Aurangabad

May 15 2023, 17:56

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन


आज दिनांक 15 मई 2023 को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

May 15 2023, 15:07

हत्या के 33 साल पुराने मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने देव थाना कांड संख्या 31/90 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए 09 मई को दोषसिद्ध तीनों वयोवृद्ध अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

एपीपी शिवपूजन प्रजापति ने

बताया कि अभियुक्त छोटन सिंह, महेंद्र सिंह,सरयु सिंह पडरिया माली को भादंवि धारा 302/149 में आजीवन कारावास की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया है।

इसके अलावे सिर्फ अभियुक्त छोटन सिंह को भादंवि धारा 307/149 में सात साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया गया है। सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद के सूचक नरेन्द्र सिंह पडरिया देव ने 02/07/90 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें कहा था कि अपने खेत जोत रहे बिन्देश्वरी सिंह और लाल बहादुर सिंह को अभियुक्तों ने जमीनी विवाद के कारण धारदार हथियार से मारकर गम्भीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया।

हल्ला होने पर परिजनों द्वारा खाट से थाना ले जाते वक्त रास्ते में विंदेश्वरी सिंह की मृत्यु हो जाती है। इस वाद में कुल सात अभियुक्त बने थे।

जिनमें एक अभियुक्त किशोर घोषित कर दिया गया था बाकी तीन अभियुक्तों की मृत्यु हो गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 15 2023, 12:55

*आपसी निदान, समस्या का समाधान, सभी के लिए है मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान : जिला जज*

मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि अपने वादों को निस्तारण में मध्यस्थता का प्रयोग करें| 

जिला जज द्वारा बताया गया कि स्वच्छ समाज तथा स्वच्छ पारिवारिक वातावरण के निर्माण में मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जिला जज द्वारा सभी न्यायालय को निर्देश भी दिया गया है कि अपने न्यायालय से सम्बन्धित वादों को मध्यस्थता केन्द्र भेजें। 

जिला जज द्वारा बताया गया कि अग्रिम जमानत, सुलहनीय वाद के विचारण के दौरान, वाद के निर्णय के पूर्व, दिवानी वाद के दौरान, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मामले में वाद लाने के पूर्व अथवा न्यायालय के कार्रवाई शुरू होने (प्रि-लिटिगेशन) जैसे मामलों के निस्तारण में मध्यस्थता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक लोगो को करना चाहिए। मध्यस्थता के तहत विवादों को खत्म करने, प्रेम-भाईचारे एवं पक्षकारो के बीच सौहाद्र को पुनः स्थापित करने में काफी कारगर साबित होता है। साथ ही साथ पक्षकारो के विवाद की जड़ अथवा मुख्य कारण पता चलता है और मध्यस्थ यह प्रयास करते हैं कि पक्षकारो की आपसी सहमति से उस कारण को हमेशा के लिए निदान कर दिया जाए। 

कहा कि आज के दौर में जिस तरह से विवाद छोटी-छोटी बातों में बढ़ रहा है खासकर पारिवारक मामलों में यह देखा जा रहा है कि पक्षकार छोटी से बात को लेकर परिवार विच्छेद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और पति-पत्नी के साथ-साथ बच्चों की भविष्य अंधकारमय हो रहा है इसके निदान में हाल के दिनों में देखा गया है कि मध्यस्थता के माध्यम से कई परिवारों को टूटने से बचाया गया है और उनका परिवार बच्चें आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं बस जागरूकता की आवश्यकता है और समय रहते मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने की जरूरत है। न्यायालय को यह निर्देश है कि वैसे मामलो को मध्यस्थता के लिए मध्यस्थता केन्द्र भेजे, अगर न्यायालय किसी कारणवश नहीं भेजता है तो पक्षकार या अधिवक्ता मामलें को आवशयक रूप में दोनों पक्षकारो को मध्यस्थता की सलाह देते हुए न्यायालय से अथवा खुद मामले को मध्यस्थता में लाने के लिए प्रयास करें। 

उन्होंने आमजन से प्रेस, मीडिया एवं सम्बन्धित समस्त स्टेक होल्डर से इस सम्बन्ध में जागरूकता हेतु अधिक से अधिक पहल करने का अपील किया है।  

जिला जज द्वारा बताया गया कि इधर कुछ दिनों में मध्यस्थता के प्रति लोगो का रूझान बढ़ा है तथा मध्यस्थता के प्रति न्यायालय भी सजग हुआ है जिसमें और सजगता लाने की आवशकयता है। मध्यस्थता की महता तथा लोगो के बीच मध्यस्थता के प्रति बढ़े रूचि को देखते हुए और अधिक मेहनत तथा प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके, और प्रारंभिक स्तर से लेकर अपने वाद का मध्य स्तर यहाँ तक की सुलहनिये वादों में निर्णय के पूर्व तक लोग इसका लाभ ले सकते है।

        

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पुरी तरह से दक्ष मध्यस्थ द्वारा पक्षकारो के समस्या को सुनकर उनके समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं और उनका प्रयास लगभग मामलों में सफल रहता है। प्राधिकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करता है कि उन्हें मध्यस्थता के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो और वे खुले एवं मधुर वातावरण में अपने समस्याओं का निपटारा करायें। पिछले कई सालो की तुलना में इधर कुछ महीनों में काफी मामले मध्यस्थता केन्द्र में आये तथा इसकी सफलता बिहार राज्य में अपना सर्वोच्च स्थान रखता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 15 2023, 10:58

*सीमेंट कंपनी द्वारा किए जा रहे जल दोहन के खिलाफ दस वर्षों से उठाया जा रहा आवाज, अबतक नही हुई कोई कार्रवाई, महागठबंधन के नेताओ ने मामले को लेकर

औरंगाबाद : शहर के बियाडा में पिछले दस वषों से स्थापित श्री सीमेंट कंपनी के खिलाफ लगातार जल दोहन को लेकर देश की विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन एवं आम आवाम ने आवाज उठाई है।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इसके खिलाफ में हमले तेज हुए।लेकिन मानसून आते आते मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है और फिर गर्मी होते ही उसकी पुनः पुनरावृति होने लगती है। लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात वाली ही नजर आती है।

श्री सीमेंट के खिलाफ आंदोलन करने वाले यह जरूर कहते है कि वे प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं है।वे चाहते हैं कि प्रोजेक्ट रहे क्योंकि इससे हमारे जिले के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध हुई है। लेकिन कंपनी कई मानकों पर खरा नहीं उतर रही है।

हालांकि कंपनी के जलदोहन के विरुद्ध विधान परिषद में भी विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने सवाल उठाया है और कई लोगों के द्वारा इसको लेकर पीएलआई भी दायर की गई है। मामला अदालत में चल भी रहा है।

लोजपा(रा) के प्रदेश सह संगठन मंत्री कुमार सौरभ सिंह की माने तो उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि उसके द्वारा कितना पानी लिया जा रहा है।लेकिन जितनी पानी की खपत प्लांट के द्वारा की जा रही है वह खतरनाक स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को अब अदालत में आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

रविवार को यह मुद्दा एक बार फिर गरमा गया जब रफीगंज के पूर्व विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने महागठबंधन के सात दलों के साथ मिलकर संयुक्त प्रेसवार्ता कर कंपनी पर हमला बोला है और पेयजल संकट पर महागठबंधन के नेताओं ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का शंखनाद किया है और कड़े शब्दों में हिदायत भी दी है कि सीमेंट कंपनी तय मानदंडों के अनुसार पानी ले अन्यथा महागठबंधन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा।

महागठबंधन की साझा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान एवं पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जल संकट की समस्या का कारण कंपनी के द्वारा किए जा रहे जल दोहन को बताया है और सुझाव देते हुए कहा कि श्री सीमेंट प्लांट को शहर से दूर जिला में ही जहां खाली जमीन उपलब्ध है तथा आमजनों की बसावट नहीं है ऐसे स्थान पर अवस्थित कराया जाए।

नेताद्वय ने कहा कि शहर में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है। शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी पेयजल की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। भीषण गर्मी में जलस्तर भूमिगत हो जाने की वजह से पीने के पानी को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। कई स्थानों पर चापाकल से लेकर मोटर पंप तक जवाब दे चुके है, जिसका नतीजा है कि जिले के घरों तक लोग अपने निजी पैसे से टैंकर के माध्यम से पीने के पानी जैसे तैसे उपलब्ध कर रहे है। 

भीषण गर्मी की वजह से हालात यह है कि शहर तो शहर अनेकों गांवों में लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं।

बताया गया कि कंपनी का सरकार के साथ जो एग्रीमेंट था, वह सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लेने को लेकर था। लेकिन आज तक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने सोन नदी से पाइप लाईन नहीं लगवाया। 

सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लेने के बजाए प्लांट में डिप बोरिंग जमीन से करवा कर पानी ले रही है उसके कारण पेयजल का संकट हो रहा है। ऐसी स्थिति में हम सरकार से मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से सोन नदी से पानी लाने की व्यवस्था करे।

साझा प्रेसवार्ता में यह भी मामला उठाया गया कि प्लांट से निकलने वाले प्रदुषित डस्ट की वजह से आम लोगों के जन जीवन एवं स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शहर के अगल-बगल गांव में बीमारी बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं प्लांट के समीप सड़क किनारे लंबी कतार में खड़ी भारी वाहनों की वजह से लग रही जाम से लोगों को परेशानियां तो होती ही है, साथ ही एम्बुलेंस में जा रहें मरीज तड़पते रह जाते है। 

जिले के प्रमुख रेल स्टेशनों में एक अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के पसीने छूट जाते है। आलम यह है कि ट्रकों की लंबी जाम से छुटकारा नही मिल पाता है।रोजाना जाम की समस्याओं से लोगों को घंटों जुझना पड़ता है। समस्या हर दिन विकराल बनती जा रही है, क्योंकि वाहनों को प्लांट के समीप सड़क पर ही आड़े-तिरछे खड़े कर चालक रोजाना घंटो तक गायब हो जाते है। 

इस प्रेसवार्ता के दौरान राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, सीपीएम जिला सचिव महेंद्र यादव, सीपीआई जिला सचिव उपेंद्र शर्मा, भाकपा माले जिला अध्यक्ष मुनारिक राम, राजद प्रदेश महासचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव ,जदयु प्रवक्ता सह काराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू समेत महागठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे।

वही कंपनी के अधिकारियों की माने तो उन्होंने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के एग्रीमेंट में कही भी ऐसा नहीं है कि उसे पानी कही से लाना है।लोग बे वजह इस मुद्दे को उठाते है।दो दो बार एनजीटी की टीम के द्वारा जांच भी किया गया है और कंपनी को मानकों पर खरा पाया है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी परिसर में मात्र 6 बोरिंग है जो जल नीति के मानकों के अनुसार है।इस बोरिंग से कितने पानी की खपत होती है उसकी जानकारी न तो सिर्फ संबंधित विभाग को है बल्कि सरकार को भी है।

उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में पानी का रिसायकिल भी किया जाता है।

बताया गया कि कंपनी द्वारा लगाए गए बोरिंग से परिसर में लगाए गए पौधों में पानी पटाए जाते है। आग लगने पर दमकल की गाड़ी से आग बुझाए जाते हैं। प्रतिदिन आने वाले हजारों ट्रक चालकों के लिए और प्लांट में काम करने वाले लोगों के लिए जल आपूर्ति की जाती है।साथ ही साथ परिसर में कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए बनाए गए आवासीय परिसर में जल की व्यवस्था की जाती है।

नेताओं के द्वारा प्रदूषण पर उठाए गए सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एनजीटी के मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है। यदि प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित करती तो यहां परिसर में हजारों परिवार कैसे रह रहे हैं।यदि वातावरण प्रदूषित होता तो सबसे पहले यहां के अधिकारी एवं कर्मी के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता।

अधिकारियों ने बताया कि पानी की बरबादी जिले में चल रहे सैकड़ों आरओ प्लांट के द्वारा तथा विभिन्न मोटर कंपनियों द्वारा बनाए गए सर्विस सेंटर द्वारा किया जा रहा है।जो प्रतिदिन करोड़ों लीटर पानी की खपत करते है और वह व्यर्थ में बह जाता है।परंतु इस पर कोई आवाज नहीं उठाता।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 14 2023, 19:19

सरकारी सहायता और न्याय पाने से वंचित न रह पाए निर्धन : सतीश कुमार स्नेही

औरंगाबाद : आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय भैरवपुर मुफ्फसिल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता लालमोहन सिंह ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार ने किया। इसका विषय गरीबी उन्मूलन योजनाएं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं से सम्बंधित नालसा योजना 2015 पर जागरूकता अभियान था। 

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि समाज के निचले स्तर के लोगों के बीच साक्षरता का अधिक प्रचार प्रसार कर विधिक साक्षरता में बढ़ोतरी की जाएं ताकि दुर्बल लोगों को भी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन और समाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ मिले। 

कहा कि कोई भी नागरिक आर्थिक या अन्य असमर्थता के कारण योजनाओं का लाभ और मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए। कल्याणकारी योजनाओं और न्याय का पहुंच गरीबों के लिए सरल और सुगम हो। उन्हें पारा विधिक स्वयं सेवक भी इतना जागरूक करते रहे कि उनके साथ शोषण या पक्षपात न हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 14 2023, 18:46

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15-16 मई को जिले में हिट वेव की आशंका

 

औरंगाबाद : पिछले कुछ दिनों तक गर्मी से मिली राहत के बाद एकबार फिर से प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। इधर जिले में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। 

इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र ने जिले में 15 और 16 मई को हिट वेव (लू) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।  

वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 15, 16, 17, 18 & 19 मई 2023 को अधिकतम तापमान 41, 43, 43.5, 41, & 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 25, 24, 25 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही 17 मई को हल्के बदल के साथ कुछ स्थानों हल्के बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि कृपया घर से बाहर तेज धूप में न निकले। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाएl

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 13 2023, 21:49

सोन नद में नौ घाटों से हो रही बालू की निकासी, बरसात में बालू की सुगम उपलब्धता के लिए 38 स्थानों पर की जा रही डंपिंग

औरंगाबाद जिले में सोन नद के 11 घाटों से बालू की निकासी हो रही है। साथ ही बरसात में निकासी बंद होने पर बालू की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 38 स्थानों पर डंपिंग की स्वीकृति दी गई है।

इनमें 11 स्थानों पर बालू की डंपिंग का काम चल रहा है। इनमें शेखपुरा, मझियावां, बारुण, केशव घाट, गोठौली, डिहरा, तेजपुरा, दाउदनगर इमामबाड़ा, दाउदनगर-ए व बी एवं नान्हू बिगहा में बालू की डंपिंग हो रही है। जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि कुछ माह पूर्व औरंगाबाद जिले में सोन नद के 44 घाटों से बालू के खनन के लिए निविदा की प्रक्रिया की गई थी।

इसके तहत 9 बालू घाटों की नीलामी हुई, जिनके लिए विभाग द्वारा माइनिंग प्लान स्वीकृत कर दिया गया। प्लान की स्वीकृति के बाद पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए 8 घाटों का प्लान बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को भेजा गया है। एक और घाट का प्लान भी शीघ्र ही पर्षद को भेज दिया गया है।

प्लान मिलने के बाद पर्षद ने जन सुनवाई की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके तहत दाउदनगर के शमशेरनगर एवं बारूण के एक बालू घाट के लिए जन सुनवाई हो चुकी है और शेष प्रक्रिया में है। उन्होने कहा कि इस बार बरसात के दिनों में भी बालू की किल्लत नही होगी। इसी उदेश्य से बालू की डंपिंग कराई जा रही है, जहां से बरसात में भी निर्धारित सरकारी दर पर सुगमता से बालू उपलब्ध हो सकेगा।

Aurangabad

May 13 2023, 21:47

दहेजुआ बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने बुरी तरह रौंदा, दूल्हा और दुल्हन के भाईयों की मौत, 10 मई को हुई थी शादी

औरंगाबाद()।औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बारुण-जपला पथ पर फुटहरवां मोड़ के पास शनिवार को दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रक ने दहेजुआ बाइक को रौंद डाला। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार नये-नवेले दुल्हा-दुल्हन के भाईयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विकास कुमार(15) मंझियावां निवासी सुनील राम का पुत्र है।

उसे नबीनगर रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी नंदू राम के 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और माली थाना के रेंगनिया-मंझौली गांव निवासी संजय राम के 14 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में कई की गई है। मृतकों में एक दूल्हे का चचेरा भाई है तो दूसरा दुल्हन का सगा भाई है।   

    तीन दिन पहले 10 मई को दोनों ने अपने भाई-बहन की शादी में जमकर किया था डांस-दोनों मृतकों के भाई-बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी में दोनों ने जमकर डांस किया था। मिली जानकारी के मुताबिक तीन

दिन पहले 10 मई को मझियावां गांव में विकास के बहन उषा की शादी रेंगनियां-मंझौलीगांव निवासी अकल राम के पुत्र विक्रम के साथ हुई थी। उषा की विदाई के साथ ही विकास उसके ससुराल गया हुआ था।   हादसे में दहेजुआ बाइक चकनाचूर, दुल्हा-दुल्हन के भाई की दर्दनाक मौत*-शनिवार को दोपहर बाद विकास अपने बहनोई के चचेरे भाई शुभम और रेंगनियां-मंझौली के विकास नाम के ही एक अन्य युवक के साथ बहनोई को दहेज में दी बाइक पर सवार होकर तेतरिया बाजार गया था।

बाजार से वापस लौटने के दौरान ही फुटहरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही विकास और शुभम की मौत हो गयी। वही दूसरा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में ट्रक ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि बाइक तो चकनाचूर हो गया।

साथ ही बाइक पर सवार तीनो किशोर सड़क पर लहुलूहान होकर बिखर गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने तीनों को उठाकर इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां विकास और शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे विकास की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।  

नबीनगर थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजवाया। वहीं घायल तीसरे किशोर को भी इलाज के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद मृत दोनों किशोरों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।

Aurangabad

May 13 2023, 10:57

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एसपी से जताई सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल व समन्वय की उम्मीद

औरंगाबाद : जिले के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने यहां की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम से मीडिया और पुलिस के बीच बेहतर संवाद एवं समन्वय के लिए पहल की उम्मीद जताई है। यह उम्मीद मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में एक बैठक कर जताई। 

बैठक में सभी मीडियाकर्मियों ने एक स्वर से कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और मीडिया के बीच तालमेल, परस्पर सहयोग और समन्वय में कमी आई है। इस कारण उन्हे पुलिस महकमें से सूचनाओं के आदान-प्रदान और संवाद प्रेषण में कठिनाई हो रही है। खबरों के प्रेषण के लिए सही समय पर विभाग का पक्ष और बाइट नही मिलने से खबरों के प्रेषण और प्रस्तुति में परेशानी आना स्वाभाविक है। इसके बावजूद वें नाउम्मीद नही है। उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक मीडिया के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए उनकी उम्मीदों के अनुरूप सही दिशा में पहल करेगी। 

बैठक में दूरदर्शन के कमल किशोर, न्यूज-18 के संजय सिंहा, एनडीटीवी के राजेश, न्यूज-24 के गणेश प्रसाद, आजतक के अभिनेष कुमार उर्फ बुलबुल सिंह, जी न्यूज के मनीष कुमार उर्फ पवन , इंडिया न्यूज के धीरेन्द्र पाण्डेय रिपब्लिक भारत के आकाश कुमार, सहारा समय के रुपेश कुमार, इंडिया न्यूज वायरल के दीनानाथ मौआर, रफ्तार टाईम न्यूज के मनोज कुमार सिंह, लाइव 24 के आदित्य सिंह, राजेश कुमार E T V भारत अनिल कुमार राव नव बिहार टाइम्स ,नीरज सिंह ,स्ट्रीट बज्ज नेयाज अली , प्रमोद कुमार सिंह, एमा टाईम्स के कपिल कुमार, बूलेट न्यूज़ tv से राज पाठक, ताजा टीवी के मंटू कुमार, सी न्यूज के रामाकांत सिंह, केशव सिंह ,मनीष कुमार ,हरेन्द्र कुमार दैनिक भास्कर डिजिटल , ,यसवंत कुमार ,करिश्मा कुमारी ,आदित्य कुमार सिंह, रिजवान अंसारी अंकित कुमार, अजय पाण्डेय ,एवं इफ्तेखार खां अमरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 12 2023, 21:50

औरंगाबाद जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव को मिली मगध महानगर प्रभारी की जिम्मेवारी

 औरंगाबाद जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह को संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने गया महानगर के प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। श्री सिंह ने इस जिम्मेवारी को देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

इस बीच संगठन द्वारा उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दिए जाने पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।  संजीव सिंह जिला के नबीनगर प्रखंड के बड़ेम के रहने वाले बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव सह मगध क्षेत्र के महानगर प्रभारी  बनाए गए है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी इनकी बातों को गंभीर रूप से लेती है। संजीव पहले भी जदयू के ,सहकारिता प्रकोष्ठ के पद पर थे और पार्टी को मजबूत बनाने में लगातार प्रयास करते रहते हैं