सिडनी में बेहद खास तरीके से हुआ पीएम कास्वागत, आसमान में लिखा- वेलकम मोदी*
#pm_modi_in_australia_sydney_receives_grand_welcome
जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया।सिडनी में पीएम मोदी का स्वागत खास और अलग अंदाज में किया गया है. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।पीएम ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर है, जिसके लिए वह सिडनी में रुके हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी के इस भव्य स्वागत का वीडियो शेयर किया है। एजेंसी के अनुसार सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में सामुदायिक कार्यक्रम से पहले एक विमान के कॉन्ट्रेल्स द्वारा आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया। वीडियो में गुजराती संगीत भी बज रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी, स्किल और ग्रीम एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।
May 23 2023, 14:19