कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की आलोचना टीचर को पड़ी महंगी, हुए सस्पेंड
#karnataka_govt_teacher_suspended_for_criticizing_cm_siddaramaiah
कर्नाटक में सरकारी स्कूल के टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वजह बनी राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना करना।दरअसल, उस टीचर ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की राजकोषीय नीति की आलोचना की थी।उन्होंने सूबे के कुछ पूर्व सीएम का नाम लिखते हुए बताया था कि किसके कार्यकाल में कितना खर्च हुआ।के बाद शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की गई है।
चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा तालुक के शिक्षक शांतामूर्ति एमजी ने फेसबुक पर सूबे के कुछ पूर्व सीएम का नाम लिखते हुए बताया था कि किसके कार्यकाल में कितना खर्च हुआ। दावा किया गया कि सिद्दारमैया के समयकाल में 2,42,000 करोड़ रुपए का कर्ज था।उनके पोस्ट में लिखा गया था, "पूर्व सीएम एसएम कृष्का के कार्यकाल में 3,590 करोड़, धर्म सिंह के समय 15,635 करोड़, एचडी कुमार स्वामी के वक्त 3,545 करोड़, बीएस येदियुरप्पा के समयकाल में 26,653 करोड़, डीवी सदानंद गौड़ के टाइम पर 9,464, जगदीश शेट्टर के समय पर 13,464 करोड़ और सिद्दारमैया के समय 2,42,000 करोड़ रुपए का कर्ज था।
सरकारी टीचर ने खास तौर पर सरकार के फ्री वादों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। जिसमें कहा गया है कि सरकार की ओर से मुफ्त वादों के चलते राज्य पर कर्जा बढ़ जाता है। टीचर ने पोस्ट में लिखा, 'इसलिए सिद्धारमैया के लिए मुफ्त उपहारों की घोषणा करना आसान है।जिसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया।
खास बात ये है कि शिक्षक उसका सस्पेंशन लेटर उसी दिन भेजा गया जिस दिन सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यानी शनिवार को।चित्रदुर्ग में जन निर्देश के जिला उप निदेशक के रविशंकर रेड्डी ने कहा कि शिक्षक के निलंबन का आदेश दिया गया है। क्योंकि उन्होंने कर्नाटक सिविल सेवा (आचरण) नियम - 1966 का उल्लंघन किया है। साथ ही कहा कि शांतामूर्ति की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
कांग्रेस की चुनाव में जीत के बाद से ही लगातार यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि उनकी ओर से जिस तरह के मुफ्त चीजें देने के वायदे किए गए हैं उसके लिए राज्य की नई सरकार पैसे कहां से लाएगी?
May 23 2023, 09:58