*ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, कई शीर्ष उद्योगपतियों के साथ की बैठक, आज भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित*
#pm_modi_australia_visit_meeting_with_ceos_of_several_companies
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे पर जापान, पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे। आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।इसके अलावा 24 मई यानी कल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों को भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया। पीएम मोदी ने उद्योगपतियों के सामने भारत को दुनिया में निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर बताया और भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की।
ऑस्टेलियन सुपर ग्रुप के सीईओ पॉल श्रोडर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो बिजनेस को समझते हैं। साथ ही वह काफी प्रेरित भी करते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने सपनों के भारत के बारे में बताया।
बता दें कि ओलंपिक पार्क के कुडोस बैंक एरिना में आज पीएम मोदी का सामुदायिक स्वागत किया जाएगा। कुडोस पार्क एरिना में आयोजित होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन कर रहा है। यह 2014 के बाद से पीएम मोदी का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है।
May 23 2023, 10:59