अब अमेरिका में 'मोहब्बत की दुकान' खोलेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने प्रोग्राम का पोस्टर किया जारी
#rahulgandhiwillopenmohabbatkidukaaninamerica
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।इससे पहले उनका 31 मई से जाने का कार्यक्रम था। इससे पहले बताया गया था कि कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी 31 मई से 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे। उनका चार जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लगभग 5000 प्रवासी भारतीयों के साथ रैली करने का प्रोग्राम था। इसके अलावा वह पैनल चर्चा और भाषण के लिए वॉशिंगटन भी जाने वाले थे।हालांकि, इन विस्तृत कार्यक्रम को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
'मोहब्बत की दुकान' तक पहुंचने की अपील
राहुल गांधी अपनी अमेरिका याद दौरान 'मोहब्बत की दुकान' सजाएंगे। राहुल 30 मई को सांटा क्लारा में 'मोहब्बत की दुकान' खोलेंगे। राहुल के इस कार्यक्रम के पोस्टर भी जारी हो गए हैं। इसमें लोगों से पहुंचने की अपील की गई है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
कांग्रेस नेता के दौरे से पहले उनके प्रोग्राम के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। जिनमें लिखा है कि मोहब्बत की दुकान' इवेंट इन बे एरिया।धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइये।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
पीएम मोदी भी अमेरिका दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून को अमेरिका की यात्रा से पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। अपनी यात्रा के दौरान कई प्रोग्रामों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक प्रेस बयान में बताया कि अमेरिका में पीएम मोदी की मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे। पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है।
भारत जोड़ो यात्रा में दिया मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था। कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की अपनी पांच महीने की 3,900 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, गांधी जनता से जुड़ने के लिए 'नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं' कहते रहे। इसके बाद कर्नाटक में जबरदस्त जीत के बाद भी राहुल गांधी ने बयान दिया था कि हमने यहां मोहब्बत की दुकान खोली है।
सुर्खियों में रहा लंदन दौरा
बता दें कि इसके पहले इसी साल मार्च में राहुल गांधी का लंदन दौरा किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था। इस दौरान उन्होंने अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने भारत में लोकतंत्र, मीडिया की स्वतंत्रता, बोलने की आजादी, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी थी। जिके बाद काफी बवाल मचा था।
May 19 2023, 15:46