ऑपरेशन लोटस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का तंज, कहा- कर्नाटक में कोई 'सिंधिया' नहीं हैं

#digvijaysinghtauntsonoperation_lotus 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान के बाद देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी दिखाई दे रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद हो रही मतगणना में सुबह से ही कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है।हालांकि पार्टी को ऑपरेशन लोटस का भी डर सता रहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह बोले, कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है।

कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, इनके(बीजेपी) प्लान बी का मतलब है खरीद फरोख्त। इनके पास उद्योगपतियों का दुनिया भर का पैसा है। अडानी का 20 हजार करोड़ जिसका कोई अता पता नहीं हैं उसमें से ये हजार करोड़ खर्च कर भी देंगे तो भी इन्हें कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं मिलेगा। यहां मजबूत कांग्रेसी है। दिग्विजय सिंह बोले, कर्नाटक में जीत से मध्य प्रदेश में भी उम्मीद पैदा हो गई है।

ये पीएम मोदी की निर्णायक हार- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है। प्रधानमंत्री के अलावा प्रचार में और किसी का चेहरा नहीं दिखा। नड्डा जी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। पीएम खुद डबल इंजन की बात करते रहे, जिसे जनता ने नकार दिया।

सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई एफआईआर, धोखाधड़ी के मामले को लेकर पहुंचे पुलिस के पास

#sachin_tendulkar_filed_a_criminal_case_in_cyber_cell_of_mumbai 

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में एक मामला दर्ज कराया है। ये एफआईआर इंटरनेट पर चल रहे फेक विज्ञापनों में उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने को लेकर दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में उनके नाम, इमेज और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है।मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक तेंदुलकर के निजी सहायक ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक पांच मई को फेसबुक पर एक ऑयल कंपनी का एड देखा, जिसमें ऑयल कंपनी ने तेंदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया था साथ ही विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन तेंदुलकर ने रिकमेंड किया है। तेंदुलकर के निजी सहायक की शिकायत के मुताबिक ऐसे ही एड इंस्टाग्राम पर भी देखे गए हैं।

शिकायत में बताया गया है कि सचिन तेंदुलकर के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम ‘सचिनहेल्थ डॉट इन’ है। शिकायत के मुताबिक तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार कर रहा था। जिसके बाद पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि सचिन की बिना इजाजत के ही तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे उनकी छवि खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।

मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली शिकायत के आधार पर सचिन तेंदुलकर ऐसे किसी भी प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करते हैं। इस विज्ञापन में सचिन तेंदुलकर की आवाज का गलत इस्तेमाल किया गया है, साथ ही उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है, इसमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। सचिन की मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के मामलों की जांच होनी चाहिए।

सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई एफआईआर, धोखाधड़ी के मामले को लेकर पहुंचे पुलिस के पास

#sachin_tendulkar_filed_a_criminal_case_in_cyber_cell_of_mumbai 

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में एक मामला दर्ज कराया है। ये एफआईआर इंटरनेट पर चल रहे फेक विज्ञापनों में उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने को लेकर दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में उनके नाम, इमेज और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है।मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक तेंदुलकर के निजी सहायक ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक पांच मई को फेसबुक पर एक ऑयल कंपनी का एड देखा, जिसमें ऑयल कंपनी ने तेंदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया था साथ ही विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन तेंदुलकर ने रिकमेंड किया है। तेंदुलकर के निजी सहायक की शिकायत के मुताबिक ऐसे ही एड इंस्टाग्राम पर भी देखे गए हैं।

शिकायत में बताया गया है कि सचिन तेंदुलकर के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम ‘सचिनहेल्थ डॉट इन’ है। शिकायत के मुताबिक तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार कर रहा था। जिसके बाद पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि सचिन की बिना इजाजत के ही तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे उनकी छवि खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।

मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली शिकायत के आधार पर सचिन तेंदुलकर ऐसे किसी भी प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करते हैं। इस विज्ञापन में सचिन तेंदुलकर की आवाज का गलत इस्तेमाल किया गया है, साथ ही उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है, इसमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। सचिन की मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के मामलों की जांच होनी चाहिए।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती और राघव की सगाई आज, परिणीति के स्वागत के लिए फूलों से सजा राघव का घर, शाम 5 बजे शुरू होगी सेरेमनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा संग सगाई करने जा रही है। वहीं दिल्ली के कपूरथला हाउस में कपल एक दूसरे को रिंग पहनाएंगे। हालांकि इससे पहले राघव चड्ढा का घर सजकर तैयार हो गया है।

फूलों और दीयों से सजा राघव चड्ढा का घर

राघव चड्ढा का दिल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर सफेद और गुलाब के फूलों और दीयों से सजाया गया है। बता दें कि इंगेजमेंट सेरेमनी से पहले राघव चड्ढा का सरकारी आवास सजकर तैयार हो गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा का दिल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर सफेद और गुलाब के फूलों और दीयों से सजाया गया है। हालांकि इससे पहले मुबंई के बांद्रा स्थित परिणीति चोपड़ा के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

शाम 5 बजे शुरू होगी इंगेजमेंट सेरेमनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई सेरेमनी शाम 5 बजे शुरू होगी। वहीं इंगेजमेंट सिख रीति-रिवाजों के अनुसार होगा। समारोह की शुरुआत सुखमनी साहिब पथ से होगी और उसके बाद शाम 6 बजे अरदास होगी।

लंदन से दिल्ली रवाना हुई प्रियंका चोपड़ा

जानकारी के अनुसार, इस इंगेजमेंट सेरेमनी में करीब 150 मेहमान शामिल होंगे जो राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री से होंगे। वहीं, इस समारोह में शामिल होने के लिए परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा लंदन से रवाना हो गई है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा को लंदन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पिथौरागढ़ : नेपाल की ओर से घटखोला में 10 बार हुई पत्थरबाजी, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान

नेपाल की ओर से पिथौरागढ़ के घटखोला में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी किनारे बन रहे 985 मीटर तटबंध निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। कार्य के दौरान नेपाल के नागरिकों इसको लेकर विरोध जताया है। निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए 10 बार पत्थरबाजी कर कार्य को बाधित किया गया। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर भी घायल हो गया।

शुक्रवार को दो नेपाली युवकों के द्वारा अचानक जीरो पॉइंट घटखोला में भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से डरकर भारतीय मजदूरों ने भागकर जान बचाई। पत्थरबाजी में भारतीय जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया है। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नेपाल के युवकों के द्वारा पत्थरबाजी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बदतमीजी की जा रही थी। इस दौरान नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पत्थरबाजी कर रहे युवकों को नहीं रोका।

कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बोले संजय राउत-बजरंगबली का गद्दा बीजेपी के सिर पर पड़ा, के रहमान खान ने भी कसा तंज

#karnataka_election_result_2023_sanjay_raut_on_bjp 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत-हार की तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है। 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस बहुमत हासिल करते दिख रही है। वहीं, बीजेपी सत्ता से बाहर हो रही है। हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में धुंआधार रैली की। खुद प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभाल रखा था। पीएम मोदी एक दो से तीन रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान बजरंगबली बीजेपी का बड़ा सहारा बने थे। लेकिन बजरंगबली का नाम भी बीजेपी के काम नहीं आया। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है।

संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ा है। कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया।ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, इनका बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया।के रहमान ने कहा, कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है। यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते। बीजेपी जो लगातार चुनाव प्रचार में बजरंग बली का मुद्दा उठाकर जनता को रिझाने का प्रयास कर रही थी उनका ये मुद्दा उनपर उल्टा पड़ गया। उन्हें किसी ने इम्पोर्टेंस नहीं दी।

कर्नाटक में कांग्रेस का आना तय! चुनाव जीतने के बाद कौन होगा अगला सीएम

#who_can_be_the_next_cm_face_congress_after_winning_elections_in_karnataka

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ होने वाले हैं। इससे पहले रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। रुझानों के हिसाब से राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पार्टी की तरफ से सीएम पद का दावेदार कौन होगा? इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्ण बहुमत की सूरत में सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, इस रेस में डीके शिवकुमार का नाम भी है।

वहीं, सिद्धारमैया से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हां, वह एक दावेदार हैं। कांग्रेस में प्रथा रही है कि पार्टी कभी भी परिणाम से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा नहीं करती, खासकर कर्नाटक में। यह एक बहुत ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया जो सालों से चलता आ रहा है। अगर पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो पहले चुने हुए विधायक अपनी राय देंगे। फिर 'हाईकमान' फैसला करेगा।'

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने शनिवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो, कर्नाटक के हित के लिए उनके पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा, वरुणा सीट से उनके पिता भारी अंतर से जीतेंगे।

कर्नाटक चुनावःरुझानों में कांग्रेस को मिल रहा बहुमत, दिल्ली से कर्नाटक तक कांग्रेस में जश्न

#karnataka_assembly_election_result_2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक रुझानों में कांग्रेस -114, भाजपा-71 और जेडी(एस)-32 सीटों पर आगे चल रही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस को बढ़त हासिल हो रही है. उसे देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है. दिल्ली स्थित कांग्रेस हेडक्वाटर में कार्यकर्ताओं ने जश्न की शुरुआत कर दी है.कांग्रेस के बंगलुरु स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लहराया जा रहा है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस के पास बहुमत है। हमें प्रचंड जीत हासिल होगी. '40% कमीशन वाली सरकार' का नारा हमने दिया था और लोगों ने इसे स्वीकार भी किया है। बीजेपी को हराने के लिए हमारे जरिए उठाया गया एक प्रमुख मुद्दा था। लोगों ने इसे स्वीकार किया और कांग्रेस को बहुमत दिया।

Karnataka

Result Status

Status Known For 224 out of 224 Constituencies

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party 0 76 76

Independent 0 5 5

Indian National Congress 0 117 117

Janata Dal (Secular) 0 24 24

Kalyana Rajya Pragathi Paksha 0 1 1

Sarvodaya Karnataka Paksha 0 1 1

Total 0 224 224

पाक में सामान्य हो रहे हालात, इंटरनेट सेवा बहाल, रिहाई के बाद घर पहुंचे इमरान ने कहा-शांतिपूर्ण विरोध के लिए रहें तैयार

#imran_khan_back_at_lahore 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार शाम कोर्ट ने जमानत मिल गई। इसके साथ हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे है।पीटीआई समर्थकों के हिंसक आंदोलन के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था। कई इलाकों में शांति के बाद इंटरनेट वापस शुरू कर दिया गया है।इधर, कोर्ट से बेल मिलने के बाद इमरान खान लाहौर पहुंचे।इमरान खान दो दिन की नजरबंदी के बाद शनिवार तड़के लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पर पहुंचे। पीटीआई समर्थकों ने इस्लामाबाद से लाहौर आते समय रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया।

खान के यहां जमान पार्क स्थित आवास पर पहुंचने पर पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने खान के पक्ष में और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए। पीटीआई ने खान के घर में प्रवेश करने का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उनकी बहनें और परिवार के अन्य सदस्य उनका स्वागत करते और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं।

इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काना और आतंकवाद जैसे 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं। इमरान खान के खिलाफ 12 केस अकेले लाहौर में दर्ज हैं।अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले से संबंधित एक मामले, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई थी। नाराज पीटीआई समर्थकों ने लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर में आर्मी से लेकर सरकारी इमारतों पर हमला किया था. आर्मी हेडक्वार्टर और एयरबेस पर भी हमला किया गया।

हालांकि,अब हालात सामान्य हो रहे हैं। स्थिति बेकाबू होता देख इंटरनेट बंद कर दिया गया था,उसे बहाल कर दिया गया है।इंटरनेट बंद हो जाने से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को हुआ। वो डिजिटल माध्यम से लेन-देन नहीं कर पाए।इंटरनेट बंद होने के कारण टेलीकॉम ऑपरेटरों को 820 मिलियन रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी, शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी काफी पीछे

#karnatakaelectionresult2023

आज कर्नाटक के लिए अहम दिन है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। रुझान भी सामने आने लगे हैं।कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है। कर्नाटक को रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है।

चानाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 61 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं शुरूआती रूझान में कांग्रेस अब तक 95 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।जबकि जेडीएस 19 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने पर भरोसा

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे।। हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

बीजेपी को वापसी का भरोसा

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी को जीत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे और मैजिक नंबर को हासिल करेंगे। हमारे पास सभी बूथ और निर्वाचन क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट है।

बता दें कि 10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है। इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं। पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं 4 एग्जिट पोल कांग्रेस को पूरी तरह से खुद के दम पर बहुमत मिलता दिखा रहे है।इस राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है।

#karnatakaelectionresult2023

कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी, शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी काफी पीछे

आज कर्नाटक के लिए अहम दिन है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। रुझान भी सामने आने लगे हैं।कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है। कर्नाटक को रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है।

चानाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 61 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं शुरूआती रूझान में कांग्रेस अब तक 95 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।जबकि जेडीएस 19 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने पर भरोसा

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे।। हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

बीजेपी को वापसी का भरोसा

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी को जीत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे और मैजिक नंबर को हासिल करेंगे। हमारे पास सभी बूथ और निर्वाचन क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट है।

बता दें कि 10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है। इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं। पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं 4 एग्जिट पोल कांग्रेस को पूरी तरह से खुद के दम पर बहुमत मिलता दिखा रहे है।इस राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है।