बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर बरसे बिहार के वित्त मंत्री, कहा, धर्म आस्था का है विषय दिखावे का नहीं
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमत कथा चल रही है। इसे लेकर बिहार की सियासत में बयानबाजी जारी है। नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बागेश्वर बाबा पर सवाल खड़ते हुए कहा कि धर्म आस्था का विषय है ना कि दिखावे का। उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि देश और राज्य की जनता की हर चीज को पैनी नजर से देख रही है। बीजेपी चाहे जितना भी जोर लगा ले, लेकिन अब उसकी दाल नहीं गलने वाली है। बाबा बागेश्वर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म आस्था का विषय है दिखावे का नहीं है। बीजेपी धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है वह सरासर गलत है।
विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र भले ही हमारी मांग अनसुनी करता है, विशेष राज्य का दर्जा के लिए एक बार फिर बिहार नीति आयोग के सामने अपनी मांग रखेगा।
बता दें कि बागेश्वर बाबा के पटना प्रवास का बीजेपी के नेता समर्थन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर आरजेडी एवं जेडीयू नेता उनपर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। तरेत पाली मठ में 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा।
May 16 2023, 18:26