Bihar

May 17 2023, 19:12

बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट-भात की पार्टी पर बढ़ा हंगामा, बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिलाजारी

डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट-भात यानी मटन-चावल की पार्टी पर बिहार में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। 

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ललन सिंह एवं जेडीयू के नेता सनतानी संस्कृति के विरोधी हैं। इसके जवाब में जेडीयू ने पलटवार किया है। 

पार्टी ने कहा कि बीजेपी के जो लोग खुद को सनातनी बता रहे हैं, उनके मांस-मछली खाते हुए फोटो और वीडियो जल्द ही जारी किए जाएंगे। 

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे सभी अपने आप को सनातनी बताते हैं, पर आचरण इसके विपरीत करते हैं। भाजपा के कई नेता मांस-मछली खाने-खिलाने की भी बात करते हैं और दूसरों को प्रवचन देते हैं। हम ऐसे भाजपा नेताओं की तस्वीर और वीडियो जारी करेंगे। 

बता दें कि पिछले दिनों मुंगेर में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने समर्थकों को मीट-भात की पार्टी दी थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाए कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गई थी। 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू अध्यक्ष की पार्टी के बाद मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब हो गए। इस पार्टी में किस जानवर का मांस परोसा गया था, यह अब जांच का विषय है।

Bihar

May 17 2023, 18:56

जातिगत जनगणना रुकने पर भड़के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बीजेपी और आरएसएस पर लगाया यह गंभीर आरोप

डेस्क : बिहार सरकार द्ववारा कराए जा रहे जातिगत गणना पर फिलहाल कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बाद से यह काम रुका हुआ है। इधर जातीय गणना रुकने पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भड़के हुए हैं। उन्होंने इसके बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेवार बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है।

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? 

उन्होंने कहा है कि संघ और भाजपा देश के पिछड़ों को जानवरों से भी बदतर मानती है। इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है। भाजपा को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों? 

इसके पूर्व पांच मई को लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जातिगत गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है? 

उन्होंने पहले भी कहा था कि जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी है और ऊंच- नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक और आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत गणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।

Bihar

May 17 2023, 14:25

राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था होगी सुदृढ़, सीएम ने पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदशक आर.एस. भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारीगण, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

576 पुलिस वाहनों में सभी पुलिस जिलों के थानों के लिए 528, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियों (बटालियन) के लिए 34 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों के लिए 14 पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। बिहार सरकार के अनुसार इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।

Bihar

May 17 2023, 13:00

रालोजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति का हुआ विस्तार, 6 उपाध्यक्ष और 6 महासचिव मनोनीत

डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) की राष्ट्रीय कार्यसमिति का विस्तार किया गया है। जिसमें छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किए गए है। ई. शंभुनाथ सिन्हा व नरेंद्र कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बनाया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समिति का विस्तार करते हुए छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किये हैं। पूर्व विधायक डॉ. रणविजय सिंह और शंकर झा आजाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भानू श्रीनिवास, डॉ. कैलाश बिहारी सिंह, सीमा सक्सेना और अनिल सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं, रेखा गुप्ता, डॉ. बैजू के. इब्राहम, डॉ. रामकुमार मेहता, अखिलेश सिंह, ई. शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इनमें ई. शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी दी गई है। 

दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Bihar

May 17 2023, 11:48

मोबाइल पर व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी, नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

डेस्क : मोबाइल पर व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यायल की ओर से चेतावनी दी गई है। नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल हो या फिर सोशल मीडिया पर कर्तव्य, वर्दी या हथियार से जुड़ी जानकारी साझा करने से नहीं हिचक रहे। 

ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय को एक बार फिर एक्शन में आना पड़ा है। हालांकि कार्रवाई से पहले अधिकारियों और जवानों को संभलने का मौका दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नियमों का उल्लंघ करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस वजह से जारी करना पड़ा आदेश

पुलिस का काम विशिष्ट प्रकार का है। कर्तव्य के दौरान हमेशा सजग रहना पड़ता है। साथ ही अधिकारी हो या जवान उनसे उच्च अनुशासन की अपेक्षा होती है। ड्यटी में रहते हुए भी बेवजह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल से ध्यान भटकता है। कार्य क्षमता और दक्षता पर असर पड़ता है। 

मुख्यालय ने अफसरों व जवानों को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर ही सचेत नहीं किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या किसी तरह की अन्य जानकारी सार्वजनिक करने को भी अनुशासनहीनता करार दिया है। मुख्यालय का मानना है कि ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Bihar

May 17 2023, 10:40

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, देश में सभी को अपना धर्म और अपने ढंग से पूजा करने की है आजादी

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी को अपना धर्म मानने और अपने ढंग से पूजा करने की आजादी है। इसमें कोई रुकावट नहीं है। पर, किसी भी धर्म के खिलाफ किसी तरह की बात नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री मंगलवार को फुलवारीशरीफ में 23 एकड़ में 164 करोड़ 31 लाख से बने परिवहन परिसर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत सभी लोगों ने देश का नामकरण किया। उसे सबों को स्वीकार करना चाहिए, उसको बदलना नहीं चाहिए। आजकल यह सब देखकर मुझे आश्चर्य होता है। अभी जो लोग बोल रहे हैं, उनका जन्म भी आजादी की लड़ाई के समय नहीं हुआ था। हमलोगों का भी जन्म आजादी मिलने के बाद हुआ है। हमारे पिताजी आजादी की लड़ाई में बहुत सक्रिय थे। उन्होंने एक-एक चीज हमें बचपन में ही बतायी थी। हमलोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों को मानते हैं। उसी के आधार पर हमलोग विकास का काम कर रहे हैं।

बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई कौन लोग लड़े थे। आजादी मिलने के बाद सभी की सहमति से देश का संविधान बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी धर्म को मानना है, वे मानें। इस देश में सात धर्म हैं। हमलोग सभी लोगों के हित में काम करते हैं। कोई कुछ बोल रहा है तो अपनी मर्जी से बोल रहा है। उसका कोई वैल्यू नहीं है। देश के संविधान को सभी लोगों को समझना चाहिये। अगर देश के संविधान का कोई उल्लंघन कर रहा है तो मीडिया को उसे देखना चाहिये। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बारे में कोई अनाप-शनाप बोलता है तो उसको फायदा होता है। उसको पार्टी नेतृत्व में कोई फायदा मिलेगा, इसलिए बोलता है। हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।

Bihar

May 16 2023, 19:37

पटना के महावीर मंदिर पहुंचे बाबा बागेश्वर, महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने किया स्वागत

डेस्क : तमाम विरोधाभास के बीच बागेश्वर बाब यानी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले 13 मई से पटना में है। बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा का आयोजन पटना के निकट नौबतपुर के तरेत मठ में हो रहा है। जहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्तों में जनसैलाब वहां उमड़ रहा है। उनकी हनुमंत कथा का समापन 17 मई को होना है। 

 

वहीं आज मंगलवार को बागेश्वर बाब यानी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। वे दोपहर करीब 1.30 बजे महावीर मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां विधि विधानपूर्वक हनुमानजी की पूजा की।  

हनुमान मंदिर प्रबंधन की ओर से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के पूर्व जोरदार तैयारी की गई। पूरे मंदिर परिसर को उनके आगमन के पूर्व भीड़मुक्त किया गया। हालांकि हजारों भक्तों के जनसैलाब के बीच बाब बागेश्वर पटना महावीर मंदिर पहुंचे। उन्हें एक नजर देखने के लिए पटना जंक्शन के आसपास हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि बाबा बागेश्वर का मंदिर में स्वागत किया गया। उनके यहां आगमन पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। बाबा बागेश्वर ने उन्हें हनुमंत कथा में आने का अनुरोध किया।

इसके पहले पटना के पनाश होटल से बाबा बागेश्वर निकले तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। होटल से महावीर मंदिर तक जाने वाले रास्ते में बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे। तेज धूप की परवाह किए बिना बाबा बागेश्वर को नमन करने की दीवानगी लोगों में देखी गई। एक झलक पाने के लिए तेज धूप की परवाह किए बिना लोगों ने सड़क पर डेरा जमाए रखा। उनके स्वागत में भीड़ ने जमकर जयकारे लगाए।

Bihar

May 16 2023, 19:09

दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू यादव ने ठेठ बिहारी अंदाज में भाजपा पर साधा निशाना, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार

पटना में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन चल रहा है। दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बिहार छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बीते चार दिनों से बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की कथा हो रही है। बागेश्वर बाबा पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ चुकी है लेकिन, आरजेडी सुप्रीमो ने चुप्पी साध रखी थी। पहली बार बागेश्वर बाबा को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी और उनके बाबा होने को चुनौती दे दी। दिल्ली जाने से पहले लालू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।

आज आरजेडी सुप्रीमो पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 4:00 बजे की फ्लाइट से वे दिल्ली जा रहे हैं।।सिंगापुर से इलाज कराने के बाद 28 अप्रैल को लालू यादव पहली बार बिहार आए थे। इस बीच उनकी मुलाकात नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं से हुई। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों ने लालू यादव से बात करने की कोशिश की। उन्होंने सीधे-सीधे किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन जब पत्रकारों ने पूछा कि तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा को क्यों नहीं रोका तो लालू यादव ने अपने सधे बिहारी अंदाज में बागेश्वर बाबा को चुनौती दी। लालू यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि बागेश्वर कौन चीज है। उ कौनो बाबा है? लालू यादव ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सफाया शुरू हो गया है। 2024 के चुनाव में बीजेपी साफ हो जाएगी। कहते-कहते लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गए।

इधर लालू यादव के बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेजप्रताप ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ देवराहा बाबा को जानता हूं जिनकी कृपा से मेरा जन्म हुआ। उसके अलावा मैं किसी आबा-बाबा- टाबा को नहीं जानता। राम राज्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज है। कृष्ण जी 16 कलाओं से पूर्ण थे और रामजी केवल 14 कलाओं में निपुण थे। हम लोग श्री कृष्ण जी के वंशज हैं और देखिए कि बिहार में महागठबंधन का राज है। इसलिए राम राज की बात बेमानी है।

लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। पिछले दिसंबर महीने में उन्होंने सिंगापुर में अपने गिरने का ट्रांसप्लांट कराया था। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी। सिंगापुर से आकर लालू यादव दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। ।पिछले 28 अप्रैल को अचानक आरजेडी सुप्रीमो पटना आ गए। पटना में उन्होंने राजद के साथ जदयू और महागठबंधन के नेताओं को चार्ज किया। आज दिल्ली जा रहे है। माना जा रहा है कि डॉक्टरों से चेकअप कराने के मकसद से पूर्व सीएम और पत्नी राबड़ी देवी उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रही हैं। डॉक्टरों की सलाह पर आगे वह फिर से सिंगापुर भी जा सकते हैं।

Bihar

May 16 2023, 18:26

बालाजी बागेश्वर धाम के भक्तों के लिए खुशी की खबर, बिहार पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर बिहार के गया में लगाएंगे दरबार

बालाजी बागेश्वर धाम के भक्तों के लिए खुशी की खबर है। विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर बिहार आकर गया में दिव्य दरबार लगाएंगे। तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन सितंबर महीने में कार्यक्रम होने को संभावना जताई गई है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आज पटना के हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली का दर्शन किया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ जुट गई।

बिहार में हनुमंत कथा कहने आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भव्य स्वागत से गदगद हैं। उनके कथा वाचन में इतनी भीड़ जुटी कि तैयारी और सुविधाएं कम पड़ गई। बाबा के लाखों भक्तों को उन तक पहुंचने का मौका नहीं मिला। इसे देखते हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने फिर से बिहार आने का ऐलान कर दिया है। अगली बार उनका दरबार धर्म और मोक्ष की नगरी गया में सजेगा

दरअसल रविवार को बाबा के दर्शन और उनकी कथा सुनने आए लोगों की संख्या इतनी बढ़ गई कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।।बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में बेहोश होने लगे। गर्मी और भीड़ की वजह से लोगों के बीमार पड़ने पर मंच से बाबा ने भक्तों को पंडाल में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब टेलीविजन पर ही हनुमान जी की कथा सुनें। पटना नहीं आवें।

सोमवार की शाम पनाश होटल के पास जुटी भीड़ को बाबा ने दर्शन दिया और आग्रह किया कि वह सब पटना से अपने अपने घरों को लौट जाएं। सोमवार को ही उनके दिव्य दरबार का पहले से प्रोग्राम फिक्स था उसे भीड़ को देखते हुए शॉर्ट कर दिया गया। ऐसे में बाबा के लाखों भक्त उन तक सीधे-सीधे पहुंचने से वंचित रह गए।

उन भक्तों को बाबा से मिलने का अगला मौका सितंबर में मिलेगा। कहा गया है कि गया में सितंबर महीने में धीरेंद्र शास्त्री फिर आएंगे और धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। वहां ज्यादा लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी ताकि सुगमता से सभी बाबा से मिलकर अपनी बात रख सके और उन्हें आशीर्वाद मिले।

Bihar

May 16 2023, 18:25

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर बरसे बिहार के वित्त मंत्री, कहा, धर्म आस्था का है विषय दिखावे का नहीं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमत कथा चल रही है। इसे लेकर बिहार की सियासत में बयानबाजी जारी है। नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बागेश्वर बाबा पर सवाल खड़ते हुए कहा कि धर्म आस्था का विषय है ना कि दिखावे का। उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि देश और राज्य की जनता की हर चीज को पैनी नजर से देख रही है। बीजेपी चाहे जितना भी जोर लगा ले, लेकिन अब उसकी दाल नहीं गलने वाली है। बाबा बागेश्वर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म आस्था का विषय है दिखावे का नहीं है। बीजेपी धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है वह सरासर गलत है। 

विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र भले ही हमारी मांग अनसुनी करता है, विशेष राज्य का दर्जा के लिए एक बार फिर बिहार नीति आयोग के सामने अपनी मांग रखेगा।

बता दें कि बागेश्वर बाबा के पटना प्रवास का बीजेपी के नेता समर्थन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर आरजेडी एवं जेडीयू नेता उनपर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। तरेत पाली मठ में 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा।