*श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन की शानदार शुरुआत, कई देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल, भारत ने चीन-पाकिस्तान को कराया कूटनीतिक ताकत का एहसास*
#srinagarg20_summit
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की बैठक की शानदार शुरूआत हो गई है। जी-20 के ‘पर्यटन कार्य समूह’(टीडब्ल्यूजी) तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत सोमवार को हुई। जी-20 की बैठक का आज दूसरा दिन है। चीन को छोड़कर सभी जी20 देशों के प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। 17 देशों के 61 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
जम्मू-कश्मीर के लिए कायाकल्प और पुनर्जन्म जैसा क्षण- जितेंद्र सिंह
पहले दिन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विदेशी प्रतिनिधियों से कहा कि जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए कायाकल्प और पुनर्जन्म जैसा क्षण है। आतंकवाद की वजह से दो पीढ़ियां खत्म हो गई, लेकिन अब नई पीढ़ी आगे बढ़ना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने घाटी में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित करते हुए कहा कि जब मैं इन सब चीजों को देख रहा था तो मेरे दिमाग में पहला विचार आया कि यह वास्तव में कायाकल्क और पुनर्जन्म का क्षण है। पीएमओ के राज्य मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले की तरह अब यहां हड़ताल की बात को कोई नहीं सुनने वाला है।
चीन-पाकिस्तान को बड़ा तमाचा
अगस्त 2019 में धारा 370 की समाप्ति के बाद कश्मीर में यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक है। चीन और पाकिस्तान इस बैठक के खिलाफ जमकर प्रचार कर रहे थे लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। सिर्फ सऊदी अरब और तुर्की ने बैठक के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया लेकिन इन दोनों देशों ने भी कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की। यह चीन और पाकिस्तान के लिए एक बड़ा तमाचा है साथ इन दोनों देशों को भारत ने अपनी कूटनीतिक ताकत का अहसास करा दिया है।
मार्कोस कमांडो कर रहे निगहबानी
श्रीनगर में 22 से 24 मई तक चलने वाली इस बैठक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डल झील से लेकर श्रीनगर की सड़कों तक सेना के जवानों की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के जवानों की नजर है। यहां तक कि डल झील में मार्कोस कमांडो को उतार दिया गया है. यह सब बैठक को लेकर खतरे को देखते हुए किया गया है।
May 23 2023, 10:38