पीएम मोदी ने 17वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पुरी हावड़ा रूट के लिए सौगात
#17thvandebharattrainflaggoffforhowrahpuri_route
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर दिया है। ये देश को दी जाने वाली 17वीं वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी ने पुरी हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी हावड़ा रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।इसके साथ ही पीएम ने 8200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना भी शामिल है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने किया।
इन रुटों से होकर गुजरेगी ओडिशा में वंदे भारत
पीएम मोदी आज ओडिशा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है, जो ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर जिलों से होकर गुजरेगी।इसी के साथ पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई हैय़ यहां पहली ट्रेन का उद्घाटन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट के लिए हुआ था।
ट्रेन का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 22895/22896 रोजाना 20 मई से हफ्ते में 6 दिन पटरियों पर दौड़ेगी। ओडिशा के पुरी से जिस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया वो हफ्ते में 6 दिन चलेगी और केवल गुरुवार के दिन बंद रहेगी। ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 कोच वाली होगी और पुरी से हावड़ा की दूरी 6.30 घंटे में पूरी करेगी।ये ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हावड़ा से निकलेगी और दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। वापसी के लिए दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पुरी से रवाना होगी और रात 8 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।
जाने क्या होगा किराया?
ट्रेन में दो तहर के कोच हैं। पहला AC चेयर और दूसरा एग्जिक्यूटिव चेयर कार। AC चेयर की कीमत 1430 रुपए है। इसमें 328 रुपए केटरिंग के भी शामिल है। वहीं एग्जिक्यूटिव चेयर कार की कीमत 2615 रुपए है। इसमें भी केटरिंग चार्ज 389 शामिल है।
अब तक 15 राज्यों को वंदे बारत रेल का तोहफा
वंदे भारत ट्रेन को सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में जाना जाता है। सरकार अब तक 15 राज्यों को इसका तोहफा दे चुकी है। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैय़ यानी वंदे भारत ट्रेन को इन राज्यों के शहरों के बीच शुरू किया जा चुका है।
May 18 2023, 18:10