क्रूज ड्रग्स केसःसमीर वानखेड़े ने एनसीबी के डीडीजी और विजिलेंस हेड को लपेटा, सामने आई वॉट्सऐप चैट
#sameer_wankhede_allegations_on_ncb_ddg_and_vigilance_head_gyaneshwar_singh
आर्यन खान वसूली मामले में एक नया मोड़ आया है। एनसीबी के पूर्व जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा हाई कोर्ट में दायर की गई पिटीशन में डीजी और विजिलेंस हेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं।समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में जो पिटीशन दी है उसमें एनसीबी के डिप्टी डीजी और विजिलेंस हेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वानखेड़े ने विजिलेंस के मुखिया ज्ञानेश्वर सिंह और डीजी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो गिरफ्तारी हुई, जो हुआ सब बड़े अधिकारियों के अप्रूवल से हुआ है। उन्होंने डिप्टी डीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।
दरअसल, आर्यन खान मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के बाद समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया था। वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष रिट पिटीशन दायर कर राहत की मांग की थी। इस याचिका में समीर वानखेड़े और एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चैट भी कोर्ट के सामने रखी गई।
मिनट टू मिनट अपडेट लेते थे ज्ञानेश्वर सिंह
समीर वानखेड़ें ने न सिर्फ ज्ञानेश्वर सिंह पर आरोप लगाए हैं, बल्कि ये भी कहा है कि उन्हें आयर्न खान समेत सभी आरोपियों के बारे में मिनट टू मिनट अपडेट दी गई थी, यहां तक की उन्होंने शेड्यूल कास्ट का आरोप भी लगाया है कि उन्हें ज्ञानेश्वर सिंह ने टॉर्चर किया है। पिटीशन में समीर वानखेड़े ने अपनी और ज्ञानेश्वर सिंह के बीच हुई वाट्सऐप चैट जमा कराई है। जिसमे किसकी गिरफ्तारी हुई, मीडिया में क्या बताया, फोटो-वीडियो, आर्यन की सेल्फी किसने ली क्या वो एनसीबी अधिकारी है। ये सारी बातें हैं। इस चैट में ज्ञानेश्वर सिंह ने लिखा है कि ये सेल्फी लेता एनसीबी अधिकारी है, हम भारतीय इसलिए पीछे है हम चरसी, गंजेड़ी, लड़कीबाज को हीरो मानते है उसके साथ सेल्फी लेते हैं।
दोनों के बीच हुई चैट में लिखा है कि ‘सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी में बीच समुंदर से गिरफ्तार किया, 30 ग्राम चरस, बीस ग्राम कोकीन, 25 टेबलेट बरामद हुई हैं। ये युवाओ की धड़कन है। काश देश के बॉर्डर पर खड़े युवाओ को अपना हीरो बनाया होता।’ ज्ञानेश्वर सिंह इन मैसेज के बाद एक फोटो भेजते हैं। जिस पर समीर वानखेड़े लिखते हैं ‘ये जो सेल्फी ले रहा है ये हमारा ऑफिसर नहीं है ये प्राइवेट गवाह है’ जिसके बाद फिर ज्ञानेश्वर कॉल करते हैं। ये सब समीर वानखेड़े ने कोर्ट में कहा है।
सब बड़े अधिकारियों के अप्रूवल से हुआ
याचिका में उल्लिखित चैट के मुताबिक, आर्यन खान कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस के दौरान एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े जांच और कानूनी प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल एनसीबी के महानिदेशक (डीजी) सत्यनारायण प्रधान , उपमहानिदेशक (DDG) अशोक मुथा जैन, उपमहानिदेशक (DDG) ज्ञानेश्वर सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) संजय सिंह के साथ साझा कर रहे थे।
दिल्ली हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े ने सीबीआई के समन के खिलाफ अप्रोच किया था। हालांकि कल हाईकोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि हम कोई गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं। वानखेड़े चाहते तो समय मांग लेते पर दिल्ली हाईकोर्ट आने का उनका अधिकार नहीं है। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कहा आप चाहें तो मुंबई हाईकोर्ट जा सकते हैं। हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है, बस ये कहा है कि आपको अगर कोई राहत चाहिए तो मुंबई हाईकोर्ट जाए वहां से ऑर्डर लें
May 18 2023, 12:43