*लंदन में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की खैर नहीं, भारतीय दूतावास पर हमले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम*
#nia_reaches_london_to_investigate_attack_during_protest_at_indian_embassy
ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एनआईए की एक टीम इस केस की जांच के लिए लंदन पहुंची है।बता दें कि, भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को मार्च महीने में भगोड़ा घोषित करने के विरोध में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला किया था। साथ ही देश विरोधी नारे लगाए थे। अब इस मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लंदन पहुंच गई है।
लंदन पहुंची एनआईए की टीम में पांच ऑफिसर हैं।सूत्रों के मुताबिक ये टीम लंदन जाकर छानबीन करेगी कि भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थक कौन थे और भारत में इनका पता-ठिकाना क्या है।माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक तत्वों के भारत स्थित संपर्कों के बारे में भी एनआईए की टीम पता लगाएगी। उसके अलावा उनके भारत में रहने वाले परिजनों की जानकारी भी इकट्ठा करेगी। जांच में जो भी पता चलेगा, उसे ब्रिटिश सरकार से साझा किया जाएगा। जिसके बाद वहां की सरकार से भारत विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बता दें कि गिरफ्तार हो चुके पंजाब के खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा किया था। खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडे को मिशन से उतारकर वहां खालिस्तान का झंडा लगा दिया था।प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग में तोड़फोड़ की थी और भारत विरोधी नारे लगाए थे।
May 23 2023, 11:41