Bihar

May 19 2023, 14:34

दरभंगा में रिंग बांध और पीसीसी का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने कमला बलान पश्चमी तटबंध का निरीक्षण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे पहले दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध की पुनर्स्थापन, पीसीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कल आना था लेकिन आज ही आ गए. क्योंकि कल दूसरी जगह पर जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि वह कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कल शामिल होंगे। 

बताते चले कि दरभंगा में मुख्यमंत्री का दौरा पहले कल यानि शनिवार 20 मई को होना था, लेकिन कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कल शामिल होने की वजह से कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को पूरी तैयारी कर लेना है. कमला बलान के दोनों तटबंध का काम जल्दी से करा लेना है. जल संसाधन मंत्री संजय झा की तरफ देखते हुए कहा कि कहां गए आपके अधिकारी जो यहां आए हुए हैं?  तेजी से काम करवाइए। किसी को ठेका दिए हुए हैं तो आप लोग लगकर तेजी से काम करवा दीजिए। तेजी से काम करवा दीजिएगा तो खुशी होगी। अभी हम नहीं बताएंगे लेकिन हम ऊपर से जाएंगे(हेलिकॉप्टर) तो देखेंगे कि कितना काम हुआ है। 

सीएम ने कहा किस 2009 से हम यहां कितना काम करवाए हैं। अब देख रहे हैं ना कितना बढ़िया रास्ता बन गया है। हमारी बात मान लीजिए। इस बार जो बाढ़ की स्थिति आएगी तो फिर आएंगे देखने के लिए कि क्या हुआ है। इसलिए तेजी से काम करवाइए ताकि कोई संकट का सामना नहीं करना पड़े।

Bihar

May 19 2023, 09:29

*दरभंगा के दौरे पर आज जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, इन कार्यों का करेंगे शुभारंभ*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को दरभंगा का दौरा करेंगे। जहां वे कोठराम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और कमलाबलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य फेज -2 का कार्यारंभ करेंगे।

जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया जा रहा है। विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि योजना के कार्यान्वयन से दरभंगा और मधुबनी जिले की 12 लाख आबादी और करीब 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि एवं जन संपदा को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध का पुनर्स्थापन, शीर्ष पर पीसीसी सड़क का निर्माण, एयरफोर्स स्टेशन की तरफ स्लोप भाग में दो किमी लंबाई में पेवर ब्लॉक पिचिंग कार्य और दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप में मिथिला आर्ट से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।

Bihar

May 18 2023, 19:59

पटना पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन सरकार पर साधा जमकर निशाना, लालू और सीएम नीतीश से की यह मांग

डेस्क : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि, दोनों भाई मिलकर एक श्वेत पत्र जारी करें और जनता को बताएं कि 30 से 32 साल की सरकार में उन्होंने क्या क्या किया है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि, जापान में द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम गिरा। इसके बाद भी 10 साल में जपान फिर से खड़ा हो गया। वहीं 33 साल में आप यह बताएं कि कितने लोगों को नौकरी दी। कितने लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। बिहार में राज करते 33 साल हो गया और चुनाव में जाएंगे तो 35 साल हो गया। इतने दिनों में आप लोगों ने क्या किया।

गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि, दोनों भाई मिलकर एक श्वेत पत्र जारी करें और जनता को बताएं कि 30 से 32 साल की सरकार में उन्होंने क्या क्या किया है।

Bihar

May 18 2023, 16:20

भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार आरसीपी सिंह पहुंचे पटना बीजेपी कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत

डेस्क : बीजेपी मे शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार आरसीपी सिंह पटना के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने आरसीपी का जोरदार स्वागत किया और राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.

बीजेपी कार्यालय में आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी , सुशील मोदी, विजय सिन्हा सहित कई नेता मौजूद रहे.

सुशील मोदी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार बीजेपी को धोखा दे कर महागठबंधन में शामिल हो गए उसी दिन से जेडीयू टूटने लगा. अब जदयू को भगवान भी नही बचा सकता है.

उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने जेडीयू को सींचा है. नीतीश कुमार की सरकार ने कुछ अच्छा काम किया तो उसका श्रेय आरसीपी सिंह का है. नीतीश कुमार की फितरत है सहयोगियों को धोखा देने का और उसी तरह नीतीश ने आरसीपी सिंह को भी धोखा दिया है.

कहा कि नीतीश कुमार से जॉर्ज फर्नांडिस सहित कई नेताओ को धोखा दिया था. सुशील मोदी ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को भी निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि ललन सिंह जो आएं टाए बोलते हैं वो भी जब नीतीश कुमार से अलग हुए थे तब उन्हें तानाशाह कहते थे. आज नीतीश कुमार के साथ हो गए हैं. लेकिन नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आज लव कुश दोनो बीजेपी में है और मंडल और कमंडल भी बीजेपी में है. उनका इशारा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और आरसीपी से था जो क्रमशः कुशवाहा और कुर्मी जातियों से आते हैं.

वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार के पास कोई वफादार आदमी नही रह गया है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था नीतीश कुमार के अंतड़ी में दात है. अब आरसीपी सिंह के साथ मिल कर उनके दांत का इलाज इलाज किया जायेगा.

Bihar

May 18 2023, 09:27

भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों के लिए राहत की खबर, अगले तीन दिनों मे हो सकती है बारिश

डेस्क : बिहार में तेज धूप और गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अगले तीन दिन बड़ी राहत देनेवाले हैं। 

मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में आज गुरुवार से 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार से राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

वहीं बुधवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। गोपालगंज और छपरा में तेज हवा चली। वहीं, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

राज्य में किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Bihar

May 17 2023, 19:12

बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट-भात की पार्टी पर बढ़ा हंगामा, बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिलाजारी

डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट-भात यानी मटन-चावल की पार्टी पर बिहार में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। 

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ललन सिंह एवं जेडीयू के नेता सनतानी संस्कृति के विरोधी हैं। इसके जवाब में जेडीयू ने पलटवार किया है। 

पार्टी ने कहा कि बीजेपी के जो लोग खुद को सनातनी बता रहे हैं, उनके मांस-मछली खाते हुए फोटो और वीडियो जल्द ही जारी किए जाएंगे। 

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे सभी अपने आप को सनातनी बताते हैं, पर आचरण इसके विपरीत करते हैं। भाजपा के कई नेता मांस-मछली खाने-खिलाने की भी बात करते हैं और दूसरों को प्रवचन देते हैं। हम ऐसे भाजपा नेताओं की तस्वीर और वीडियो जारी करेंगे। 

बता दें कि पिछले दिनों मुंगेर में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने समर्थकों को मीट-भात की पार्टी दी थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाए कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गई थी। 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू अध्यक्ष की पार्टी के बाद मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब हो गए। इस पार्टी में किस जानवर का मांस परोसा गया था, यह अब जांच का विषय है।

Bihar

May 17 2023, 18:56

जातिगत जनगणना रुकने पर भड़के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बीजेपी और आरएसएस पर लगाया यह गंभीर आरोप

डेस्क : बिहार सरकार द्ववारा कराए जा रहे जातिगत गणना पर फिलहाल कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बाद से यह काम रुका हुआ है। इधर जातीय गणना रुकने पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भड़के हुए हैं। उन्होंने इसके बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेवार बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है।

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? 

उन्होंने कहा है कि संघ और भाजपा देश के पिछड़ों को जानवरों से भी बदतर मानती है। इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है। भाजपा को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों? 

इसके पूर्व पांच मई को लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जातिगत गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है? 

उन्होंने पहले भी कहा था कि जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी है और ऊंच- नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक और आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत गणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।

Bihar

May 17 2023, 14:25

राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था होगी सुदृढ़, सीएम ने पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदशक आर.एस. भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारीगण, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

576 पुलिस वाहनों में सभी पुलिस जिलों के थानों के लिए 528, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियों (बटालियन) के लिए 34 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों के लिए 14 पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। बिहार सरकार के अनुसार इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।

Bihar

May 17 2023, 13:00

रालोजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति का हुआ विस्तार, 6 उपाध्यक्ष और 6 महासचिव मनोनीत

डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) की राष्ट्रीय कार्यसमिति का विस्तार किया गया है। जिसमें छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किए गए है। ई. शंभुनाथ सिन्हा व नरेंद्र कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बनाया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समिति का विस्तार करते हुए छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किये हैं। पूर्व विधायक डॉ. रणविजय सिंह और शंकर झा आजाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भानू श्रीनिवास, डॉ. कैलाश बिहारी सिंह, सीमा सक्सेना और अनिल सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं, रेखा गुप्ता, डॉ. बैजू के. इब्राहम, डॉ. रामकुमार मेहता, अखिलेश सिंह, ई. शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इनमें ई. शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी दी गई है। 

दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Bihar

May 17 2023, 11:48

मोबाइल पर व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी, नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

डेस्क : मोबाइल पर व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यायल की ओर से चेतावनी दी गई है। नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल हो या फिर सोशल मीडिया पर कर्तव्य, वर्दी या हथियार से जुड़ी जानकारी साझा करने से नहीं हिचक रहे। 

ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय को एक बार फिर एक्शन में आना पड़ा है। हालांकि कार्रवाई से पहले अधिकारियों और जवानों को संभलने का मौका दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नियमों का उल्लंघ करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस वजह से जारी करना पड़ा आदेश

पुलिस का काम विशिष्ट प्रकार का है। कर्तव्य के दौरान हमेशा सजग रहना पड़ता है। साथ ही अधिकारी हो या जवान उनसे उच्च अनुशासन की अपेक्षा होती है। ड्यटी में रहते हुए भी बेवजह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल से ध्यान भटकता है। कार्य क्षमता और दक्षता पर असर पड़ता है। 

मुख्यालय ने अफसरों व जवानों को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर ही सचेत नहीं किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या किसी तरह की अन्य जानकारी सार्वजनिक करने को भी अनुशासनहीनता करार दिया है। मुख्यालय का मानना है कि ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।