*कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मानहानि मामले में समन, बजरंग दल को लेकर बयानबाजी पर बुरे फंसे*
#punjab_court_summons_congress_president_mallikarjun_kharge
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को मानहानि मामले में पंजाब की संगरूर कोर्ट ने समन भेजा है।खरगे पर कर्नाटक चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने खरगे को 100 करोड़ के मानहानि केस में 10 जुलाई को तलब किया है।
कोर्ट में दायर पिटीशन में हितेश भारद्वाज ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी ताकतों से की। हितेश के मुताबिक खड़गे ने कहा था कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो बजरंग दल और इस जैसे दूसरे देश विरोधी संगठन समाज में नफरत फैलाते हैं। बजरंग की तुलना सिम्मी, पीएफआई और अलकायदा जैसे देश विरोधी संगठनों के साथ की गई थी। पिटीशनकर्ता ने इसे बजरंग दल के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करार दिया।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच बजरंगवली को लेकर काफी बयानबाजी हुई थी।कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में घोषणा की थी कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे देश विरोधी संगठन करार दिया था।
May 15 2023, 14:09