सुविधा, दो हजार के नोटों को बदलवाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, यहां पढ़ें आपके काम की खबर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार के नोटों का चलन बंद करने का फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि 23 मई से लोग बैंकों में जाकर अपने पास पड़े 2 हजार के नोट को बदल सकेंगे। बैंकों में नोट कैसे बदले जायेंगे इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही थी। लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज लोगों को बड़ा राहत देने का एलान कर दिया।
किसी अतिरिक्त कागज की जरूरत नहीं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी ब्रांच को नोट बदलने को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं। इसमें साफ साफ कहा गया है कि 2 हजार के 10 नोट यानि 20 हजार रूपये के नोट बदलने के लिए किसी पर्ची की जरूरत नहीं होगी। बैंक में नोट बदलने आये व्यक्ति से किसी तरह का पहचान पत्र भी नहीं मांगा जायेगा। यानि जिस भी व्यक्ति को नोट बदलना हो वह सीधे बैंक में जायेगा और बगैर किसी कागज के नोट बदल कर आ जायेगा।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। उसके इस फैसले के बाद अब ये तय हो गया है कि दूसरे सरकारी बैंक भी यही प्रक्रिया अपनायेंगे। एसबीआई ने अपने शाखाओं को कहा है कि नोट बदलने आये लोगों को परेशानी नहीं हो।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं वे 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच बैंक जाकर उसे 500 या 100 रूपये के नोटों से बदलवा सकते हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में भी 2000 रुपये के नोट को जमा कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त फॉर्म नहीं भरना होगा। पैसा डिपॉजिट करने के पहले से बैंक के तय नियम का ही पालन करना होगा।
ग्रामीण इलाके के लिए यहां सुविधा
ग्रामीण इलाकों बैंक की शाखाओं की संख्या कम है। ऐसे में लोग बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर 2000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं। लेकिन ग्रामीण सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही नोट यानि 2000 रुपये के दो नोट ही बदले जा सकते हैं। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट बैंक की छोटी शाखा की तरह काम करते हैं। यहां ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद के अलावा रूपये का ट्रांजैक्शन भी होता है।
यहां भी बदल सकेंगे नोट
आरबीआई ने अपने कई ऑफिस में 2 हजार के नोट बदलने की सुविधा दी है। आरबीआई के अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी,हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम ऑफिस में दो हजार के नोट बदल सकते हैं।
May 21 2023, 16:35