Aurangabad

May 18 2023, 09:10

सड़क पार कर रही युवती को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, मौके पर मौत

औरंगाबाद : शहर में एक मॉल के पास बीते बुधवार की देर शाम आठ बजे के करीब सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल डाला। हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मृतका की पहचान बारुण प्रखंड के दल कर्मा निकासी भीम सिंह की पुत्री शिल्पा कुमारी के रूप में की गई है। युवती अपने परिवार के साथ वर्तमान में शहर के क्षत्रिय नगर में बने अपने मकान में रह रही थी। 

जानकारी के मुताबिक शिल्पा अपने एक भाई और घर के छोटे बच्चे के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार आई थी। इसी दौरान वह सड़क पार कर रही थी। सड़क पार करते समय ही एक तेज गति से जा रहे बोलेरों उसे रौंदता हुआ निकल गया। 

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और शिल्पा को उठा कर इलाज के लिए लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल आएं।हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में लगी है।

वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके घऱ पर मातम पसरा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 20:43

औरंगाबाद में 18 मई को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट, 21 मई को आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का

दिनाँक 18, 19, 20, 21 & 22 मई 2023 को अधिकतम तापमान 41, 42, 41, 42, & 43.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25.5, 27, 25.5, 25 & 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिनाँक 16 मई को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस एवम 18 मई को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

Aurangabad

May 17 2023, 17:57

बड़ी खबर : बिहार से झारखंड जाकर एसएसबी ने हार्डकोर नक्सली को दबोंचा, अरसे से थी तलाश

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर के काला पहाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की 29वीं बटालियन ने क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से बचने के लिए झारखंड में जा छिपे नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी(टीपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) में लम्बे समय तक सक्रिय रहे एक हार्डकोर नक्सली को धर दबोंचा है। 

एसएसबी के काला पहाड़ कैम्प के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि नबीनगर-अम्बा क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में सक्रिय रहा पुलिस के लिए अरसे से वांछित हार्डकोर लल्लू सिंह़ इलाके में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में खुद की गिरफ्तारी के डर से बिहार से सटे झारखंड में छिपकर रह रहा है। 

इस सूचना के फौरन बाद बटालियन के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर उन्होने और सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना की पुलिस को साथ लेकर वहां के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। 

ऑपरेशन के दौरान बिहार-झारखंड की पुलिस के लिए कई कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली लल्लू सिंह को लड़ी गांव से धर दबोंचा गया। 

बताते चलें कि 2021 में भी वह पुलिस के हाथ लगा था। बाद में जमानत पर छूटने के बाद फिर से नक्सल संगठन में सक्रिय हो गया था। उसकी लगातार सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आखिरकार वह पुनः पकड़ा गया। उस पर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज है। 

गिरफ्तार नक्सली को एससबी ने झारखंड के पलामू के हरिहरगंज थाना की पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। वहां की पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 17:17

शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,1 की मौत, 7 घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 के बिजहर गांव के समीप बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे बरात कर ऑटो से लौट रहे बारातियों के औटो में मवेशियों के चारे से लदे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे एक बाराती की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी और बचाव कार्य में जुट गए। घटना स्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया मगर जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय ललन यादव के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव निवासी त्रिवेणी पाल, सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव, देवनंदन पाल, विजय यादव के रूप में की गई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नागेंद्र पाल की बारात नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गया हुआ था और शादी संपन्न होने के बाद कुछ बाराती ऑटो रिजर्व करके अपने गांव आ रहे थे।लेकिन बिजहर गांव के समीप औरंगाबाद से अंबा की तरफ कुट्टी लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।

वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह सदर अस्पताल जाकर सभी लोगों से मिले और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पटना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर घायल हुए लोगो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना प्रभारी से बात की। ताकि घायलों का अच्छे से उपचार हो सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 17 2023, 12:25

शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,1 की मौत, 7 घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 के बिजहर गांव के समीप आज बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे शादी समारोह मे शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे बारातियों के ऑटो में मवेशियों के चारे से लदे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे एक बाराती की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी और बचाव कार्य में जुट गए।

घटना स्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय ललन यादव के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव निवासी त्रिवेणी पाल, सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव, देवनंदन पाल, विजय यादव के रूप में की गई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नागेंद्र पाल की बारात नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गया हुआ था और शादी संपन्न होने के बाद कुछ बाराती ऑटो रिजर्व करके अपने गांव आ रहे थे।

उसी दौरान बिजहर गांव के समीप औरंगाबाद से अंबा की तरफ कुट्टी लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। 

पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है

वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह सदर अस्पताल जाकर सभी लोगों से मिले और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पटना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर घायल हुए लोगो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना प्रभारी से बात की। ताकि घायलों का अच्छे से उपचार हो सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 16 2023, 19:46

एस.एन सिन्हा कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन सत्र का हुआ आयोजन, सहायक समाहर्ता ने अपने अनुभव को छात्रों के साथ किया साझा


औरंगाबाद : आज 16 मई को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद में शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन सत्र में संबोधन किया गया। 

गैरतलब हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में किया जा रहा है। इसमें बीपीएससी की तैयारी के लिए एक बैच चलता है एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एसएससी का बैच चलता है। अपने संबोधन के आरंभ में उन्होंने सबसे पहले छात्रों से उनकी समस्याओं को सुना उसके बाद एक क्रम से अपने अनुभव के आधार पर तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस मार्गदर्शन सत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसका लाइव प्रसारण वेबसाइट लिंक के माध्यम से बिहार राज्य के अंतर्गत सभी छात्रावासों एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में की गई।

अपने 2 घंटे से अधिक के संबोधन में उन्होंने छात्रों को कहा कि सबसे पहले अपना किसी एक लक्ष्य को सेट करिए और उसी को टारगेट करते हुए लगातार परीक्षा दीजिए। अपने प्रत्येक परीक्षा को अंतिम परीक्षा मानते हुए तैयारी करके दीजिए। अपना खाना खाने के समय को समाचार सुनने में लगाइए खासकर पढ़ाई से संबंधित समाचार ही सुनिए। सोशल मीडिया से दूर रहिए क्योंकि इसमें हमेशा मैसेज आते रहता है और कोई भी आदमी उसे देखने में व्यस्त हो जाता है इसके कारण पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगी। 

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के विषय में श्री शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि ई पाठशाला ऐप जिससे कि उन्होंने खुद डाउनलोड करके पढ़ा है। इसमें एनसीईआरटी की सभी किताबें उपलब्ध है और इंफॉर्मेशन गैप के कारण छात्र सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाते हैं। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र है यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है नामांकन से लाभ होगा उन्हें पढ़ने का एनवायरमेंट मिलेगा तथा नई नई जानकारियां मिलेगी।

इन सभी के साथ-साथ उन्होंने बताया है सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है और इसके लिए प्रत्येक दिन 1 घंटा योगासन /एक्सरसाइज अवश्य करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 16 2023, 19:44

लोजपा (आर) के प्रदेश प्रवक्ता मनोनित जाने पर कुमार सौरभ सिंह और पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार

औरंगाबाद : जिले के कुमार सौरभ सिंह को लोजपा (आर) का प्रदेश प्रवक्ता मनोनित किया गया है। इधर इन्हें प्रदेश प्रवक्ता मनोनित किये जाने पर लोजपा नेताओं और इनके समर्थको में खुशी की लहर व्याप्त है। 

सौरभ सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत-बहुत बधाई और आभार जताया गया है। 

लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार जी स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजय पासवान स्मृति मंच के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीतू सिंह स्मृति मंच के वरीय उपाध्यक्ष प्रफुल सिंह खुशबू कुमारी जितेंद्र कुमार सिंह अमिताभ कुमार सिंह अमरेंद्र कुमार दुबे रविकांत कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी मो० नेयाज अली जिला परावक्ता शुदर्शन पाल नगर अध्यक्ष आयुष रंजन कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष रॉकी कुमार नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह बारुण प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार देव प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ओबरा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि तेज तर्राज एवं विद्द्वान व्यक्ति सौरव सिंह जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इससे पार्टी मजबूत होगी। 

वहीं प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर सौरभ सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का आभार जताया है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 15 2023, 17:56

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन


आज दिनांक 15 मई 2023 को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

May 15 2023, 15:07

हत्या के 33 साल पुराने मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने देव थाना कांड संख्या 31/90 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए 09 मई को दोषसिद्ध तीनों वयोवृद्ध अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

एपीपी शिवपूजन प्रजापति ने

बताया कि अभियुक्त छोटन सिंह, महेंद्र सिंह,सरयु सिंह पडरिया माली को भादंवि धारा 302/149 में आजीवन कारावास की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया है।

इसके अलावे सिर्फ अभियुक्त छोटन सिंह को भादंवि धारा 307/149 में सात साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया गया है। सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद के सूचक नरेन्द्र सिंह पडरिया देव ने 02/07/90 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें कहा था कि अपने खेत जोत रहे बिन्देश्वरी सिंह और लाल बहादुर सिंह को अभियुक्तों ने जमीनी विवाद के कारण धारदार हथियार से मारकर गम्भीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया।

हल्ला होने पर परिजनों द्वारा खाट से थाना ले जाते वक्त रास्ते में विंदेश्वरी सिंह की मृत्यु हो जाती है। इस वाद में कुल सात अभियुक्त बने थे।

जिनमें एक अभियुक्त किशोर घोषित कर दिया गया था बाकी तीन अभियुक्तों की मृत्यु हो गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 15 2023, 12:55

*आपसी निदान, समस्या का समाधान, सभी के लिए है मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान : जिला जज*

मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि अपने वादों को निस्तारण में मध्यस्थता का प्रयोग करें| 

जिला जज द्वारा बताया गया कि स्वच्छ समाज तथा स्वच्छ पारिवारिक वातावरण के निर्माण में मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जिला जज द्वारा सभी न्यायालय को निर्देश भी दिया गया है कि अपने न्यायालय से सम्बन्धित वादों को मध्यस्थता केन्द्र भेजें। 

जिला जज द्वारा बताया गया कि अग्रिम जमानत, सुलहनीय वाद के विचारण के दौरान, वाद के निर्णय के पूर्व, दिवानी वाद के दौरान, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मामले में वाद लाने के पूर्व अथवा न्यायालय के कार्रवाई शुरू होने (प्रि-लिटिगेशन) जैसे मामलों के निस्तारण में मध्यस्थता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक लोगो को करना चाहिए। मध्यस्थता के तहत विवादों को खत्म करने, प्रेम-भाईचारे एवं पक्षकारो के बीच सौहाद्र को पुनः स्थापित करने में काफी कारगर साबित होता है। साथ ही साथ पक्षकारो के विवाद की जड़ अथवा मुख्य कारण पता चलता है और मध्यस्थ यह प्रयास करते हैं कि पक्षकारो की आपसी सहमति से उस कारण को हमेशा के लिए निदान कर दिया जाए। 

कहा कि आज के दौर में जिस तरह से विवाद छोटी-छोटी बातों में बढ़ रहा है खासकर पारिवारक मामलों में यह देखा जा रहा है कि पक्षकार छोटी से बात को लेकर परिवार विच्छेद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और पति-पत्नी के साथ-साथ बच्चों की भविष्य अंधकारमय हो रहा है इसके निदान में हाल के दिनों में देखा गया है कि मध्यस्थता के माध्यम से कई परिवारों को टूटने से बचाया गया है और उनका परिवार बच्चें आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं बस जागरूकता की आवश्यकता है और समय रहते मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने की जरूरत है। न्यायालय को यह निर्देश है कि वैसे मामलो को मध्यस्थता के लिए मध्यस्थता केन्द्र भेजे, अगर न्यायालय किसी कारणवश नहीं भेजता है तो पक्षकार या अधिवक्ता मामलें को आवशयक रूप में दोनों पक्षकारो को मध्यस्थता की सलाह देते हुए न्यायालय से अथवा खुद मामले को मध्यस्थता में लाने के लिए प्रयास करें। 

उन्होंने आमजन से प्रेस, मीडिया एवं सम्बन्धित समस्त स्टेक होल्डर से इस सम्बन्ध में जागरूकता हेतु अधिक से अधिक पहल करने का अपील किया है।  

जिला जज द्वारा बताया गया कि इधर कुछ दिनों में मध्यस्थता के प्रति लोगो का रूझान बढ़ा है तथा मध्यस्थता के प्रति न्यायालय भी सजग हुआ है जिसमें और सजगता लाने की आवशकयता है। मध्यस्थता की महता तथा लोगो के बीच मध्यस्थता के प्रति बढ़े रूचि को देखते हुए और अधिक मेहनत तथा प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके, और प्रारंभिक स्तर से लेकर अपने वाद का मध्य स्तर यहाँ तक की सुलहनिये वादों में निर्णय के पूर्व तक लोग इसका लाभ ले सकते है।

        

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पुरी तरह से दक्ष मध्यस्थ द्वारा पक्षकारो के समस्या को सुनकर उनके समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं और उनका प्रयास लगभग मामलों में सफल रहता है। प्राधिकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करता है कि उन्हें मध्यस्थता के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो और वे खुले एवं मधुर वातावरण में अपने समस्याओं का निपटारा करायें। पिछले कई सालो की तुलना में इधर कुछ महीनों में काफी मामले मध्यस्थता केन्द्र में आये तथा इसकी सफलता बिहार राज्य में अपना सर्वोच्च स्थान रखता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र