रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना,नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया।
रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया।
एसपी कार्यालय के समक्ष दिए गए धरना में सैकड़ों लोग शामिल हुए धरना प्रदर्शन के द्वारा मांग किया गया कि रामगढ़ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कुतियां को अभिलंब निलंबित किया जाए।
रजरप्पा के मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए गोला के संग्रामपुर में हुए गयाराम महथा हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाए एक दिवसीय धरना में पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि जिला में अपराध हत्या बढ़ रही है और जिला प्रशासन मौन है ये लोग सरकार की छबि को धूमिल करने में लगे हुए ये सारे मामलो में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कर करवाई किया जाए नही तो पांच दिनों के अंदर बड़ा आंदोलन किया जाएगा रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि रामगढ़ जिला में पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है यह जनता देख रही है।जिला में अपराध चरम पर पहुंचा हुआ है। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है झूठे मामले में लोगों को फंसाया जा रहा है।
शंकर चौधरी ने कहा कि 5 दिनों के भीतर रामगढ़ पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो रामगढ़ थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस एक दिवसीय धरना में चरण केवट, वीरेंद्र प्रसाद,टेकलाल महतो,कीर्तन महतो,छत्रु केवट,रूपलाल साहू,संदीप कुमार, जसवंत प्रजापति,बबलू प्रजापति, भोला केवट,साहब राम महतो, बीगल केवट, परण केवट, धनिया प्रजापति, भगवान साहू, हरे कृष्ण भारद्वाज, पुष्कर नायक सहित अनेक लोग शामिल थे।
May 19 2023, 14:25