जगदीश शेट्टार को बीजेपी से बगावत पड़ी भारी! चेले महेश तेंगिनाकाई ने दी मात
#jagdish_shettar_vs_mahesh_tenginakai
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती हुई दिख रही है। बीजेपी को जनता ने सिरे से नकार दिया है। इसी बीच बीजेपी से बगावत करने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से चुनाव हार गए हैं। शेट्टार जो कभी बीजेपी के सबसे खास थे। बीजेपी ने उनको कर्नाटक का सीएम भी बनाया था। लेकिन उनको इस बार टिकट नहीं दिया गया। वो नाराज होकर कांग्रेसी खेमे में चले गए। कांग्रेस ने उन्हें हुबली धारवाड़ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी के हाथों हार मिली।
शेट्टार कर्नाटक के सीएम भी रहे और छह बार से विधायक थे। उनके लिए ये किला अजेय रहा है। मगर इस बार उन्हीं के चेले ने चुनाव हरा दिया। शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका चेला बताते रहें। शेट्टार जब सीएम बने तो महेश बीजेपी के कार्यकर्ता बस थे। उन्हीं को देखकर राजनीति सीखी। लेकिन आज वो उनपर हावी हो गए। सबसे पहले तो उन्होंने अपनी ताकत का एहसास बीजेपी का टिकट हासिल कर दिखाई। इसके बाद अब वो अपने गुरी को ही हरा कर विधायक बन गए।
बता दें कि महेश तेंगिनाकाई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं। उनकी छवि एक समर्पित और जुझारू नेता की थी। तेंगिनाकाई करीब दो दशकों से बीजेपी के साथ जुड़े हैं। वो इस वक्त बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं। महेश तेंगिनाकाई की जनता की नब्ज पर पकड़। वो एक कारोबारी तो हैं ही साथ ही सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं। पार्टी का विश्वास उनके साथ था इसी कारण उनको टिकट दिया गया। पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला था। उनका ये दांव सफल हुआ। पार्टी कर्नाटक में हार गई मगर ये प्रयोग सफल दिखा।
May 13 2023, 16:27