पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की इमरान के समर्थकों को चेतावनी, कहा-9 मई वाली हरकत दोहराई गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
#general_army_chief_asim_munir_warn_imran_khan_supporter_for_violence
पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर ने 9 मई को देश में हुई हिंसा को ‘सुनियोजित और दर्दनाक’ करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के समर्थकों को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा से 9 मई वाली हरकत दोहराई गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।समाचार एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।
सियालकोट गैरिसन की अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने कहा कि 9 मई की तैयारी पहले से की गयी थी, जो बहुत दुखद थी। किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिस दिन इमरान खान के समर्थकों ने 9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था, इसकी अनुमति अब कभी नहीं दी जाएगी। आर्मी हमारे पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रेरणा और गर्व के स्रोत हैं।
असीम मुनीर ने आगे कहा कि अब तक एकत्र किए गए अकाट्य सबूतों के आधार पर, सशस्त्र बल इन हमलों के साजिशकर्ताओं, उकसाने वालों और अपराधियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और इसे अंजाम देने और इसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी दृढ़ है। बयान में कहा गया है कि इस मामले में भटकाने की कोशिशें बिल्कुल व्यर्थ हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को मंगलवार 9 मई को इस्लामाबाद कोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक झड़पें हुईं थी। पीटीआई कार्यकर्ताओं के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लाहौर में सेना के प्रतिष्ठानों और कोर कमांडर के घर पर भी हमला किया गया था। इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सरकार को बलूचिस्तान, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र बलों को बुलाना पड़ा।
May 18 2023, 11:13