*सत्येंद्र जैन को जेल में महसूस हुआ अकेलापन, सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर कहा- 2 से 3 कैदी साथ में रख दो, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस*
#satyendarjainmadethisdemandtojail_superintendent
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अब जेल में अकेलापन महसूस हो रहा है। दरअसल, पहले भी जेल में मालिश करा कर सुर्खियां बटोर चुके सतेन्द्र जैन के लिए ये आम बात है। उन्होंने अपने अकेलेपन के इलाज के लिए उनके साथ दो और लोगों को रखने की मांग की।जिसको लेकर उन्होंने सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उसके साथ दो और लोगों को रखा जाए। जेल सुपरिटेंडेंट भी कब जैन का अनुरोध ठुकराने वाले थे। उन्होंने दो कैदियों को जेल के अंदर उनके सेल में भेज दिया था। जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
जैन ने मनोचिकित्सक के सुझाव का हवाला दिया
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी। तिहाड़ जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट को लिखे अपने पत्र में जैन ने कम से कम दो से तीन कैदियों को अपने साथ रखने की अपील की थी। उन्होंने अपने मनोचिकित्सक के सुझाव का हवाला देते हुए कहा कि वे सेल में अकेले होने की वजह से डिप्रेसन में भी रहने लगे हैं। मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है।
सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी
सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया। अब सत्येंद्र जैन की डिमांड पूरी करने वाले सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।सत्येंद्र जैन के अनुरोध पर दो लोगों को उनके सेल में ट्रांसफर करने के लिए जेल प्रशासन ने तिहाड़ की जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें नोटिस भेजकर पूरे मामले में जवाब-तलब किया गया है।
जेल प्रशासन के अनुसार सुपरिटेंडेंट ने बिना प्रशासन को सूचित किये यह निर्णय लिया था जबकि प्रक्रिया के अनुसार बिना प्रशासन को सूचित किये और अनुमति लिये किसी भी कैदी को दूसरे सेल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
तिहाड़ में मसाज करवाते हुए सामने आया था वीडियो
इससे पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मसाज करवाते हुए दिख रहे थे। इसके बाद जैन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जेल अधिकारियों को धमकाया भी था कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें देख लेंगे। इस बारे में तिहाड़ जेल के कई अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के डीजी से शिकायत की थी।
May 15 2023, 12:08