सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई एफआईआर, धोखाधड़ी के मामले को लेकर पहुंचे पुलिस के पास
#sachin_tendulkar_filed_a_criminal_case_in_cyber_cell_of_mumbai
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में एक मामला दर्ज कराया है। ये एफआईआर इंटरनेट पर चल रहे फेक विज्ञापनों में उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने को लेकर दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में उनके नाम, इमेज और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है।मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक तेंदुलकर के निजी सहायक ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक पांच मई को फेसबुक पर एक ऑयल कंपनी का एड देखा, जिसमें ऑयल कंपनी ने तेंदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया था साथ ही विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन तेंदुलकर ने रिकमेंड किया है। तेंदुलकर के निजी सहायक की शिकायत के मुताबिक ऐसे ही एड इंस्टाग्राम पर भी देखे गए हैं।
शिकायत में बताया गया है कि सचिन तेंदुलकर के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम ‘सचिनहेल्थ डॉट इन’ है। शिकायत के मुताबिक तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार कर रहा था। जिसके बाद पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि सचिन की बिना इजाजत के ही तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे उनकी छवि खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।
मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली शिकायत के आधार पर सचिन तेंदुलकर ऐसे किसी भी प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करते हैं। इस विज्ञापन में सचिन तेंदुलकर की आवाज का गलत इस्तेमाल किया गया है, साथ ही उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है, इसमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं।
इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। सचिन की मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के मामलों की जांच होनी चाहिए।
May 13 2023, 14:15