रामगढ़ के गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने की वट सावित्री की पुजा

रामगढ़:- रामगढ़ गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने वट सावित्री की पुजा की ।

साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की वट सावित्री व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।इस व्रत के साथ पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है। इसी दिन सावित्री माता अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर वापस ले आईं थी।

वट वृक्ष के नीचे ही सत्यवान को फिर से नया जीवन मिला था। यही वजह है कि महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती हैं और वट वृक्ष की विशेष पूजा की जाती है।

वट सावित्री के पवित्र व्रत पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं मौके पर शलिनी प्रिया गंगोत्री देवी यशोदा देवी सहित मोहल्ला के दर्जनों महिला शामिल थी!

उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड का दौरा, निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने चितरपुर प्रखंड में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखने एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना,नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया।

रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया। 

एसपी कार्यालय के समक्ष दिए गए धरना में सैकड़ों लोग शामिल हुए  धरना प्रदर्शन के द्वारा मांग किया गया कि रामगढ़ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कुतियां को अभिलंब निलंबित किया जाए।

रजरप्पा के मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए गोला के संग्रामपुर में हुए गयाराम महथा हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाए एक दिवसीय धरना में पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि जिला में अपराध हत्या बढ़ रही है और जिला प्रशासन मौन है ये लोग सरकार की छबि को धूमिल करने में लगे हुए ये सारे मामलो में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कर करवाई किया जाए नही तो पांच दिनों के अंदर बड़ा आंदोलन किया जाएगा रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि रामगढ़ जिला में पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है यह जनता देख रही है।जिला में अपराध चरम पर पहुंचा हुआ है। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है झूठे मामले में लोगों को फंसाया जा रहा है। 

शंकर चौधरी ने कहा कि 5 दिनों के भीतर रामगढ़ पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो रामगढ़ थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस एक दिवसीय धरना में चरण केवट, वीरेंद्र प्रसाद,टेकलाल महतो,कीर्तन महतो,छत्रु केवट,रूपलाल साहू,संदीप कुमार, जसवंत प्रजापति,बबलू प्रजापति, भोला केवट,साहब राम महतो, बीगल केवट, परण केवट, धनिया प्रजापति, भगवान साहू, हरे कृष्ण भारद्वाज, पुष्कर नायक सहित अनेक लोग शामिल थे।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर रामगढ़ में कांग्रेसियों बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक के आम चुनाव में हुए भारी जीत केअवसर पर रामगढ़ के सुभाष चौक के पास जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा आतिशबाजी कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कर्नाटक की जनता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को प्रचंड जीत दिलाया।

उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं मलिकार्जुन खरगे एवं कर्नाटक कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व को जाता है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी वहां पर प्रचंड जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि आने वाले राज्यो के चुनाव में और 2024 के आम चुनाव में पार्टी इसी तरह भारी जीत दर्ज करेगी।

मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, राजेंद्रनाथ चौधरी,संजय साहू, लक्ष्मण महतो, समसूद खान, हाजी अख्तर आजाद, आसिफ इकबाल, रुपेंद्र महतो,संजय सिंह उपेंद्र वर्मा, गगन करमाली, राजन करमाली, टिंकू खान, समीर हुसैन , साजिद हुसैन, दानिश कुरेशी, सोनू कुरेशी, राजा करमाली, संजू गुप्ता,राजा खान, अजय बारला,संजीव खंडेलवाल, सलीम खान, आजाद सिंह, कैसर इमाम, मुन्ना पेंटर इत्यादि उपस्थित थे।

रामगढ छावनी क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने के लिए रामगढ़ की नामित सदस्य कीर्ति गौरव दौरा कर रही

रामगढ: छावनी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो पर रामगढ़ की नामित सदस्य कीर्ति गौरव दौरा कर रही है। दौरा का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना है रामगढ़ छावनी विभिन्न तरीकों से विकास मुद्दों से पिछड़ता जा रहा है, यह देखते हुए नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने रामगढ़ के जनता के बीच जा कर समस्याओं को सुनने एवं समाधान के लिए बोर्ड में बात रखने की भी बात कह रही है।

छावनी परिषद सार्वजनिक शौचालय की समस्या से रामगढ़ की जनता को निदान दिलाने के लिए सुलभ मॉड्यूलर शौचालय का उपहार देने जा रही है, शौचालय का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। नामित सदस्य ने ये भी बताया कि छावनी के 8 वार्ड के लिए इस बार कुछ न कुछ बेहतर विकास के लिए एजेंडा देने का प्रयास कर रही है , मुख्य अधिशासी अधिकारी एम एस हरिविजय जी एवं अध्यक्ष संजय खंडपाल जी का साथ मिल रहा है, रामगढ़ की प्रगति में सभी लोग का साथ भी मिल रहा है।

समस्याओं का समाधान तेजी से हो इस पर भी ध्यान दी जा रही है। भीषण गर्मी में जल की समस्या पर विशेष जोर दिया जा रहा है , छावनी के प्रत्येक कर्मचारी इसमें निष्ठा से लगे हुए है।

रामगढ:कर्नाटक चुनाव जनता की जीत - ममता देवी

रामगढ़:-कर्नाटक के चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि यह जाति संप्रदाय से उठकर कर्नाटक की जनता ने मतदान किया है भाजपा के झूठे बहकावे में नहीं आयी कर्नाटक की जनता ने धन- बल को नकारा भाजपा की हुई करारी हार, कर्नाटक की जनता ने भाजपा सहित देश के प्रधान मंत्री को नकारा !!

कोहिनूर ज्वेलर्स के यहां हुई। लूट की घटना से चेंबर आक्रोशित ,कहा 48 घंटे में करें उदभेदन नही तो देंगे धरना

 रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज रामगढ़ शहर के व्यस्ततम व्यापारी क्षेत्र थाना चौक में चेंबर के सम्मानित सदस्य कोहिनूर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लाखों रुपए की हुई डकैती का चेंबर अध्यक्ष श्री विनय कुमार अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने जोरदार विरोध किया।

 चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि उनको कोहिनूर ज्वेलर्स में हुई लूट कांड की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत चेंबर के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।

जिस से ज्ञात हुआ कि चार अपराधियों ने जिसमे से दो अपराधी हेलमेट पहने हुए थे एवं दो अपराधी मास्क लगाए हुए थे ।दुकान के कर्मचारी को कब्जे में लेकर लाखों रुपए की ज्वेलरी 15 मिनट के अंदर लेकर रफूचक्कर हो गए। इस तरह की घटना से जिला के व्यापारियों में भय का वातावरण बना हुआ है एवं व्यापारी इस घटना से सकते में है। आज व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।आए दिन रामगढ़ जिला में जिस तरह से अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है उसको लेकर व्यापारी रामगढ़ से अपने व्यापार को पलायन करने का विचार कर रहे हैं ।

कुछ दिन पूर्व एल आई सी कार्यालय के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर 30 लाख का लूट लिया जिसका अभी तक कोई उदभेदन नहीं हुआ है।

 कुछ दिन पूर्व भी हमारे व्यापारी नेपाल यादव पर भी दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ था इस प्रकार की घटनाओं से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

जिला पुलिस प्रशासन मात्र एक दो घटनाओ का उद्भेदन करके अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जिला में अपराधिक कैसे प्रवेश कर रहे हैं और अपराध को अंजाम देकर आसानी से कैसे निकल जा रहे हैं जिला प्रशासन के पास इस पर रोक लगाने का कोई विजन नहीं है।

 आज की इस घटना से जिला के व्यापारी काफी आक्रोशित हैं आज की आपात कालीन बैठक में निर्णय लिया गया 48 घंटों के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना का उदभेदन नहीं किया गया एवं अपराधियों को पकड़ कर लूटी गई ज्वेलरी बरामद नहीं की गई तो चेंबर सुभाष चौक पर व्यापारियों के साथ धरना प्रदर्शन करेगा साथ ही रामगढ़ बंद का आह्वान किया जाएगा।

 यदि उसके बाद भी अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं हुआ एवं अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा तो रामगढ़ के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में ताला लगाकर चाबी मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मंजीत साहनी सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी कार्यकारिणी सदस्य गोपाल शर्मा विमल बुधिया जितेंद्र प्रसाद डब्ल्यू अमित साहू पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) दुर्गा प्रसाद सिंह अनूप कुमार बाबू साहब एवं अनुपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया दुलमी प्रखंड का दौरा, निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

रामगढ़:- उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने दुलमी प्रखंड में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखने एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम सहित अन्य उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया दुलमी प्रखंड का दौरा, निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

रामगढ़:- उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने दुलमी प्रखंड में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखने एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़: रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के।प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के अधिकारी से मिले

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता संतोष सिन्हा कार्यपालक अभियंता देशराज एसडीओ काली नाथ मुंडा एवं जेल अनिल कुमार मरांडी से मिलकर रामगढ़ जिला में हो रही बिजली की समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।

शहर में बिजली के तारों की स्थिति बहुत जर्जर होने उसके बदलने के बारे में बातचीत की पूरे शहर में ए बी स्विच की व्यवस्था करने महीने में दो बार कैंप लगाकर बिजली की समस्याओं का समाधान करने ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करना सुचारू रूप से बिजली मिले ।

इसकी व्यवस्था करने की मांग की इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता ने चेंबर को आश्वस्त किया कि शहर में ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह, मुरारी अग्रवाल गोपाल शर्मा भुरकुंडा से दिलीप अग्रवाल एवं विनय कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।