*संजय राउत को महाराष्ट्र सरकार को अवैध बताना पड़ा भारी, सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज*
#sanjayrautbookedforcallingmaharashtragovt_illegal
अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र की सरकार को ‘अवैध’ बताकर सरकारी अफसरों से उसके आदेश को नहीं मानने की सलाह देने के कारण पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।संजय राउत के खिलाफ नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राउत के खिलाफ सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप है।
संजय राउत ने ट्वीट किया
संजय राउत ने अब महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने आज ट्वीट कर शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की है। संजय राउत बोले, 'मेरे खिलाफ धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव था। मेरा अपराध क्या है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार के "गठन" को अवैध घोषित कर दिया गया है। व्हिप से लेकर समूह के नेता के रूप में शिंदे के चुनाव तक, सब कुछ संविधान के खिलाफ तय किया गया है। 16 विधायकों के किसी भी समय अयोग्य घोषित होने की संभावना है प्रशासन को अवैध सरकार के आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए। मैंने राय व्यक्त की कि भविष्य में मामले दर्ज किए जाएंगे। क्या यह अपराध है? सरकार ने सीधे मामला दर्ज किया.. मैं कार्रवाई से नहीं डरता।
क्या है मामला?
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दूसरे दिन संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह तब नासिक के दौरे पर थे। इस दौरान संजय राउत ने कहा, 'यह सरकार अवैध है, जल्द ही यह सरकार जाएगी, इसलिए सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी उन्हें इस अवैध सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों को लेकर राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले पर दिए अपने फैसले में कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना ही नहीं किया और खुद ही इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अदालत इस्तीफा रद्द नहीं कर सकती और ना ही पुरानी सरकार बहाल की जा सकती है। अदालत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल का उद्धव सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कहना गलत फैसला था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) अपनी जीत बता रही है।
May 15 2023, 12:57