानिक डॉ. मनजीत कुमार के अनुसार पाकिस्तान की ओर बना एक पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे हिमालय की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे यह नजदीक आता जाएगा, मौसम में परिवर्तन होता चला जाएगा। इसी गति से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंगलवार शाम तक हिमालय से टकराकर पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। जिसके कारण पूरे हरियाणा समेत दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। डॉ. मनजीत के अनुसार मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

*राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

#rahulgandhitruckvideomeetingwithdriver

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दनता स जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते, खासकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के बाद। कभी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पहुंच जाते हैं तो कभी चांदनी चौक में शरबत पीने। पिछले दिनों डिलीवरी बॉय के साथ उनकी बाइक पर बैठे थे। अब वह पहुंच गए हैं ट्रक की सवारी करने।सोमवार को ट्रक पर सवार राहुल का वीडियो सामने आया। यूथ कांग्रेस ने कहा कि राहुल ने ट्रक ड्राइवरों की परेशानियां समझने के लिए ऐसा किया। हालांकि, राहुल का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था।

राहुल गांधी दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की। इस दौरान राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात भी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की। राहुल की ट्रक सवारी की वीडियो के अलावा कई सारे फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें वो ट्रक के अंदर बैठे दिख रहे हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "जब देर रात ट्रक ड्राइवरों के मन की बात सुनने के लिए ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी।" 

कांग्रेस ने बताया “जननायक”

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें राहुल गांधी के बारे में कहा गया कि राहुल ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने के लिए उनके बीच में पहुंचे हैं.।रात के वक्त रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘जननायक राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे. राहुल ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया।

कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है-सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बस में आम नागरिकों से और आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से मुलाकात के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है। कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है। कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है।

*लंदन में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की खैर नहीं, भारतीय दूतावास पर हमले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम*

#nia_reaches_london_to_investigate_attack_during_protest_at_indian_embassy

ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एनआईए की एक टीम इस केस की जांच के लिए लंदन पहुंची है।बता दें कि, भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को मार्च महीने में भगोड़ा घोषित करने के विरोध में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला किया था। साथ ही देश विरोधी नारे लगाए थे। अब इस मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लंदन पहुंच गई है।

लंदन पहुंची एनआईए की टीम में पांच ऑफिसर हैं।सूत्रों के मुताबिक ये टीम लंदन जाकर छानबीन करेगी कि भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थक कौन थे और भारत में इनका पता-ठिकाना क्या है।माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक तत्वों के भारत स्थित संपर्कों के बारे में भी एनआईए की टीम पता लगाएगी। उसके अलावा उनके भारत में रहने वाले परिजनों की जानकारी भी इकट्ठा करेगी। जांच में जो भी पता चलेगा, उसे ब्रिटिश सरकार से साझा किया जाएगा। जिसके बाद वहां की सरकार से भारत विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

बता दें कि गिरफ्तार हो चुके पंजाब के खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा किया था। खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडे को मिशन से उतारकर वहां खालिस्तान का झंडा लगा दिया था।प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग में तोड़फोड़ की थी और भारत विरोधी नारे लगाए थे।

*ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, कई शीर्ष उद्योगपतियों के साथ की बैठक, आज भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित*

#pm_modi_australia_visit_meeting_with_ceos_of_several_companies

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे पर जापान, पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे। आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।इसके अलावा 24 मई यानी कल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों को भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया। पीएम मोदी ने उद्योगपतियों के सामने भारत को दुनिया में निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर बताया और भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की। 

ऑस्टेलियन सुपर ग्रुप के सीईओ पॉल श्रोडर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो बिजनेस को समझते हैं। साथ ही वह काफी प्रेरित भी करते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने सपनों के भारत के बारे में बताया। 

बता दें कि ओलंपिक पार्क के कुडोस बैंक एरिना में आज पीएम मोदी का सामुदायिक स्वागत किया जाएगा। कुडोस पार्क एरिना में आयोजित होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन कर रहा है। यह 2014 के बाद से पीएम मोदी का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है।

*श्रीनगर में जी-20 सम्‍मेलन की शानदार शुरुआत, कई देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल, भारत ने चीन-पाकिस्तान को कराया कूटनीतिक ताकत का एहसास*

#srinagarg20_summit 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की बैठक की शानदार शुरूआत हो गई है। जी-20 के ‘पर्यटन कार्य समूह’(टीडब्ल्यूजी) तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत सोमवार को हुई। जी-20 की बैठक का आज दूसरा दिन है। चीन को छोड़कर सभी जी20 देशों के प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। 17 देशों के 61 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।

जम्मू-कश्मीर के लिए कायाकल्प और पुनर्जन्म जैसा क्षण- जितेंद्र सिंह

पहले दिन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विदेशी प्रतिनिधियों से कहा कि जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए कायाकल्प और पुनर्जन्म जैसा क्षण है। आतंकवाद की वजह से दो पीढ़ियां खत्म हो गई, लेकिन अब नई पीढ़ी आगे बढ़ना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने घाटी में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित करते हुए कहा कि जब मैं इन सब चीजों को देख रहा था तो मेरे दिमाग में पहला विचार आया कि यह वास्तव में कायाकल्क और पुनर्जन्म का क्षण है। पीएमओ के राज्य मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले की तरह अब यहां हड़ताल की बात को कोई नहीं सुनने वाला है।

चीन-पाकिस्तान को बड़ा तमाचा

अगस्त 2019 में धारा 370 की समाप्ति के बाद कश्मीर में यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक है। चीन और पाकिस्तान इस बैठक के खिलाफ जमकर प्रचार कर रहे थे लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। सिर्फ सऊदी अरब और तुर्की ने बैठक के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया लेकिन इन दोनों देशों ने भी कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की। यह चीन और पाकिस्तान के लिए एक बड़ा तमाचा है साथ इन दोनों देशों को भारत ने अपनी कूटनीतिक ताकत का अहसास करा दिया है।

मार्कोस कमांडो कर रहे निगहबानी

श्रीनगर में 22 से 24 मई तक चलने वाली इस बैठक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डल झील से लेकर श्रीनगर की सड़कों तक सेना के जवानों की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के जवानों की नजर है। यहां तक कि डल झील में मार्कोस कमांडो को उतार दिया गया है. यह सब बैठक को लेकर खतरे को देखते हुए किया गया है।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की आलोचना टीचर को पड़ी महंगी, हुए सस्पेंड

#karnataka_govt_teacher_suspended_for_criticizing_cm_siddaramaiah

कर्नाटक में सरकारी स्कूल के टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वजह बनी राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना करना।दरअसल, उस टीचर ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की राजकोषीय नीति की आलोचना की थी।उन्होंने सूबे के कुछ पूर्व सीएम का नाम लिखते हुए बताया था कि किसके कार्यकाल में कितना खर्च हुआ।के बाद शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा तालुक के शिक्षक शांतामूर्ति एमजी ने फेसबुक पर सूबे के कुछ पूर्व सीएम का नाम लिखते हुए बताया था कि किसके कार्यकाल में कितना खर्च हुआ। दावा किया गया कि सिद्दारमैया के समयकाल में 2,42,000 करोड़ रुपए का कर्ज था।उनके पोस्ट में लिखा गया था, "पूर्व सीएम एसएम कृष्का के कार्यकाल में 3,590 करोड़, धर्म सिंह के समय 15,635 करोड़, एचडी कुमार स्वामी के वक्त 3,545 करोड़, बीएस येदियुरप्पा के समयकाल में 26,653 करोड़, डीवी सदानंद गौड़ के टाइम पर 9,464, जगदीश शेट्टर के समय पर 13,464 करोड़ और सिद्दारमैया के समय 2,42,000 करोड़ रुपए का कर्ज था।

सरकारी टीचर ने खास तौर पर सरकार के फ्री वादों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। जिसमें कहा गया है कि सरकार की ओर से मुफ्त वादों के चलते राज्य पर कर्जा बढ़ जाता है। टीचर ने पोस्ट में लिखा, 'इसलिए सिद्धारमैया के लिए मुफ्त उपहारों की घोषणा करना आसान है।जिसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया।

खास बात ये है कि शिक्षक उसका सस्पेंशन लेटर उसी दिन भेजा गया जिस दिन सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यानी शनिवार को।चित्रदुर्ग में जन निर्देश के जिला उप निदेशक के रविशंकर रेड्डी ने कहा कि शिक्षक के निलंबन का आदेश दिया गया है। क्योंकि उन्होंने कर्नाटक सिविल सेवा (आचरण) नियम - 1966 का उल्लंघन किया है। साथ ही कहा कि शांतामूर्ति की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।

कांग्रेस की चुनाव में जीत के बाद से ही लगातार यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि उनकी ओर से जिस तरह के मुफ्त चीजें देने के वायदे किए गए हैं उसके लिए राज्य की नई सरकार पैसे कहां से लाएगी?