*क्या बर्थडे बॉय शिवकुमार को गिफ्ट में मिलेगी सीएम की कुर्सी या सिद्धारमैया की होगी ताजपोशी ? कर्नाटक को लेकर कांग्रेस के लिए अहम दिन*
#dk_shivakumar_will_congress_gift_hm_cm_post
कर्नाटक में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। लेकिन अब सबसे बड़ी उलझन मुख्यमंत्री को लेकर है। मुख्यमंत्री के लिए दो मुख्य दावेदार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे। ऐसे में दोनों ही नेता आज दिल्ली जा सकते हैं।
खास बात ये है कि आज यानी सोमवार को डीके शिवकुमार का बर्थडे है। रविवार की रात को उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की थी। इसमें वह सिद्धारमैया और दूसरे नेताओं के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कांग्रेस आलाकमान डीके शिवकुमार को बर्थडे गिफ्ट देगी या एक बार फिर सिद्धारमैया को ही मौका दिया जाएगा।
डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के शिल्पकार रहे हैं। ऐसे हैं उनके समर्थकों को उम्मीद है कि पार्टी इस बंपर जीत के बाद उनके नेता को उनके जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी गिफ्ट करेगी। आज बेंगलुरू में उनके घर के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगा है, जिसमें उनके समर्थकों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है। इसी तरह के पोस्टर बेंगलुरू और राज्य में अन्य जगहों पर भी लगे हैं।डीके शिवकुमार ने जिस तरह से पार्टी को बहुमत दिलाया है, उसे देखते हुए पहले से ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की रेस में काफी आगे माना जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने रविवार शाम को बेंगलुरु के निजी होटल में अहम बैठक की। इसमें खरगे को सीएम चुनने के लिए अधिकृत करते हुए एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया। इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामलि हुए। रविवार को विधायक दल की बैठक से पहले सुरजेवाला ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ अलग बैठक की। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे आज राहुल गांधी औऱ सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
May 15 2023, 11:39