कांग्रेस आलाकमान की बढ़ीं मुश्किलें, शिवकुमार-सिद्धारमैया के बीच फंसा पेंच, आज होगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का एलान!
#karnataka_congress_cm_post_crisis
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। कांग्रेस में चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो सका है।कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा शिवकुमार या सिद्धारमैया इस पर पेंच फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
कर्नाटक में धमाकेदार जीत के बाद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को आलाकमान ने दिल्ली भी बुलाया। दोनों नेताओं के साथ में भी बैठक की और अलग-अलग भी मुलाकात हुई। शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी। वहीं, सिद्धरमैया और राहुल की भी खरगे से मुलाकात हुई थी। खरगे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठकें की है।
सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार के बीच पसोपेश बना हुआ है। हालांकि अब यह समाप्त हो जाएगा। बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार शाम को होने जा रही है, जिसमें सीएम का नाम तय होना है।
May 17 2023, 11:51