*सौरव गांगुली को अब 'Y' की बजाय मिलेगी 'Z' श्रेणी की सुरक्षा, पश्चिम बंगाल सरकार का फ़ैसला*
#sourav_ganguly_now_has_z_category_security
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है। दादा पहले ही 'Y' श्रेणी की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। अब इसे बढ़ाकर 'Z' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया है। बंगाल सरकार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को पहले 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार (16 मई) को सरकार ने गांगुली की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई से बंगाल सरकार ने एक अधिकारी ने बताया, ''वीवीआईपी की सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक समीक्षा की गई। उसके बाद गांगुली की सुरक्षा को 'Z' श्रेणी तक बढ़ाने का फैसला किया गया।''
नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांगुली की सुरक्षा में अब 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। अभी तक उनके साथ तीन पुलिसकर्मी रहते थे।गांगुली फिलहाल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं और 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।
बता दें कि सौरव गांगुली पहले केंद्र सरकार के काफी करीब थे। सत्ताधारी दल की तरफ से दादा को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया गया। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद एकाएक दोनों के बीच खटास की खबरें भी सामने आई। सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा। अब बंगाल सरकार की तरफ से दादा को जेएड श्रेणी की सुरक्षा देना नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा करता है।
May 17 2023, 14:01