चालक को झपके आने से अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटा ट्रैक्टर, एक दर्जन बाराती घायल, दो की हालत नाजुक
औरंगाबाद : जिले के देव थाना क्षेत्र में तेतराईन गांव के पास सोमवार की सुबह बारातियों को लेकर वापस लौट रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से वाहन पर सवार एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए देव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से दो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में दोनो घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सक दोनों की हालत पर लगातार नजर रख रहे है।
सदर अस्पताल लाए गए घायलों की पहचान पड़रिया टोले ढाबी गांव निवासी राम प्रसाद रिकियासन के पुत्र जगेंद्र रिकियासन तथा राजाराम भुइयां के पुत्र लालू कुमार के रूप में की गई है।
दोनो घायलों ने बताया कि ढाबी गांव से बारात झारखंड के बेला पथरा गांव गई थी।रात में शादी समारोह संपन्न होने के बाद आज सुबह 40 बाराती वहां से ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक की आंख लग गई, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में एक दर्जन बाराती घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 22 2023, 16:26