भारत आएगी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला, फैक्ट्री सेटअप करने का रखा प्रस्ताव!
# tesla_official_in_india_to_discuss_setting_up
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक और दूसरे सबसे बड़े रईस शख्स एलन मस्क भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहते हैं। मस्क ने भारत में बड़ा दांव लगाने का निर्णय किया है। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत सरकार के अधिकारीयों के सामने एक फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें कंपनी भारत के साथ-साथ अन्य देशों में बिक्री के लिए कारें बना सके।हालांकि इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र कंपनी टेस्ला ने भारत सरकार को सम्पर्क किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार नो ड्यूटी कट पर अडिग है और मौजूदा समय में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को प्रमोट करने के लिए ड्यूटी घटाने का कोई इरादा नहीं है।हालांकि कहा जा रहा है कि इस बार टेस्ला ने भारतीय अधिकारीयों के साथ हुई इस चर्चा में टैक्स कम करने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की। चर्चा केवल नयी फैक्ट्री को लेकर हुई, लेकिन फैक्ट्री में होने वाले इन्वेस्टमेंट और बजट को अभी तय नहीं किया गया।
एलन मस्क की टेस्ला अब भारत में कार मैन्युफेक्चरिंग पर विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अब पहले की तरह अपनी उस मांग को लेकर दबाव नहीं बना रही है, कि सरकार पहले पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (सीबीयू) पर इंपोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) कम करे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 40,000 डॉलर और उससे अधिक की लागत वाली कारों पर भारत में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है। इससे कम कीमत वाली कारों पर ड्यूटी 60 फीसदी है। टेस्ला की पहले मांग थी कि आयात शुल्क को घटाकर 40 फीसदी किया जाए, उसके बाद वह भारत में मैन्युफेक्चरिंग पर विचार करेगी।
May 18 2023, 14:19