दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप, पारा 45 के पार, कई राज्यों में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट
#weatherforecastimdpredictsheat_wave
दिल्ली -एनसीआर समेत देश के अधिकांश राज्यों में लोग बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे हैं। उत्तर भारत की बात की जाए तो इस वक्त भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है। ज्यादातर राज्यों में तापमान भी 40 डिग्री पार कर चुका है। दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं आने वाले दिनों में झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार रहें।
इन राज्यों में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो अभी इस गर्मी से राहत मिलनेन के आसार नहीं दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीएर, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के लोगों को आज भी भीषण गर्मी झेलनी होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में लू चलने की संभावना बनी हुई है। आईएमडी की मानें तो यूपी में आने वाले इस हफ्ते भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. आज हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवा चलने के आसार है।
प्रचंड गर्मी के बाद राहत वाली बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, इस झुलसाने वाली गर्मी के बाद उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में बारिश के बाद मौसम साफ होगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। वहीं आने वाले दिनों में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और अल्मोड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा इस राज्य के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।
जानें कब से मिलेगी राहत
आईएमडी ने 21 से 25 मई के दौरान असम और मेघालय में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर बिजली, तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) और गरज के साथ बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। इससे तापमान में काफी हद तक कमी आएगी।
May 22 2023, 11:51