*जनता के दरबार में फरियादी की शिकायत सुनकर गरम हुए सीएम नीतीश कुमार, फौरन विभागिय सचिव को लगाया फोन*
डेस्क : आज महीने के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर फरियादियों की शिकायत सुन उसपर कार्रवाई का निर्देश देर रहे है। वहीं जनता दरबार में सुपौल से आए एक शख्स ने नीतीश कुमार के शिकायत किया कि उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। बीडीओ काफी पहले ही जांच कर लिए, लेकिन अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके बाद सीएम नीतीश ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे भाई यह आए हैं सुपौल से। इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारी ने जवाब दिया कि इन्हें पीएम आवास योजना के लिए चिन्हित नहीं किया गया है। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप अपने राज्य के आवास योजना का लाभ दिलाएं।
शेखपुरा से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से जमीन के परिमार्जन को लेकर शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद सीएम नीतीश ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाकर कहा कि इसे देखिए। इसके अलावे दो दाखिल खारिज के दो अन्य केस आए। शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने का आदेश दिया। शेखपुरा जिले से जमीन संबंधी तीन के आने पर मुख्यमंत्री चौंके। नीतीश कुमार ने विभाग के प्रधान सचिव से कहा कि हम देख रहे हैं कि वहां का कई केस आया है। क्या हो रहा है।।देख लीजिए।
वहीं बक्सर से आई एक महिला फरियादी ने कहा कि दूबारा आपके पास आ रहे हैं। अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। नल-जल योजना को लेकर पिछले साल भी आपके जनता दरबार में फरियाद किये थे। आपने आश्वासन भी दिया लेकिन आजतक काम नहीं हुआ। शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को तलब किया। नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव से कहा कि महिला दूसरी दफे आई है। काम क्यों नहीं हुआ? इस पर विभाग के सचिव ने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी सर, समस्या का समाधान करवा देते हैं। फिर मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से कहा कि क्यों नहीं काम हुआ ?
May 15 2023, 14:02