Aurangabad

May 19 2023, 17:57

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा की फिसली जुबान, बेगूसराय को बता दिया बिहार से बाहर, पढ़िए पूरी खबर

औरंगाबाद : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा की शुक्रवार को औरंगाबाद में जुबान फिसल गयी। श्री कुशवाहा ने यहां प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बेगूसराय में लव-कुश समाज का मुख्यमंत्री की धोषणा पर तल्ख टिप्पणी की। कहा कि बेगूसराय में घोषणा से क्या होगा। यह घोषणा भाजपा का दिल्ली से राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाता तो बात को गंभीरता से लिया जाता। बेगूसराय में गिरिराज की घोषणा का कोई मतलब नही।

 इस पर मीडिया ने जब उनसे यह प्रश्न किया कि बेगूसराय से ऐसी घोषणा क्यो नही हो सकती, क्या बेगूसराय बिहार से बाहर है। यही पर उनकी जुबां फिसल गयी और उन्होने तपाक से कहा-हां बाहर है। बेगूसराय को बिहार से बाहर कहने के बाद भी उन्हे अपनी जुबान के फिसलने का अहसास नही हुआ और वें बातों की रौ में आगे बढ़ गए। 

उन्होने आरसीपी सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी जमकर भड़ास निकाली। सम्राट चौधरी की पगड़ी पर भी चुटकी ली। कहा कि सम्राट सिर पर गमछा बांध कर चलते है। कहते है कि पगड़ी तभी उतरेगी जब बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा। 

कहा कि कसकर पगड़ी बांधने से सिर पर दबाव पड़ता है। दबाव से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। सम्राट का भी दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है। इसी कारण वह भी लव-कुश मुख्यमंत्री और अन्य उल्टी सीधी बात बोल रहे है। कहा कि अभी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लव-कुश समाज के ही है। ऐसे में इस तरह की बेमतलब की बात के कोई मायने नही है। 

उन्होने आरसीपी सिंह पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जब वें भाजपा में शामिल हुए तो उस वक्त महज डेढ़ सौ लोग थे। इतने से ही उनकी औकात का अंदाजा लगाया जा सकता है। कहा कि आरसीपी सिंह की नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी बोलने की औकात नही है। वें नीतीश कुमार के ओएसडी थे। नीतीश कुमार की मेहरबानी से वें केंद्रीय मंत्री तक बने। मेहरबानी खत्म होते ही वें जमीन पर आ गए। आरसीपी की जमीन पर कोई औकात नही है। वें जमीनी नेता नही है। वें वार्ड का चुनाव तक नही जीत सकते, दिल्ली तो बहुत दूर की बात है। 

श्री कुशवाहा ने चुनौती देते हुए कहा कि आरसीपी बिहारशरीफ से एक वार्ड का भी चुनाव जीत कर दिखा दे तो वे उनका लोहा मान लेंगे। प्रेसवार्ता में राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा और जदयू के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू भी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Aurangabad

May 19 2023, 11:48

उत्पाद विभाग की टीम ने एक ठेले-खोमचे वाले को शराब तस्करों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर बेरहमी से किया पिटाई, लोजपा प्रदेश महासचिव ने किया कार्रवाई की मांग


औरंगाबाद : रफीगंज के मई रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को देर शाम अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने को लेकर छापेमारी अभियान पर निकली आवकारी विभाग की टीम ने एक ठेले-खोमचे वाले को शराब तस्करों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। 

पीटने के बाद आवकारी पुलिस उसे मौके पर ही अधमरा छोड़कर चली गई। पुलिस के जाने के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है। 

पीड़ित रामाशीष दास बद्दोपुर गांव का निवासी है। वह रफीगंज में मई रेलवे क्रॉसिंग के पास ठेले पर दुकान लगाता है। 

पीड़ित ने बताया कि आवकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम चार गाड़ी से शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मई रेलवे क्रॉसिंग के पास आवकारी पुलिस ने मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पिटाई कर अधमरा हालत में छोड़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पीड़ित को लेकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल आए। 

आवकारी विभाग के इस कृत्य की जानकारी मिलने पर विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे। 

उन्होने पीड़ित का हाल चाल जाना और हरसंभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होने इस तरह की गुंडई करने वाली आवकारी टीम पर कार्रवाई की मांग की। 

कहा कि आज के समय में बिहार सरकार अफसरशाही का राज है और तानाशाही रवैया से पुलिस काम कर रही है। वही पीड़ित ने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 19 2023, 10:25

बिहार में मिशन-2025 में जुटी समता पार्टी, लोकसभा चुनाव में राज्य की 20 सीटों पर उम्मीवार देने का किया एलान

औरंगाबाद : समता पार्टी मिशन-2025 पर काम कर रही है। इसके पहले पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उतरेगी और पार्टी बिहार में 20 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। 

समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि समता पार्टी और पार्टी का चुनाव चिंह मशाल पहचान की मुंहताज नही है। इसी पार्टी की कोख से निकले नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री है। उन्होने नीतीश कुमार के एनडीए के साथ के कार्यकाल का नाम लिए बगैर कहा कि पहले नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया लेकिन आज वें उस दल के साथ चले गये है, जिसके शासन काल को वें जंगलराज कहा करते थे। 

कहा कि आज नीतीश कुमार उसी जंगल राज की वापसी करा रहे है। समता पार्टी इसका विरोध करती है। अब नीतीश कुमार का बिहार के विकास से कोई लेना देना नही है। उनका मकसद अब आने लिए सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाकर रखना रह गया है। कहा कि नीतीश कुमार के दिल में प्रधानमंत्री बनने की चाहत हिलोरे मार रही है। वें उन्हे प्रधानमंत्री का पद पाने की शुभकामना भी देते है लेकिन ऐसा होनेवाला नही है। कहा कि समता पार्टी राज्य में जातीय गणना की विरोधी है। पार्टी ने हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत भी किया है। आगे भी पार्टी जातीय गणना ही नही बल्कि अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार का विरोध करेगी।  

उन्होंने कहा कि अब बिहार में विकास नही हो रहा है बल्कि जंगल राज की पुर्न स्थापना हो रही है। सोन के घाटों पर बालू माफियाओं का राज चल रहा है और पिछले दरवाजे से सरकार में बैठे लोगो तक इसका टैक्स पहुंच रहा है। इन्ही मुद्दों को लेकर समता पार्टी मशाल लेकर मैदान में उतरी है। हम सरकार के खिलाफ लोगो को जागरुक करने में लगे है और पूरे राज्य का भ्रमण कर संगठन के विस्तार में भी लगे है। अब पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। पार्टी मिशन 2025 पर काम कर रही है। 2025 में पार्टी कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, किसके साथ गठबंधन होगा, यह समय आने पर बताया जाएंगा। इसके पहले पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 20 सीटो पर उम्मीदवार देगी। औरंगाबाद से भी उम्मीदवार रहेगा। 

प्रेसवार्ता में पार्टी की महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मो. एहसान, प्रदेश उपाध्यक्ष डी रंजन, प्रदेश सचिव आशुतोष कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष अखिलानंद पांडेय एवं अरवल जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Aurangabad

May 19 2023, 09:22

*नाबालिग बेटी को बाप ने इश्क-मोहब्बत करने को लेकर डांटा, नाराज बेटी ने उठाया यह भयानक कदम*

औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर के एक मुहल्ले में बाप द्वारा प्रेमी से मिलने जुलने के लिए मना करने पर नाबालिग प्रेमिका ने फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी। 

मृतका के पिता ने बताया कि वें सोन के इलाके में मजदूरी कर रहे है। उन्हे पता चला कि उनकी बेटी का एक लड़के के साथ प्यार-मोहब्बत का चक्कर चल रहा है। इसे लेकर उन्होने बेटी को डांट फटकार लगाई। इसी के बाद गुस्साई बेटी ने घर के बाहर मंदिर के पास नीम के पेड़ में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी। 

नाबालिग लड़की के शव को फांसी के फंदे से झूलता देख लोगो की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठा हो गई। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। 

घटना की सूचना मिलने पर दाऊदनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 18 2023, 09:10

सड़क पार कर रही युवती को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, मौके पर मौत

औरंगाबाद : शहर में एक मॉल के पास बीते बुधवार की देर शाम आठ बजे के करीब सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल डाला। हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मृतका की पहचान बारुण प्रखंड के दल कर्मा निकासी भीम सिंह की पुत्री शिल्पा कुमारी के रूप में की गई है। युवती अपने परिवार के साथ वर्तमान में शहर के क्षत्रिय नगर में बने अपने मकान में रह रही थी। 

जानकारी के मुताबिक शिल्पा अपने एक भाई और घर के छोटे बच्चे के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार आई थी। इसी दौरान वह सड़क पार कर रही थी। सड़क पार करते समय ही एक तेज गति से जा रहे बोलेरों उसे रौंदता हुआ निकल गया। 

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और शिल्पा को उठा कर इलाज के लिए लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल आएं।हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में लगी है।

वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके घऱ पर मातम पसरा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 20:43

औरंगाबाद में 18 मई को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट, 21 मई को आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का

दिनाँक 18, 19, 20, 21 & 22 मई 2023 को अधिकतम तापमान 41, 42, 41, 42, & 43.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25.5, 27, 25.5, 25 & 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिनाँक 16 मई को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस एवम 18 मई को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

Aurangabad

May 17 2023, 17:57

बड़ी खबर : बिहार से झारखंड जाकर एसएसबी ने हार्डकोर नक्सली को दबोंचा, अरसे से थी तलाश

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर के काला पहाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की 29वीं बटालियन ने क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से बचने के लिए झारखंड में जा छिपे नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी(टीपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) में लम्बे समय तक सक्रिय रहे एक हार्डकोर नक्सली को धर दबोंचा है। 

एसएसबी के काला पहाड़ कैम्प के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि नबीनगर-अम्बा क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में सक्रिय रहा पुलिस के लिए अरसे से वांछित हार्डकोर लल्लू सिंह़ इलाके में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में खुद की गिरफ्तारी के डर से बिहार से सटे झारखंड में छिपकर रह रहा है। 

इस सूचना के फौरन बाद बटालियन के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर उन्होने और सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना की पुलिस को साथ लेकर वहां के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। 

ऑपरेशन के दौरान बिहार-झारखंड की पुलिस के लिए कई कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली लल्लू सिंह को लड़ी गांव से धर दबोंचा गया। 

बताते चलें कि 2021 में भी वह पुलिस के हाथ लगा था। बाद में जमानत पर छूटने के बाद फिर से नक्सल संगठन में सक्रिय हो गया था। उसकी लगातार सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आखिरकार वह पुनः पकड़ा गया। उस पर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज है। 

गिरफ्तार नक्सली को एससबी ने झारखंड के पलामू के हरिहरगंज थाना की पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। वहां की पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 17:17

शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,1 की मौत, 7 घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 के बिजहर गांव के समीप बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे बरात कर ऑटो से लौट रहे बारातियों के औटो में मवेशियों के चारे से लदे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे एक बाराती की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी और बचाव कार्य में जुट गए। घटना स्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया मगर जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय ललन यादव के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव निवासी त्रिवेणी पाल, सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव, देवनंदन पाल, विजय यादव के रूप में की गई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नागेंद्र पाल की बारात नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गया हुआ था और शादी संपन्न होने के बाद कुछ बाराती ऑटो रिजर्व करके अपने गांव आ रहे थे।लेकिन बिजहर गांव के समीप औरंगाबाद से अंबा की तरफ कुट्टी लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।

वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह सदर अस्पताल जाकर सभी लोगों से मिले और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पटना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर घायल हुए लोगो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना प्रभारी से बात की। ताकि घायलों का अच्छे से उपचार हो सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 12:25

शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,1 की मौत, 7 घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 के बिजहर गांव के समीप आज बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे शादी समारोह मे शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे बारातियों के ऑटो में मवेशियों के चारे से लदे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे एक बाराती की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी और बचाव कार्य में जुट गए।

घटना स्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय ललन यादव के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव निवासी त्रिवेणी पाल, सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव, देवनंदन पाल, विजय यादव के रूप में की गई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नागेंद्र पाल की बारात नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गया हुआ था और शादी संपन्न होने के बाद कुछ बाराती ऑटो रिजर्व करके अपने गांव आ रहे थे।

उसी दौरान बिजहर गांव के समीप औरंगाबाद से अंबा की तरफ कुट्टी लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। 

पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है

वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह सदर अस्पताल जाकर सभी लोगों से मिले और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पटना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर घायल हुए लोगो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना प्रभारी से बात की। ताकि घायलों का अच्छे से उपचार हो सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 16 2023, 19:46

एस.एन सिन्हा कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन सत्र का हुआ आयोजन, सहायक समाहर्ता ने अपने अनुभव को छात्रों के साथ किया साझा


औरंगाबाद : आज 16 मई को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद में शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन सत्र में संबोधन किया गया। 

गैरतलब हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में किया जा रहा है। इसमें बीपीएससी की तैयारी के लिए एक बैच चलता है एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एसएससी का बैच चलता है। अपने संबोधन के आरंभ में उन्होंने सबसे पहले छात्रों से उनकी समस्याओं को सुना उसके बाद एक क्रम से अपने अनुभव के आधार पर तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस मार्गदर्शन सत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसका लाइव प्रसारण वेबसाइट लिंक के माध्यम से बिहार राज्य के अंतर्गत सभी छात्रावासों एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में की गई।

अपने 2 घंटे से अधिक के संबोधन में उन्होंने छात्रों को कहा कि सबसे पहले अपना किसी एक लक्ष्य को सेट करिए और उसी को टारगेट करते हुए लगातार परीक्षा दीजिए। अपने प्रत्येक परीक्षा को अंतिम परीक्षा मानते हुए तैयारी करके दीजिए। अपना खाना खाने के समय को समाचार सुनने में लगाइए खासकर पढ़ाई से संबंधित समाचार ही सुनिए। सोशल मीडिया से दूर रहिए क्योंकि इसमें हमेशा मैसेज आते रहता है और कोई भी आदमी उसे देखने में व्यस्त हो जाता है इसके कारण पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगी। 

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के विषय में श्री शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि ई पाठशाला ऐप जिससे कि उन्होंने खुद डाउनलोड करके पढ़ा है। इसमें एनसीईआरटी की सभी किताबें उपलब्ध है और इंफॉर्मेशन गैप के कारण छात्र सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाते हैं। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र है यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है नामांकन से लाभ होगा उन्हें पढ़ने का एनवायरमेंट मिलेगा तथा नई नई जानकारियां मिलेगी।

इन सभी के साथ-साथ उन्होंने बताया है सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है और इसके लिए प्रत्येक दिन 1 घंटा योगासन /एक्सरसाइज अवश्य करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र