”मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा,” दिल्ली रवानगी से पहले बोले डीके शिवकुमार, खरगे आज कर सकते हैं सीएम के नाम की घोषणा
#karnatakacmdecisionlikelytoday
कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा? चुनाव जीतने के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस इस सवाल का हल नहीं ढूंढ पाई है।हालांकि, कहा जा रहा है कि कर्नाटक की राजनीति में आज यानी मंगलवार का दिन “मंगल” होने वाला है। स्टेट कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली आएंगे। देश की राजधानी में कांग्रेस के आलाकमान के साथ डीके शिवकुमार की बैठक होनी है।जिसमें सरकार गठन को लेकर चर्चा की जाएगी।
सोनिया गांधी मेरी रोल मॉडल-डीके
कर्नाटक में कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार ने मंगलवार को दिल्ली रवानगी से पहले बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान डीके ने कहा, "कांग्रेस मेरी मां, मंदिर और ईश्वर जैसी है। ऐसे में इन्हें (मां और भगवान को) पता होता है कि मुझे क्या चाहिए...। वैसे, मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा। मैं हाईकमान की बात मानूंगा, क्योंकि सोनिया गांधी मेरी रोल मॉडल हैं।
सोमवार की डीके नहीं पहुंचे थे दिल्ली
इससे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’ के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी। बाद में शाम को, बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके भाई मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे।
दरअसल, सोमवार को भी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई। देर रात बैठकों का दौर चला, मगर कोई समाधान नहीं निकल पाया। ऐसे में डीके शिवकुमार का आज दिल्ली पहुंचना अहम माना जा रहा है। पार्टी आलाकमान के साथ मुलाकात के बाद सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है।
सबकी निगाहें शीर्ष नेतृत्व पर टिकी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पहुंचने के बाद अब सबकी निगाहें शीर्ष नेतृत्व पर टिकी हैं। पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह व दीपक बावरिया ने रविवार देर रात तक विधायकों से मशविरे के बाद सोमवार शाम दिल्ली में खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंपी। हालांकि, सिद्धरमैया ने दिल्ली रवानगी से पहले ही दावा कर दिया था, ज्यादातर विधायक मेरे पक्ष में हैं। इसके जवाब में शिवकुमार ने कहा, पार्टी ने मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की है।
May 16 2023, 10:55